डेयरी फार्म बिजनेस कैसे शुरू करें | dairy farming business plan in hindi

डेयरी फार्मिंग बिजनेस क्या है, इसके लाभ, इसे केसे शुरू करे,लागत, प्रॉफिट, लोन केसे ले how to start dairy farming, dairy farm kaise khole, dairy farm loan, cost, Profit

Dairy farm business plan – आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे जीसे शुरू करके आप लाखों रुपए महीने का कमा सकते हो. इस बिजनेस की खास बात यह है, कि इस बिजनेस को हर कोई व्यक्ति कर सकता है. ज्यादातर इस बिजनेस को गांव में रहने वाले किसान करते हैं.
जी हां दोस्तों आज हम आपको डेयरी फार्म बिजनेस ( Dairy farm business ) के बारे में बता रहे हैं. इस बिजनेस को देसी बिजनेस भी कहा जाता है. डेयरी फार्म बिजनेस के अंतर्गत दूध का उत्पादन किया जाता है. जिस की डिमांड मार्केट में बहुत अधिक होती हैं
यदि आप डेरी फार्म बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो हम आपको इस लेख के माध्यम से डेयरी फार्मिंग बिजनेस की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताएंगे.

Dairy farm image

Table of Contents

डेरी फार्म बिजनेस क्या है ( What is dairy farming in hindi)

डेरी फार्म बिजनेस पशुपालन से शुरू होने वाला बिजनेस है इसके अंतर्गत आप गाय, भेस, बकरी को पालकर उनका दूध निकाल कर बेचना ही डेरी फार्म बिजनेस कहलाता हैं.
जैसा कि आप सब जानते है, की मार्केट में दूध की मांग बढ़ती ही जा रही है. क्यो की दूध का इस्तेमाल बहुत सी जगह पर किया जाता है. जैसे: पनीर, घी,दही,मेवा,मिठाई, आदि जगह पर इसका इस्तेमाल होता है.
यह बिजनेस आप के लिऐ अच्छा प्रॉफिटेबल बिजनेस साबित हो सकता है.

डेरी फार्म बिजनेस करने के लाभ ( profit in dairy farming in hindi)

dairy farm business को करने के बहुत सारे लाभ हो सकते है, जो की नीचे निम्न बिंदुओं में बताया गया है.

  • डेरी फार्म बिजनेस को शुरू करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो.
  • पशुओं के गोबर से जैविक खाद बनता है जो खेती के लिऐ बहुत ही लाभ कारी होता है.
  • गोबर से उत्पादित गोबर गैस का इस्तेमाल ईंधन के रूप में किया जाता है.
  • पशु से निकलने वाला दूध को बेच कर पैसे कमा सकते हो.
  • इस बिजनेस से पर्यावरण पर कोई दुष्प्रभाव नही पड़ता है.
  • इस बिजनेस को आप किसी भी समय शुरू कर सकते हो.
  • dairy farm business को ज्यादा तर किसान ही करते है, क्यो कि वह दूध के साथ साथ अपनी फसल के लिऐ जैविक खाद का उत्पादन कर सकते है.
  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिऐ बैंक से dairy farm loans आसानी से मिल जाता है.
  • सरकार द्वारा डेरी फार्मिंग संबन्धित बहुत सी योजना का लाभ ले सकते हो.

डेरी फार्मिंग बिजनेस केसे शुरू करे ( how to start dairy farming )

dairy farm business को शुरू करने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान रखना होगा जो नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है.

डेरी फार्म बिजनेस को शुरू करने के लिऐ योजना ( planig in dairy farming in hindi)

dairy farm business को शुरू करने के लिऐ सबसे पहले आप को dairy farming plan बनाना होगा. जिसमें आप को निम्न बिंदुओं को ध्यान में रख ना होगा.

  • इस बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले को जगह का चयन करना होगा.
  • dairy farm business को शुरू करने के लिए कितने पैसे की जरूरत होगी.
  • आपको इस बिजनेस के लिऐ पशुओं का चयन करना है कि आप को कोनसी नस्ल की गाय, भेस रखनी है
  • dairy farming business में लाभ कितना होगा.
  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें कौन-कौन सी चुनोतियो का सामना करना पड़ेगा.
  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिऐ कोन कोन से उपकरण की आवश्यक्ता होगी.

इस तरह आपको बिजनेस का dairy farming plan बना लेना है .जिससे आपको पता चल सके कि आप इस बिजनेस को किस तरह शुरू कर सकते हो.

डेरी फार्म बिजनेस को शुरू करने के लिऐ जगह ( place in dairy farming in hindi)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिऐ आप को जगह की आवश्यक्ता होगी, किन्तु जगह का चुनाव करते वक्त कुछ बातो को ध्यान में रख ना होगा. जैसे:

  • इस बिजनेस के लिऐ जगह का चयन आप को शहर या गांव से बाहर करना होगा.
  • जगह का चुनाव करते वक्त आप को यह देख लेना है कि आप जिस जगह का चुनाव कर रहे हो वहा पर पानी की व्यवस्था होनी चाहिए.
  • आपको यह पता करना है कि आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हो या फिर बड़े स्तर पर.
  • अगर आप इस बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते हो तो इसके लिए आपको 500 वर्ग फुट जगह की जरूरत होगी.
  • अगर आप dairy farming business को बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते हो तो आपको इसके लिए कम से कम 2000 से 3000 वर्ग फुट जगह की जरूरत होगी.

पशु की नस्ल का चयन ( selection of animal breeds)

इस बिजनेस मे आपको पशु की नस्ल का चयन करने के लिए आपको गाय या भैंस की नस्ल की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. गाय या भैंस की नस्ल की किमत अलग-अलग होने के साथ-साथ उनके दूध का उत्पादन भी अलग अलग होता है.

इसलिए आपको ज्यादा दूध देने वाली नस्ल का चयन करना है. आपको इस बात का भी ध्यान रखना है, कि आपको अपने शहर में होने वाले जलवायु के हिसाब से नस्ल का चयन करें क्योंकि अलग अलग शहर के पशु गाव में नहीं रह पाते, इसलिऐ आपको जलवायु को ध्यान में रखकर ही नस्ल का चयन करना है.
भेस की नस्ल: मुर्रा,जाफराबादी, भदवरी
गाय की नस्ल: जर्सी, देसी, सिंधी,आदि

पशु को कहा से खरीदे (where to buy animal)

पशुओं को खरीदने के लिए आपको यह पता करना होगा कि आप के आसपास के क्षेत्र में पशुओं का मेला कहां पर लगता है. वहां पर जाकर आपको आप की नस्ल के हिसाब से पशुओं को खरीद सकते हो. या फिर आप ऑनलाइन भी पशुओं को खरीद सकते हो ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको epashuhaat.gov.in पर जाकर अपने पसंद की गाय भैंस को खरीद सकते हो.

पशुओं के लिऐ चारा ( animal feed in dairy farm business)

आपको पशुओं के लिऐ भोजन की अच्छी व्यवस्था करनी है. पशुओं को समय समय पर भोजन उपलब्ध करवाना होगा, जिससे पशुओ की दूध देने की क्षमता बढ़ती है.
इसके लिए आप को हरी घास, खल , घुसा की आवश्यकता होगी.

डेरी फार्मिंग बिजनेस में लागत ( cost dairy farming in hindi)

dairy farming business मे लागत की बात करे तो यह आप के ऊपर निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर करना चाहते हो या बड़े पैमाने पर.
अगर आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर शुरू करना चाहते हो तो आप इस बिजनेस को 1 लाख से 1.5 लाख लगा कर शुरु कर सकते हो.
या फिर आप dairy farm business को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हो तो आपको इसके लिए 5 लाख से लेकर 10 लाख की आवश्यकता होगी.

डेरी फार्मिंग बिजनेस के लिऐ लोन ( loan dairy farming in hindi)

आप इस बिजनेस को dairy farm loan लेकर भी शुरू कर सकते हो. भारत सरकार द्वारा इस बिजनेस के लिऐ सब्सिडी भी मिल सकती है इसके लिए आप किसी भी बैंक में जाकर लोन के लिऐ अप्लाई कर सकते हो.
dairy farm loan अप्लाई करने के लिऐ आप को कुछ जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी जैसे:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले नौ महीने का स्टेटमेंट
  • फाइल की आईटी आर की कॉपी
  • घर या जमीन की डायरी आदी की जरूरत होगी

dairy farm loan से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिऐ बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हो.

डेरी फार्मिंग बिजनेस में प्रॉफिट ( dairy farm business profit)

यदि आप के पास 10 पशु है और एक पशु 5 लीटर दूध देता है.
इस प्रकार 50 लीटर दूध सुबह का और 50 लीटर दूध शाम का दोनो को मिलाकर 100 लीटर दूध होता है.
यदि 1 लीटर दूध 40 रूपए में बिकता है तो 100 लीटर दूध की कीमत 4000 हजार रुपए होगी.
इस प्रकार आप 4000 के मुनाफा मेसे 2000 का खर्च काट कर.
2000 का शुद्ध मुनाफा कमा सकते हो.

FAQ

डेरी फार्म बिजनेस क्या है ?

अधिक मात्रा में भेस को खरीद कर उस से दूध उत्पादन करना ही डेरी फार्म बिजनेस कहलाता है.

डेरी फार्मिंग बिजनेस कैसे शूरू करे

सबसे पहले आप को जगह का चुनाव करना होगा. उसे बाद वहा पर डेरी फार्म हाउस बनान होगा उस के बाद अधिक दूध देने वाली भेस को खरीद ना होगा इस तरह आप डेरी फार्म बिजनेस शुरू कर सकते हो.

डेरी फार्म बिजनेस लागत ?

यदि आप छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो 2 से 2.5 लाख रुपए में शुरू कर सकते हो.
लेकिन बड़े स्तर शुरू करने के लिए 7 से 10 लाख रुपए की आवश्यकता होगी.

डेरी फार्म बिजनेस के लिए लोन कहा से ले ?

इस बिजनेस के लिए बैंक से dairy farm loan भी ले सकते हो.

Leave a Comment