सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस लोन कैसे ले ? [ Central Bank of India business loan, interest rate, loan apply, documents, startup loan ]
Central Bank of India गवर्नमेंट स्वामित्व वाली संस्था है. जो लघु, सूक्ष्म और मध्य वर्गों को अलग-अलग तरह के business loan उपलब्ध करवाती है. यह लोन व्यापारिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए और बिजनेस में लगने वाले जरूरी उपकरण को खरीदने के लिए दिया जाता है.
बहुत सारे लोगों का खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना होता है. लेकिन पैसे की तंगी के कारण वह अपना बिजनेस नहीं शुरू नहीं कर पाते. और कई लोग के पास अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैसे नहीं होते हैं जिसके करण वह अपने बिजनेस को बड़ा नहीं सकते है.
लोगो की इसी समस्या को देखकर Central Bank of India नए उद्योगपतियों को लोन उपलब्ध करवा रही है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिए जाने वाले बिजनेस लोन की ब्याज दरें 7.35% प्रतिवर्ष से स्टार्ट हैं.
आज हम इस आर्टिकल में आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिजनेस लोन कैसे लें. इसके बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं.
आर्टिकल मे आगे बढ़ने से पहले हम आप से निवेदन करते है कि आप इस लेख को पूरा पड़े. ताकि आपको पता चल सके कि Central Bank of India से business loan कैसे प्राप्त किया जा सकता है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस लोन क्या हैं
यदि किसी व्यक्ति को अपना खुद का बिजनेस शुरू करना है या फिर अपने बिजनेस को बढ़ाना है जिसके लिए उसे पैसे की जरूरत है. तो वह इसके लिए बैंक से business loan ले सकता है. इसी प्रकार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी नए व्यवसायको को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन उपलब्ध करवा रही है central bank of india startup loan आपको दो प्रकार से दिया जाता है.
सिक्योर्ड लोन: इस लोन के अंतर्गत उद्यमी को बैंक या वित्तीय सस्थाओ के पास अपनी प्रॉपर्टी या जमीन गिरवी रखना होती है. इसे सिक्योर्ड लोन कहते हैं. इसमें लोन की ब्याज दर भी कम होती हैं.
अनसिक्योर्ड लोन: इस लोन मे उद्यमी को कोई जमीन या प्रॉपर्टी गिरवी रखने कि जरूरत नहीं होती है. वह बिना गारंटी के भी लोन ले सकता है. ऐसे लोन मे ब्याज दरें अधिक होती हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिजनेस लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिजनेस लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है.
- पहचान प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, बिजली बिल
- पता प्रमाण पत्र: बिजली बिल, व्यवसाय लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
- वित्तीय दस्तावेज: CA द्वारा प्रमाणित पिछले 2 वर्षों का आए, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, विक्रय का प्रमाण पत्र, ट्रेड लाइसेंस, बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट, ज्ञापन की सर्टिफाइड सत्य प्रति, Association के लेख
यह भी पढ़े – भैंस पर लोन कैसे ले ?
Central Bank of India business loan लेने के लिए योग्यता
- लोन प्राप्त करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 65 साल होनी चाहिए.
- उद्यमी के बिजनेस की वार्षिक आय कम से कम 1.5 लाख होनी चाहिए.
- स्व-नियोजित व्यक्तियों, प्रोपराइटरशिप, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और पार्टनरशिप फर्म जो मैन्युफैक्चरिंग, बिजनेस या सर्विसेज में शामिल हैं.
- वह व्यक्ति जो अपने बिजनेस में पिछले 2 सालों से मुनाफा कमा रहा हो.
- जिसका बिज़नस कम से कम 3 सालों से चल रहा है और उसे 5 साल का व्यवसायिक अनुभव हो.
- उद्यमी का व्यापार मिनिमम 40 लाख रुपए का हों.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस लोन की ब्याज दर
दोस्तों सभी बैंकों की ब्याज दर अलग-अलग होती है. अगर हम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस लोन की बात करें, तो इसमें आपको 10 लखा तक का लोन प्राप्त होता है.
central bank of india startup loan को चुकाने की अवधि 1 साल से लेकर 5 साल तक की है. इस समय अवधि के बीच आपको बिजनेस लोन की सभी राशि चुकानी होती है.
और रही बात central bank of india business loan interest rate की, तो इसमें आपको 8.55% से लेकर 12.80% interest rate चुकाना होता है.
1 | अधिकतम लोन राशि | 10 लाख रुपए |
2 | ब्याज दर | 8.55% से 12.80% |
3 | समय अवधि | 1 साल से 5 साल तक |
4 | आयु | न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 65 वर्ष |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें
Central Bank of India business loan के लिए आवेदन करने के 2 तरीके हैं. उद्यमी दोनों तरीके से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.
ऑफलाइन तरीका : ऑफलाइन तरीके में central bank of india loan apply करने के लिए उद्यमी को सबसे पहले ब्रांच में जाना होगा. उसके बाद बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करने हेतु बैंक से फार्म लेना होगा. उस फार्म में बताई गई जानकारी सही से भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा. आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप बैंक में ही संपर्क कर सकते हैं.
ऑनलाइन तरीका :
- online central bank of india loan apply करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन के तहत अंतिम बुलेट बिंदु “ट्रेक एप्लीकेशन” पर क्लिक करें.
- अपने ऋण के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन स्थिति का चयन करें.
- और फिर लोन राशि एवं पंजीकरण मोबाइल नंबर दर्ज करें.
Central Bank of India business loan स्व-नियोजित व्यक्तियों, प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों को ही दिया जाता है. यह लोन किसी सट्टा गतिविधियों के लिए नहीं है.
ऋण राशि, ब्याज दर, पुनर्भुगतान अवधि, प्रसंस्करण शुल्क, संपार्श्विक आवश्यकता, और अन्य संबंधित विशेषताएं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लोन के प्रकार के आधार पर अलग-अलग है. जिसकी उद्यमी को आवश्यकता है.
यह भी पढ़े – नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे ले ?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस लोन का पुनर्भुगतान कैसे करें
उद्यमी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बिजनेस लोन का पुनर्भुगतान विभिन्न प्रकार से कर सकता है.
स्थायी निर्देश: अगर उद्यमी का account लोन लेने वाली बैंक में है तो उस के लिए EMI के द्वारा भुगतान करना एक अच्छा ऑप्शन है. उद्यमी के account से महीने की आखरी तारीख को EMI amount स्वचालित रूप से कट जाएगा. यह एक आसान प्रक्रिया है इसमें आपको हर महीने लोन के भुगतान की चिंता करने की जरूरत नहीं होती है.
ECS: अगर आपका account लोन लेने वाली बैंक में नहीं है, तो ऐसी स्थिति में उद्यमी को ESC ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा. इसमें लोन देनी वाली बैंक को अपने निर्दिष्ट दूसरे bank से हर महीने पैसे निकालने की अनुमति देता है.
PDC: Post dated cheque लोन देने वाली Bank को आप निश्चित समय अवधि के लिए जमा दे सकते है. जिसे बैंक आपके द्वारा दी गई समय अवधि पर जमा करेगा.
अधिकतर बैंक यह सुविधा उसी क्षेत्र में उपलब्ध करवाती है. जहा पर ECS या SI जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस लोन की तुलना में अन्य बैंक
न. | बैंक के नाम | ब्याज दर |
1 | HDFC Bank | 11.90% se 21.35% |
2 | Flexi Loan | 1% / month |
3 | Axis Bank | 14.25% से 18.50% तक |
4 | Zip loan | 1% से 1.5% प्रति माह |
5 | Life finance | 11.75% से 25.75% तक |
6 | kotak mahindra bank | 16% से 19.99% तक |
7 | IFSC first bank | 14.50% से अधिक |
8 | ICICI Bank | 18% से अधिक |
9 | Bajaj finance | 17% से अधिक |
10 | RBL bank | 17.50% से 25% |
11 | Fullerton Finance | 17% से 21% |
12 | Tata capital finance | 19% से अधिक |
13 | Lendingkart finance | 1.5% से 2% pr month |
14 | Hero fincorp | 26% तक |
15 | Indifi finance | 1.5% / month |
16 | NEO growth finance | 19% से 24% |
यह भी पढ़े – टॉप गांव में चलने वाले बिजनेस
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कस्टमर केयर नंबर
central bank of india loan for business से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर से दिए गए नंबर से 1800-22-1911 बात कर सकते है.
निष्कर्ष
दोस्तों हम आपका बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहेंगे कि आपने अपना कीमती समय निकालकर हमारे इस आर्टिकल ( सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस लोन )को यहां तक पढ़ा.
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिजनेस लोन कैसे प्राप्त करें, इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी. अगर फिर भी आपके मन में Central Bank of India business loan से रिलेटेड सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
हम आपसे विनम्र निवेदन करना चाहते हैं की अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख पसंद आया है तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
FAQ
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का लोन स्टेटस कैसे चेक करें ?
उद्यमी कस्टमर केयर पर संपर्क करके बिजनेस लोन की स्थिति जान सकता है. या फिर उसके पास पहले से ही अकाउंट हो तो वह अपने अकाउंट में लॉगिन करके business loan उनकी स्थिति जाच सकता है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस लोन की ब्याज दर क्या है ?
central bank of india business loan interest rate 8.55% से लेकर 12.80% तक है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बिजनेस लोन का भुगतान कैसे करें ?
central bank of india loan for business चुकाने के लिए आप EMI, ECS या PDC के द्वारा पुनर्भुगतान कर सकते हैं.
बिजनेस लोन पर ब्याज दर की गणना कैसे करें ?
Central Bank of India की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको EMI केलकुलेटर मिल जाएगा. वहां से आप ब्याज दर की गणना कर सकते हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिजनेस लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए ?
बिजनेस लोन के तहत आप इस बैंक से अधिकतम ₹10 तक का ऋण ले सकते हैं.
बिजनेस लोन लेने के लिए अधिकतम आयु क्या है ?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बिजनेस लोन चुकाने की समय अवधि क्या है ?
बिजनेस लोन चुकाने की समय अवधि 1 साल से लेकर 5 साल तक है. इस बीच आप अपना ऋण चुका सकते हैं.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्जुन पाटीदार है. मैं पिछले दो सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं, यह ब्लॉग इसी वर्ष शुरू किया है । इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य उ्देश्य लोगों को नए नए बिजनेस आईडिया के बारे में बताने का है.