Gail Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और फ्रेश ब्लॉग पर दोस्तों आज के लेख में हम आपको Gail Ltd company के Gail Share Price Target 2025, 2027 और 2030 के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

Whatsapp Group
Telegram channel

दोस्तों अगर आप भी Gail कंपनी के share को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है इसलिए आप इस ब्लॉग में अंत तक बने रहेगा ताकि आप Gail Share Price Target 2025 To 2030 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सके।

Gail Share Price Target
Gail Share Price Target

Table of Contents

Gail share price Target 2025 To 2030 & Details

सन 1984 में भारत पैट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना की गई थी । वर्तमान समय में यह कंपनी भारत के बड़े-बड़े महानगरों में गैस सप्लाई करने का काम कर रही है । यह भारत की सबसे बड़ी सरकारी स्वामित्व वाली प्राकृतिक गैस प्रसंस्करण और वितरण कंपनी है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है । 

Gail इंडिया लिमिटेड कंपनी को शुरुआत में हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर गैस पाइपलाइन परियोजना के निर्माण और संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी । यह कंपनी उस समय की सबसे बड़ी क्रॉस कंट्री गैस पाइपलाइन परियोजना में से एक थी। इस कंपनी में वर्तमान समय में 4500 कर्मचारी कार्यरत थे तथा इस कंपनी के वर्तमान एचडी मनोज जैन है ।

Company NameGAIL (india) Ltd
Mkt Cap.107,338 Cr
Stock PE (TTM)19.54
Industry74.91
ROE8.67%
ROCE9.01%
Book Value₹ 110.87
Promoter holding51.91%
Face Value₹ 10
Div Yield3.18%
Debt to equity0.25
EVEBITDA64.0
Current Assets₹ 20,530 Cr.
Current Liabilities₹ 21,711 Cr.
Reserves ₹ 58,352 Cr.

Gail Share Price History Last 5 Year

Gail India Share Rate Prediction 2024 To 2030 तक जाने से पहले हमें इसके शेयर प्राइस हिस्ट्री के बारे में जानना जरूरी है। इसलिए हमने नीचे दिए गए टेबल में Gail India Limited कंपनी के 1 महीने, 6 महीने, एक साल, 3 साल और 5 साल परफॉर्मेंस के बारे में बताया हैं।

YearsOpenHighLowClose
202396.50158.8591.0514.80
202286.33115.6783.0096.05
202196.07114.2081.7086.13
2020 80.9388.9043.3382.17
2019119.67122.1773.6380.70

Gail Share Share Holding Pattern

जय इंडिया कंपनी का शेयर होल्डिंग पेटर्न देखा जाए तो 2023 की सितंबर प्रतिमाही में कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग 51.91% बनी हुई है। जबकि DII के पास 27.05% और FII के पास 14.76% हिस्सेदारी बनी हुई है। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर के पास 6.3% हिस्सेदारी है।

Promoter51.91%
DII27.05%
FIi14.76%
Public6.3%

Gail इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रोडक्ट

  • प्राकृतिक गैस
  • शैल रसायन
  • द्रवित पेटोलियम गैस प्रसारण
  • सिटी गैस वितरण
  • ई पी विद्युत उत्पादन
  • द्रव हाइड्रोकार्बन 

Gail Share Price Target 2024

Gail Share Price Target

गेल कंपनी मुख्य रूप से प्राकृतिक गैस के उत्पादन के क्षेत्र में काम करती है। भारत के मार्केट में इस कंपनी की लगभग 70% हिस्सेदारी है । 

जय कंपनी लिमिटेड पूर्ण रूप से सरकार के अधीन में आती है जो भारत के मुख्य महानगरों मुंबई दिल्ली आगरा लखनऊ भोपाल, हैदराबाद, अगरतला और पुणे आदि क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस सप्लाई का काम करती है ।

भारतीय बाजार में गैस की मांग के कारण इसकी खपत में भी वृद्धि हो रही है जिस कारण से यह कंपनी अधिक मुनाफा कमा रही है यह कंपनी चीन और सिंगापुर की कंपनियों के साथ मिलकर भी काम करती है।

Gail India ltd के बढ़ते व्यापार को देखते हुए रिसर्च टीम ने Gail Share Price Target 2024 का पहला टारगेट 200 रुपए तथा दूसरा टारगेट 240 रुपए पूरा होने का अनुमान लगाया ह।

Gail Share Price Target 2024₹240

Gail Share Price Target 2025

Gail India ltd कंपनी ने भारत के मुख्य महानगरों में 6700 किलोमीटर लंबी दूरी वाली उच्च दाब की प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछा रखी है जो घरेलू उपयोगिता को पूरा करती हैं।

देश की दो सबसे बड़े कंपनियां MGL और IGL का अधिकतर हिस्सा Gail कंपनी के पास है जो प्रतिवर्ष अच्छा मुनाफा काम आती है इसी कारण से निवेशक जेल इंडिया लिमिटेड में निवेश करना पसंद करते हैं । 

यह कंपनी देश विदेश की अन्य कंपनियों में भी निवेश करती हैं। इसी को बढ़ाते हुए कंपनी ने चीन की एक कंपनी में 4.6% का स्टेट ले रखा है । 

Gail india ltd के बढ़ते व्यापार को ध्यान में रखते हुए Gail share price Target 2025 का पहला टारगेट 250 रुपए तथा दूसरा टारगेट 280 रुपए होने की संभावना हैं ।

Gail Share Price Target 2025₹280

Gail Share Price Target 2026 

Gail India limited की मार्केट कैप 107,338 करोड़ है । जिस कारण से यह कम्पनी भारत की टॉप कंपनी में गिनी जाती है । 

वर्तमान में इस कंपनी में भारतीय निवेशकों के अलावा कुछ विदेशी निवेशकों ने भी निवेश किया है। अर्थात यह कंपनी आने वाले दिनों में अपने कारोबार को और भी अधिक तेजी के साथ फैलाने वाली हैं । जिससे की विदेशी निवेशकों को भी बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा ।

इसके अलावा गेल कंपनी टेलीकॉम सेवा प्रदान करने वालो के लिए 13,000 किमी. लंबा विश्वनीय बैंडविथ प्रदान करने वाला एक ओएफसीसी ( OFC ) नेटवर्क भी है ।

Gail Share Price Target 2026 में कम्पनी पहला टारगेट 300 रुपए तथा दूसरा टारगेट 330 रुपए देखने को मिल सकता है ।

Gail Share Price Target 2026₹330

Gail Share Price Target 2027 

Gail India limited कंपनी मिश्र जैसे देश की तीन कंपनियों SAE, शैल CNG SAE तथा नेशनल गैस कंपनीयो में इक्विटी भागीदार के माध्यम से सीएनजी और सिटी गैस के क्षैत्र में काम कर रही हैं ।

गेल कंपनी का मुख्य फोकस अपने बिजनेस पर है इसलिए यह कंपनी प्राकृतिक गैस के क्षैत्र  में काम करने वाली कंपनियों में भी निवेश कर रही है ।

अगर कंपनी का प्रबंधन इसी प्रकार से बिजनेस को आगे बढ़ाता हैं तो कंपनी के शेयर की प्राइस को बढ़ाने से कोई नहीं रोक सकता। क्योंकि जैसे-जैसे कंपनी की ग्रोथ होगी तो कंपनी के शेयर की प्राइस तो बडेगी ही। 

Gail Share Price Target 2027 के लिए पहला टारगेट 345 तथा दूसरा टारगेट 370 तक होने के आसार हैं।

Gail Share Price Target 2027₹370

Gail Share Price Target 2030

हाल ही में Gail India Limited कंपनी ने लघु और दीर्घकालीन समझोतो पर बातचीत में तेजी लाने के लिए अबू धाबी नेशनल ऑयल के के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ।

कंपनी को मालूम है कि आने वाले समय में भारत के साथ-साथ विदेश में भी प्राकृतिक गैस की मांग बढ़ने वाली है। इसी कारण से यह कंपनी आने  वाले कुछ वर्षो में 11000 किलोमीटर गैस पाइपलाइन बेचने की योजना बना रही है।

गेल कंपनी भारत के साथ साथ विदेशों में भी कहीं परियोजनाएं संचालित करने जा रही हैं । म्यांमार तथा ईरान में संचालित परियोजनाएं आर्थिक तथा सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत आवश्यक है  

यह कंपनी अपने प्रॉफिट के लिए और भी अन्य कारोबार में पैसा लग रही है जिससे कि आने वाले समय में और अधिक प्रॉफिट हो सके । कंपनी के बढ़ते कारोबार को देखते हुए Gail Share Price Target 2030 का पहला टारगेट 480 रुपए तथा दूसरा टारगेट 550 रुपए तक होने के आसार हैं।

Gail Share Price Target 2030₹550

Gail India Limited Share Future

जय कंपनी भारत के मुख्य महानगरों में तो गैस पाइपलाइन बिछा चुकी है और आने वाले समय में कुछ छोटे शहरों और कस्बों में भी यह गैस पाइपलाइन बिछाने वाली है । 

यह कंपनी में विदेश में भी प्राकृतिक गैस रसायन, द्रव हाइड्रोकार्बन उत्पादन करने वाली विदेशी कंपनियों में निवेश कर रही है। जिससे कि कंपनी का कारोबार भारत के अलावा अन्य देशों में भी फैल रहा है।

गेल कंपनी का मार्केट कैप 107,338 करोड़ है जिस कारण से यह टॉप कंपनियों में गिनी जाती है। इस कंपनी पर लगभग 17,951 करोड़ रूपए का कर्ज भी बना हुआ है।

कंपनी अपने प्रॉफिट का कुछ हिस्सा शेयर होल्डर को ट्रांसफर करते रहती है। इसी कारण से इस कंपनी का फ्यूचर बहुत अच्छा है ।

Compititer Of Gail India Limited

  • Adani Total Gas Ltd
  • Gujarat Gas Ltd
  • Indraprastha Gas Limited
  • Gujarat State Petronet Ltd
  • Mahanagar Gas Ltd

Gail India Limited के शेयर कैसे खरीदे ?

इस लेख में हमने Gail India Share Rate Prediction के बारे में हर संभव जानकारी प्रदान की जिसे आपने पढ़ा हैं। जिसके बाद अगर आप इस शेयर को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ब्रोकरेज प्लेटफार्म के बारे में बताते हैं जहां से आप फ्री में अपना डिमैट अकाउंट खुलवा कर किसी भी शेयर को खरीद सकते हैं।

1.) Zerodha
2.) Angel One
3) Upstox
4.) Onymp Trade
5.) MO Inventor 

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस लेख हमने Gail India Share Rate Prediction के बारे में जानकारी प्रदान की हैं, यह सभी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से रिसर्च करके एकत्रित की गई हैं। हम किसी निवेशक को किसी भी प्रकार की कोई निवेश की सलाह नहीं देते हैं। हमारा इस ब्लॉग को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ आप लोगो तक सही और सटीक जानकारी प्रदान करना हैं ।

यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है तो किसी सलाहकार की राय जरूर ले। इसके अलावा आप अपने खुद के विवेक से टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करे ।

यह भी पढ़े

JP Power Share Price Target 2024, 2025, 2027, 2030, 2035

22 वाला स्टॉक मचा रहा है धूम, शेयर में आई जबरजस्त तेजी, जाने क्या है डीटेल

गिरते हुए बाजार में भी तहलका मचा रहा है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले लगा दो पैसा होगा तगड़ा मुनाफा

₹10 वाले पेनी स्टॉक ने 6 महीने में तीन गुना बड़ा बड़ाया पैसा, जाने क्या है डिटेल

FAQ

Gail Share का फ्यूचर केसा रहने वाला है ?

Gail कंपनी के वर्तमान कारोबार को देखते हुए भविष्य में इस कंपनी के अच्छे परफॉर्मेंस करने के आसार हैं ।

क्या हम Gail कंपनी में निवेश कर सकते हैं ?

Gail कंपनी short term निवेश और Long term निवेश दोनो के लिए एक अच्छी कंपनी हैं।

गेल ( Gail India Ltd ) कंपनी क्या करती हैं ?

गेल ( Gail India Ltd ) एक प्राकृतिक गैस उत्पादन कंपनी हैं । जो प्राकृतिक गैस का उत्पादन करती हैं जो घरेलू उपयोग में आती हैं ।

गेल कंपनी का मालिक कोन हैं ?

गेल कंपनी का पूर्णत स्वामित्व भारतीय सरकार के पास है ।

गेल कंपनी बोनस शेयर कब देगी ?

Gail India Limited कंपनी ने मार्च 2018 में 1:3 के रेशियो में बोनस दिया था तथा 2019 में 1:1 के रेथियो में बोनस दिया तथा इसके बाद सितंबर 2022 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया ।

क्या गेल लार्ज कैप है?

जी हां गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( GAIL) एक लार्ज कैप कंपनी है।

क्या गेल लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी खरीदारी है?

कंपनी का फंडामेंटल और बिजनेस मॉडल देखा जाए तो लॉन्ग टर्म में कंपनी अच्छा परफॉर्मेंस दिखा सकती है लेकिन हमारी सलाह रहेगी की निवेश से पहले एक बार अपने पर्सनल एडवाइजर से जरूर सलाह ले।

क्या गेल नवरत्न कंपनी है?

जी हां भारत सरकार की तरफ से गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( GAIL) को महारत्न का दर्जा मिला हुआ है।