2022 में ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें | beauty parlour business plan in hindi

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे शुरू करें, कोर्स लागत, लाभ, मार्केटिंग beauty parlour business plan,products list,profit, Cost,investment

वर्तमान समय में ब्यूटी पार्लर का स्कोप बहुत अधिक बढ़ गया है. चाहे गांव हो या शहर, गली हो या मोहल्ला लगभग सभी जगह आपको ब्यूटी पार्लर देखने को मिल जायेगे. पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अपनी सुंदरता को निखारने के लिए ज्यादातर ब्यूटी पार्लर में जाना पसंद करती हैं. ऐसे में यदि कोई महिला ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करती है तो उसके लिए यह बहुत लाभकारी साबित हो सकता है. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस बहुत ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है .

यदि कोई ऐसी महिला जिसने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया हो या व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया हो. वह महिला इस तरह का बिजनेस बहुत ही आसानी से शुरू कर सकती हैं. यदि आपने इस तरह का कोई कोर्स नहीं भी किया हो तो भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो. जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे. आज के इस लेख में हमने ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें इसकी पूरी जानकारी बताई है. जिसे पढ़कर महिला आसानी से अपना ब्यूटी पार्लर बिजनेस शुरू कर सकती है.

ब्यूटी पार्लर बिजनेस

Table of Contents

ब्यूटी पार्लर क्या है ( what is beauty parlor)

ब्यूटी पार्लर एक ऐसी जगह या दुकान है जहां पर महिलाएं एवं लड़कियां अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए जाती है. इन स्थान पर हेयर ड्रेसिंग, फेसिअल,मैनिक्योर, पेडीक्योर, आइब्रो शेप, ब्राइडल मेकअप इत्यादि जैसे काम किया जाता है जिसे ब्यूटी पार्लर कहा जाता है.

कहने का मतलब एक ऐसी दुकान जहा कॉस्मेटिक उपचार के द्वारा लोगों को गुड लुकिंग बनाया जाता है. उसके बदले में कुछ पैसे चार्ज किया जाते हैं. इसी प्रक्रिया को ब्यूटी पार्लर बिजनेस कहां जाता हैं.

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस चलने की संभावना (Chances of running )

प्राचीन काल में लोग अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए हल्दी, चंदन, मुल्तानी मिट्टी व दूध का उपयोग करते थे. लेकिन वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी एवं जागरूकता बढ़ने के कारण सारे वह काम जो कॉस्मेटिक सामान से जुड़े हैं. जैसे हेयर ट्रीटमेंट, आइब्रो सेप, नेल पॉलिश फेसिअल, मेकअप व चेहरे की सुंदरता के लिए कॉस्मेटिक उपचार लेने के लिए जाते हैं.
लेकिन पुरुषों के मुकाबले महिला एवं लड़कियों को सजने सवरने का अधिक सोक होता है. यही कारण है कि आज के समय में सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि गांव में भी इसका स्कोप बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में ब्यूटी पार्लर के बिजनेस से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है.

यह भी पढ़े – इलेक्ट्रोनिक की दुकान कैसे खोलें

ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें ( how to start beauty parlour business plan)

जैसा कि हमने बताया ब्यूटी पार्लर की दुकान बहुत ही कम लागत में शुरू की जा सकती है. तो चलिए जानते हैं कि लेडीस ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू किया जाए.

ब्यूटी पार्लर कोर्स करें ( beauty parlor course)

ब्यूटी पार्लर बिजनेस को सफल बनाने के लिए यह काम उन्हीं महिलाओं या पुरुषों के द्वारा करना चाहिए जिसे यह काम आता हो. लेकिन यदि आपको इस तरह का काम नहीं आता है तो आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स या फिर प्रशिक्षण कार्यक्रम ज्वाइन कर सकते हो. जो इस तरह का काम सिखाने में सहायक हो.

वैसे देखा जाए तो महिलाओं को प्रोत्साहित करने लिए सरकारी संस्थान जैसे खादी ग्रामोद्योग, कृषि विज्ञान केंद्र इत्यादि द्वारा भी इस तरह के काम को सीखने के लिए प्रशिक्षण आयोजित कराए जाते है. इसके अलावा बड़े-बड़े ब्यूटी पार्लर के द्वारा भी लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है.
इसीलिए भी अपने स्थानीय क्षेत्र के प्रसिद्ध ब्यूटी पार्लर में जाकर टर्निंग इत्यादि के लिए संपर्क कर सकते हो.

यह भी पढ़े – जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें

ब्यूटी पार्लर बिजनेस के लिए जगह का चुनाव करें ( beauty parlour business Place)

यदि आपने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया हो तो आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अगला कदम उठा सकते हैं. यानी जगह का चुनाव कर सकते हो. लेकिन हम आपको बता दें कि यदि आप बड़े शहर रहते है तो सबसे पहले आपको यह देखना है कि आप जिस स्थान पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं वहां पर महिला एवं लड़कियों की संख्या कितनी है और उनके खर्च करने की क्षमता कितनी है. क्योंकि आपके इस बिजनेस में मुख्य ग्राहक के रूप में महिला एवं लड़कियां ही रहने वाली हैं. जिस एरिया उनकी संख्या एवं खर्च करने की क्षमता अधिक होगी. उस एरिया में ब्यूटी पार्लर बिजनेस की संभावना भी अधिक होगी.

और रही बात गांव की तो गांव में शुरू करने के लिए आपको किसी जगह की आवश्यकता नहीं है. आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हो. क्योंकि गांव में महिला एवं लड़कियों की संख्या और उनकी खर्च करने की क्षमता भी अधिक नही होती हैं. इसलिए आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं. जहां पर आपको दुकान का किराया नहीं देना होगा और इसके साथ साथ आप अपने घर के अन्य काम भी कर पाओगे.

ब्यूटी पार्लर बिजनेस के लिए मशीन, उपकरण एवं कच्चा माल ( Machinery, Equipment and Raw Materials)

ब्यूटी पार्लर बिजनेस के लिए जगह का चुनाव करने के बाद आपका अगला कदम इस बिज़नेस में उपयोग किए जाने वाले मशीन, उपकरण एवं कच्चे माल को खरीदने का होना चाहिए. हालांकि यह अपने बिजनेस में दी जाने वाली सर्विस के आधार पर अलग भी हो सकते हैं. लेकिन फिर भी हम आपको कुछ उपकरण, मशीन एवं कच्चे माल के लिस्ट यहां पर दे रहे हैं.

No.मशीन एवं उपकरण (machine and equipment)कच्ची सामग्री (beauty parlor products list)
1बाल काटने वाली जीरो मशीनफेस पैक
2हेयर ड्रायरहर्बल क्रीम
3फेसिअल करने के लिए कुर्सीतरह-तरह के शैंपू
4इलेक्ट्रिक बेडविभिन्न साबुन
5हेड स्टीमरविभिन्न फेस क्रीम
6बॉडी मसाज करने वाला यंत्रलोशन
7फेसिअल स्टीमरहेयर ऑयल
8गालवेनिक मशीनहिना पाउडर
9फुट स्पामसाज ऑयल
10अल्ट्रासोनिक मशीनहेयर कलर पाउच
11त्वचा विश्लेषणनेल पॉलिश
12ड्रेसिंग मैजवैक्स
13 बड़ा वाला कांचथ्रेडिंग के लिए धागा
14सामान रखने के लिए ट्रॉलीपाउडर
15High frequency machineटावल
16Rotating chairनैपकिन
17Shampoo wash unitस्टाइलिंग कैप
18Hair strengthening machineवैक्स मेल्टर
19Refrigeratorहेड बैंड
20fittings and furnitureशावर कैप

ब्यूटी पार्लर बिजनेस का मेनू बनाए (Beauty Parlour menu Card)

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस में मेनू बनाना बहुत जरूरी है. हालांकि आप चाहो तो पहले मेनू बना ले और फिर उसके आधार पर उपकरण, मशीन एवं कच्चा माल खरीद सकते हैं. कहने का मतलब यह है कि ब्यूटी पार्लर बिजनेस शुरू करने वाले व्यक्ति को इस बात का निर्णय लेना जरूरी है कि वह अपने ग्राहकों को कौन कौन सी सर्विस प्रदान करेगा. और प्रत्येक सर्विस के कितने पैसे चार्ज करेगा. इसके लिए वह स्थानीय स्तर के ब्यूटी पार्लर से रेट की जानकारी लेकर अपना मेनू निर्धारित कर सकता है.

हालांकि यह आप निर्भर करेगा कि आप अपने ग्राहकों को कौन-कौन सी सर्विस देना चाहते हो. आमतौर पर ज्यादातर ब्यूटी पार्लर पर देने वाली सर्विस की लिस्ट हम आपको नीचे बता रहे हैं. लेकिन हम उन सभी सर्विस की किमत नहीं बता रहे हैं. क्योंकि यह अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए आप अपने स्थानीय स्तर के ब्यूटी पार्लर से इन सभी सर्विस का रेट पता कर सकता हो.

  • मैनीक्योर
  • पेडीक्योर
  • मिनी फेसिअल
  • कोर फेसिअल
  • नेल रिपेयर
  • आईब्रो वैक्स
  • वैक्सिंग
  • आईब्रो शेप
  • मसाज
  • फोरआर्म वैक्सिंग
  • एब्डोमेन वैक्सीन
  • ब्राइडल मेकअप

ब्यूटी पार्लर बिजनेस के लिए स्टाफ ( beauty parlour business plan staff)

यदि आप बड़े शहर में रहते हैं जहा पर beauty parlour business की बहुत अधिक डिमांड है. तो आप स्टाफ की नियुक्ति कर सकते हैं. जिसमे अपको दो ब्यूटीशियन एवं एक हेल्पर की आवश्यकता होगी.
और यदि आप गांव में रहते है तो आपको तो स्टाफ की आवश्यकता नहीं है. आप अकेले भी सारा काम मैनेज कर सकते है. क्यो की गांव में इस बिजनेस की बहुत ज्यादा डिमांड नहीं रहती हैं. इसीलिए आपको स्टाफ रखने की कोई जरूरत नहीं होगी.

ब्यूटी पार्लर बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें ( marketing in beauty parlour business plan)

जैसा कि आप जानते है एक नए बिजनेस को चलाने के लिए उस की मार्केटिंग करना बहुत ही जरूरी है. इसी तरह आपको भी अपने बिजनेस के लिए मार्केटिंग करने की जरूरत होगी. मार्केटिंग के लिए आप अपने ब्यूटी पार्लर के पोस्टर या पैंपलेट बनवाकर अपने आस पास के क्षेत्र में बटवा सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन सोशल मीडिया के द्वार जैसे वॉट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम के जरिए भी अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़े – सीमेंट का व्यवसाय कैसे शुरू करे

ब्यूटी पार्लर बिजनेस में लागत ( beauty parlour business investment)

ब्यूटी पार्लर बिजनेस को आप अपने एरिया की डिमांड के हिसाब से शुरू कर सकते हो. यदि आपके क्षेत्र इसकी डिमांड बहुत अधिक है तो आप अपने ग्राहकों को हमारे द्वारा बताई गई सारी सर्विस दे कर इसे बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हो. जिससे आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है. और रही बात इसकी लागत की तो इसे 2 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक शुरू कर किया जा सकता हैं. जिसमे दुकान का किराया, स्टॉप का वेतन, मशीन, उपकरण, एवं कच्चे माल का खर्च, मार्केटिंग का खर्च भी सामिल किया गया है .

और यदि कोई इसे गांव मे शुरू करना चाहता है तो वह बहुत ही काम खर्च मे शुरू कर सकता है. क्यो की गांव में आपको किराए से दुकान लेने की आवश्यकता नहीं होगी. जिससे दुकान का खर्च बच सकता है. इसके अलावा आप अपने गाव के जरूरत के हिसाब से अपने ग्राहक को सर्विस प्रदान कर सकते हो. जिसमे आपका बहुत सारा खर्च बच सकता है. और इसके अलावा एक अकेला व्यक्ति भी इस बिजनेस को शुरू कर सकता है. जिससे स्टॉप का खर्च भी बच सकता है.
इस तरह गांव में रहने वाले इस बिजनेस को 30 से 40 हजार रुपए में भी शुरू कर सकते है.

ब्यूटी पार्लर बिजनेस में लाभ( beauty parlour business plan profit )

ब्यूटी पार्लर बिजनेस में लाभ की बात की जाए तो इस बिजनेस में सारे प्रोडक्ट पर अलग अलग कमीशन मिलता है. लेकिन कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट होते हैं जिसमें 90 % तक प्रॉफिट मार्जिन निकाला जा सकता है. हालांकि आप इस बिजनेस में जितनी अधिक सेल कर पाओगे उतना ही अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. इसलिए आपको ग्राहक जोड़ने पर अधिक ध्यान देना है और उनको अच्छी सर्विस प्रदान करना है. ताकि वह आपकी सर्विस से खुश हो तभी आप ब्यूटी पार्लर की दुकान में अच्छा खासा मुनाफा कमा पाओगे.

ब्यूटी पार्लर बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी टिप्स ( Important Tips in beauty parlour business plan)

इस बिजनेस में आप कुछ टिप्स को फॉलो करके ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

शुरुआती में प्राइस कम रखे: शुरूआत में अपनी ब्यूटी पार्लर में दिए जाने वाली सर्विस की कीमत अन्य ब्यूटी पार्लर के मुकाबले कम रखें. क्यो की ग्राहक को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है. इसीलिए आपको शुरुआत में कीमत कम रखना बहुत जरूरी है. जब आपकी सर्विस से ग्राहक खुश हो जाएं और आपके अच्छे खासे परमानेंट कस्टमर बन जाए तब आप अपनी सर्विस की धीरे धीरे करके प्राइस बढ़ा सकते हैं.

घरेलू सेवा प्रदान करें: अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप लोगों को उनके घर जाकर भी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं. इससे ग्राहकों के साथ अपना व्यवहार अच्छा बाना रहेगा और धीरे धीरे करके अन्य लोगों को भी आपके पार्लर के बारे में पता चलेगा और वह भी आपसे जुड़ने लगेंगे.

नए‌ ट्रेंड की जानकारी रखें: इस बिजनेस में आपको नए नए फैशन की जानकारी रखना बहुत जरूरी है. क्योंकि आज कल बहुत सारे नए नए स्टाइल चलते रहते है. इसलिए आपको उनकी जानकारी होना आवश्यक है. जिसे आप अपने ग्राहकों पर इस्तमाल करके उन को खुश कर सकते हो.

कॉस्मेटिक सामान भी रखें: ब्यूटी पार्लर बिजनेस के साथ-साथ आप कॉस्मेटिक सामान को रख कर भी बेच सकते है. ब्यूटी पार्लर की दुकान में आए ग्राहक को उनकी त्वचा, हेयर,नाखून के बारे में अच्छी सलाह देकर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं.

Leave a Comment