कम लागत में शुरू करे इस बिजनेस को और कमाऐ 30 हजार रुपए महीना | garadu chat business in hindi

गराडू चार्ट बिजनेस, क्या है, योजना, जगह, आवश्यक सामग्री, उपकरण, लागत, लाभ, मार्केटिंग

जैसा कि आप सब जानते हैं अभी सिद्ध का मौसम चल रहा है सिद्ध के मौसम में लोग गर्म चीजों को खाना पसंद करते हैं. भारत में ज्यादातर लोग शाकाहारी होते हैं शाकाहारी पदार्थ में गराडू एक अच्छा पदार्थ हैं. जो गरम भी होता है और स्वादिष्ट भी रहता है.

जिसके चलते ठंड के मौसम में गराडू की मांग बहुत ज्यादा होती हैं. अगर आप भी किसी बिजनेस की तलाश में हो या फिर बिजनेस करने की सोच रहे हो तो आपके लिए ठंड के मौसम में गराडू चार्ट बिजनेस बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस साबित हो सकता है.
इस बिजनेस की खास बात यह है कि इस बिजनेस को आप बहुत ही कम इनवेस्टमेंट मे सुरु कर सकते हो इस लेख के माध्यम से आप को गराडू चार्ट बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.

Garadu chat business image

गराडू चाट बिजनेस क्या है ( what is garadu chat business )

गराडू चार्ट बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जोकि ठंड के मौसम जादा चलता है क्यो की गराडू एक गर्म पदार्थ है जिसे लोग ठंड के मौसम में जादा खाना पसंद करते है. इस बिजनेस मे आप गराडू छीलकर उन्हें तेल में फ्राई कर कर मार्केट में बेचा जाता हैं.

पानी पूरी बिज़नेस कैसे शुरू करे

गराडू चाट बिजनेस की योजना ( garadu chat business plan )

किसी भी बिजनेस को सुरु करने के लिऐ उस की योजना बनाना बहुत ही जरूरी है। क्यों की योजना बनाने से आप को उस बिजनेस के बारे में पुरी जानकारी मिल जाती योजना बनाने से फायदा यह होगा कि आप जिस बिजनेस को सुरु करना चाहते हो उस बिजनेस मे आप कभी फेल नहीं हो सकते.

  • आप जिस बिजनेस को सुरु कर रहे हो उस की पूरी जानकारी आप को होना चाहिए.
  • अच्छे जगह का चुनाव करना होगा.
  • गराडू चाट बनाने के लिए कोन कोन से राॅ मटेरियल की जरूरत होगी और कितने सामान कि जरूत हीगी.
  • गराडू चाट बनाने के लिए आपको कौन-कौन उपकरण की जरूरत होगी और उनकी कीमत क्या रहे गी इस की पुरी जानकारी आप को पुरी होनी चाहिए
  • गराडू चार्ट बिजनेस को सुरू करने में कितनी लागत लगेगी ओर कितना प्रोफिट होगा.
  • इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको यह देखना होगा कि इस बिजनेस की मार्केटिंग आप कहा कहा पर की जा स्कती है.

गराडू चाट बिजने में जगह का चुनाव ( location of garadu chat business )

इस बिजनेस मे जगह सबसे ज्यादा मेटर करती है. आप को ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहा पर ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह हो क्यो कि जितनी ज्यादा ट्रैफिक आपकी शॉप के सामने होगा उतना ज्यादा आपकी शॉप के चलने के चांसेस होंगे. ट्राफिक वाला एरिया जैसे: बस स्टेशन, रेल्वे स्टेशन, रेस्टोरेंट, आदि के पास ही आप अपनी जगह का चयन करे
इस बिजनेस को आप अपने बजट के हिसाब से थैला लगाकर भी शुरू कर सकते हो या फिर किराऐ से दुकान लेकर भी शुरू कर सकते हो.

गराडू चाट बिजनेस में आवश्यक सामग्री_

इस बिज़नेस में आपको कुछ आवश्यक सामग्री की जरूरत होगी.

  • गराडू की जरूरत होगी.
  • गराडू मसाला की जरूरत होगी.
  • कुछ नींबू की जरूरत होगी.
  • गराडू को तलने के लिए तेरी ज़रूरत होगी.
  • चार्ट बनाने के लिए आपको इन सभी आवश्यक सामग्री की जरूरत होगी. जोकि आप को किसी भी लोकल मार्केट में आसानी से मिल जायेगी.

चाट बिजनेस के लिए जरूरी उपकरण ( Tools needed for chat business )

इस बिजनेस को करने के लिए आपको कुछ उपकरण की जरूरत होगी. जैसे:

  • गेस या बड़ा चुले की जरूर होगी.
  • एक बड़ी कड़ाई की जरूरत होगी जिसमें गराडू तले जायेगे.
  • एक दो थाली की जरूरत होगी जिसमें गराडू रखे जाएंगे.
  • मसाला रखने के लिए एक दो डिब्बे की जरूरत होगी.
  • एक बडा डिब्बे की जरूरत होगी जिसमें आप गराडू और मसाला, नींबू डालकर अच्छे हिलाएंगे जिससे गराडू और मसाला मिक्स हो जाए.

गराडू चाट बनाने की विधि ( how to make garadu chat )

गराडू चाट बनाने की विधि कुछ इस प्रकार है।
हम आपको 4 से 5 लोगों के लिए गराडू चार्ट बनाने की विधि बता रहे हैं.

  • सबसे पहले आपको 250 ग्राम लेकर अच्छी तरह से धोकर साफ कर लेना है.
  • उसके बाद गराडू को छीलकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लेने हैं.
  • उसके बाद एक कढ़ाई में तेल रखकर तेज आंच पर उसे गर्म करने के लिए रख दें.
  • जब तेल अच्छी तरह गर्म हो जाए तो उसमें गराडू डाल कर सुनहरा भूरा होने तक तेल और गैस को मीडियम कर दें जिससे गराडू अंदर से भी अच्छी तरह से सीक जाएंगे.
  • जब गराडू गोल्डन कलर के हो जाए तब उन्हें एक प्लेट में बाहर निकाल ले इसी तरह सारे गराडू फ्राई कर ले.
  • उसके बाद चार्ट में आवश्यकतानुसार गराडू मसाला और नींबू डालकर अच्छी तरह मिला लें.
  • इस तरह आपका गराडू चार्ट बन के तैयार हो जाएगा.

गराडू चाट बिजनेस में लागत ( investment in garadu chat business )

इस बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं. अगर आप ठेला लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर रहे हो इसमें आपको 25 30 हजार रुपए की लागत लगेगी. अगर आप इस बिजनेस को एक किराये की दुकान लेकर शुरू करना चाहते हो तो आपको कम से कम 40 से 45 हजार की जरूरत होगी.
अब आप आपके बजट के हिसाब से इस बिजनेस को कर सकते हो.

गराडू चाट बिजनेस में प्रॉफिट ( profit in garadu chat business )

अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हो तो आप दिन के हजार रुपए कमा सकते हो इस प्रकार आप इस बिजनेस को शुरू कर के महीने का 30 से 35 हजार रुपए का प्रोफिट कमा सकते हो जैसे जैसे आपका बिजनस चलेगा वैसे आप का प्रोफिट भी बढ़ता जाएगा.

गराडू चाट बिजनेस की मार्केटिंग ( garadu chat business marketing )

इस बिजनेस में मार्केटिंग करने की कोई जरूरत नहीं होगी. इस बिजनेस मे पहले दिन से ही आपकी दूकान पर भीड़ दिखने लगेगी. आपको सिर्फ क्वालिटी‌ और टेस्ट पर फोकस करना है. अगर आप के द्वारा बनाए गए गराडू चार्ट लोगों को पसंद आने लगेंगे तो वही लोग आपके रेगुलर कस्टमर बन जाएंगे और वही लोग आपके गराडू चार्ट का प्रचार करने लगेंगे. इस प्रकार आपका बिजनेस चलने लगेगा और आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमा साकोगे.

अन्य पढ़े –

केक का बिजनेस कैसे शुरू करे

कॉफी शॉप बिजनेस कैसे शुरू करे

Leave a Comment