₹10 वाले पेनी स्टॉक ने 6 महीने में ढाई गुना बड़ाया पैसा, जाने क्या है डिटेल

दोस्तों आज हम आपके लिए ₹10 वाला एक ऐसा स्टॉक लेकर आए हैं। जिसने केवल 6 महीने में इन्वेस्टर का पैसा ढाई गुना बढ़ाया है।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

यह छोटी कंपनी पावर और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कार्य करती है। इस छोटी कंपनी ने 2023 में इन्वेस्टर को जबरदस्त पैसा बना कर दिया है। अगर आप चालू वित्त वर्ष में दमदार परफॉर्मेंस करने वाली कंपनी के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो हमारे साथ अंत तक बने रहे। आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता देना चाहेंगे यह जानकारी केवल एजुकेशन परपस से लिखी गई है।

दोस्तों हम जिस पेनी स्टॉक के बारे में बात कर रहे हैं वह ₹10 के भाव पर ट्रेड कर रहा है। आज से 6 महीने पहले यह पेनी स्टॉक केवल 2.75 रुपए के भाव पर मिल रहा था। लेकिन आज इसकी कीमत ₹10 हो चुकी है। यानी केवल 6 महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 263% के दमदार रिटर्न दिए हैं। जबकि पिछले 1 साल में यह स्टॉक 257 प्रतिशत उछला है। इस मल्टीबैगर शेयर ने 52 सप्ताह में 13.10 रुपए का हाई लगाया है और इसके 52 सप्ताह का लो 2 रूपए है।

आज हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम GVK Power & Infrastructure LTD है। कंपनी के पास 1159 करोड़ के असेट्स और 439 करोड रुपए की लायबिलिटी और रिजर्व्स नेगेटिव चल रहे हैं। कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ 161 परसेंट के आसपास चल रही है। कंपनी की सेल्स में सालाना आधार पर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कंपनी ने कर्ज को कम करने के ऊपर काम किया है।

GVK Power का शेरहोल्डिंग पेटर्न देखा जाए तो कंपनी में प्रमोटर की होल्डिं 54.25% है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की कंपनी में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स की होल्डिंग एक परसेंट से भी कम नजर आ रही है। जिससे यह साफ पता चलता है कि यह लोग कंपनी में बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं है। बनाता चाहेगें इस छोटी कंपनी का मार्केट कैप 1514 करोड़ के आसपास है। आइए हम कंपनी के फंडामेंटल को टेबल के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं।

MetricValue
High / Low₹ 13.10 / ₹ 2
Mkt Cap.₹ 1514 Cr.
Stock PE (TTM)0.51
ROCE7.9%
ROE-0.81%
Book Value₹ – 6.14
Promoter holding54.25%
Face Value₹ 1
Debt to equity– 5.98
Dividend Yield0.00%

यहां पर हमने ₹10 के भाव पर मिलने वाले GVK Power & Infrastructure LTD के बारे में विस्तार से जाना है यह जानकारी केवल एजुकेशन परपस से लिखी गई है। इसमें वेबसाइट की तरफ से किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दी गई है। निवेश से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर से जरूर साल लें। कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में खुद से रिसर्च करें। जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय लेने से बचे अन्यथा भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

अन्य खबरों को पड़े 👇