{ 11+ } gharelu business ideas in hindi 2023 | भारतीय घरेलू बिजनेस आइडियाज

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे बिजनेस आइडिया ब्लॉग पर । जिस प्रकार से हम प्रतिदिन नए नए बिजनेस आइडिया के बारे में लोगों को बताते हैं उसी प्रकार से आज भी हम gharelu business idea के बारे में लोगों को बताएंगे।

भारत की अर्थव्यवस्था में आज भी कुटीर उद्योगो का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है । क्योंकि भारत के अधिकतर ग्रामीण इलाको में कुटीर उद्योग बहुताय से किया जाता है ।

वैसे तो लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, और घरेलू बिजनेस आदि की परिभाषा एक ही है । अर्थात वह व्यवसाय जिसे घर पर या बहुत कम पैसे में ( low investment business idea ) शुरू किया जा सकता है gharelu business idea कहलाता हैं ।

ऐसे कई बिजनेस है जिसे बहुत कम पैसों या घर से ही शुरू किया जा सकता हैं जिनके बारे में हम आज इस लेख के चर्चा करेंगे । 

तो चलिए अधिक देरी न करके हम gharelu business ideas in hindi के इस लेख को हम आगे बढ़ाते हैं।

gharelu-business-idea

भारतीय घरेलू व्यवसाय के प्रकार (typs of gharelu business idea )

घरेलू बिजनेस को हमने मुख्यत: दो भोगों में विभाजित किया है । जिनमे

  • Offline gharelu business
  • Online gharelu business

Offline gharelu business idea

ऐसे घरेलू व्यवसाय जिनको शुरू करने के लिए किसी जगह या स्थान की जरूरत होती हैं तथा वह साक्षात होते हैं offline gharelu business कहलाते हैं ।

वैसे तो कई offline घरेलू बिजनेस हैं लेकिन आज हम इस लेख में कुछ घरेलू बिजनेस ( gharelu business in hindi ) के बारे में चर्चा करेंगे ।

  • अचार बनाने का बिजनेस
  • पापड़ बनाने का बिजनेस
  • किराने की दुकान
  • ब्यूटी पार्लर बिजनेस
  • हेयर सैलून व्यवसाय
  • घर पर ट्यूशन पढ़ाकर

आचार बनाने का बिजनेस

आचार एक खाद्य पदार्थ है जिसे भारत में बहुत अधिक पसंद किया जाता हैं । आचार का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे घर से ही बड़े आराम से किया जा सकता है ।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पहले आपको कच्चा मॉल खरीदने की जरूरत होगी । जिसमे कच्चे फल ( नींबू, आम, मिर्ची इत्यादि ), सरसो तेल, मसाले, नमक आदि । 
इस बिजनेस को आप बहुत कम निवेश में शुरू कर सकते हो तथा अचार को पैकिंग करके गांव, कस्बे आदि में बेंच सकते हो।

पापड़ बनाने का बिजनेस

पापड़ बनाने का बिजनेस एक बहुत अच्छा लघु उद्योग है । आप सभी जानते ही होंगे कि पापड़ की मांग बहुत अधिक है । ऐसे में अगर आप पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करते हो तो बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो ।

पापड़ के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत होगी तथा इसके अलावा आपको कुछ महिला कारीगरों की जरूरत पड़ेगी जो पापड़ बना सके ।

किराने की दुकान

किराने की दुकान का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो गांव में सबसे अधिक लोकप्रिय है । क्योंकि इस बिजनेस पहले दिन से कमाई कर सकते है । लेकिन याद रहे आपकी दुकान ऐसे स्थान पर होनी चाहिए जहा पहले से कोई दुकान मौजूद न हो ।

किराने की दुकान को आप छोटे स्तर से भी शुरू कर सकते हो लेकिन अगर आपके आस पास कोई किराने की दुकान है तो आपको अधिक निवेश की आवश्यकता होगी जिससे आपकी दुकान पर आया ग्राहक खाली न जा सके ।

ब्यूटी पार्लर बिजनेस

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि यह बिजनेस खासतौर पर महिलाओं के लिए हैं । कुछ वर्ष पहले ब्यूटी पार्लर शहरी क्षेत्र तक ही सीमित था लेकिन आजकल यह धीरे धीरे ग्रामीण क्षेत्रों की ओर भी बढ़ रहा है ।

ब्यूटी पार्लर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, विभिन्न प्रकार के क्रीम तथा जेल आदि की आवश्यकता पड़ेगी । जिसे आप लोकल बाजार से आसानी से खरीद सकते हैं ।

घर में ट्यूशन पढ़ाकर

आजकल बच्चो को स्कूल के साथ साथ एक्सट्रा क्लास ( coching class ) की जरूरत होती हैं । और बच्चो के पेरेंट्स भी चाहते हैं कि उनके बच्चे स्कूल के साथ कोचिंग भी जाए और उसके लिए वह पे करने के लिए भी तैयार रहते हैं ।

लेकिन याद रहे आप जिस लेवल या क्लास के बच्चो को पढ़ाने में समर्थ हो उन्ही को ट्यूशन पढ़ाए क्योंकि अगर आप उन बच्चो को पढ़ाएंगे जिनका सिलेबस आपको भी नहीं आता तो यह आपके बिजनेस पर गलत प्रभाव डाल सकता है । और बच्चो के भविष्य पर भी ।
ट्यूशन पढ़ाने का व्यवसाय gharelu business idea की सूची में एक बेहतरीन विकल्प है । 

online gharelu business idea

आज के इस बदलते युग में बिजनेस करने के तरीके भी बदल चुके हैं । कई लोग आज online business की और पलायन कर रहे हैं ।आधुनिक तथा डिजिटल युग में ऐसे कई बिजनेस हैं जिसे आप अपने घर से ही कर सकते हो । Online business में आपको सिर्फ एक smart phone या laptop और internet की आवश्यकता पड़ेगी ।

वैसे तो कई online business हैं जिन्हे घर से ही शुरू किया जा सकता हैं । लेकिन आज हम आपको उनमें से कुछ बिजनेस के बारे में बताएंगे जो इस प्रकार हैं :-

  • ब्लॉगिंग
  • फ्रीलांसिंग
  • यूट्यूब चैनल बनाकर
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • इंस्टाग्राम पेज बनाकर

ब्लॉगिंग

हमने ब्लॉगिंग को ऑनलाइन gharelu business in hindi की सूची में सबसे ऊपर इसलिए रखा है क्योंकि आप इस बिजनेस को कही से भी शुरू कर सकते हो । इस बिजनेस में आपको एक hosting और domain की जरूरत पड़ेगी जिसका कुल खर्च 5,000 रुपए के समथिंग आएगा ।

जी हा दोस्तो ब्लॉगिंग को आप सिर्फ 5 हजार रुपए के निवेश से भी शुरू कर सकते हो । और इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसे आप मोबाइल से भी कर सकते हो । जो कि आजकल हर किसी के पास रहता हैं ।

फ्रीलांसिंग

यह एक ऐसा बिजनेस हैं जिसमे आप बिना पैसे निवेश किए भी पैसे कमा सकते हैं । इस बिजनेस में आपको सिर्फ एक स्किल की जरूरत पड़ेगी जो आपमें होना अनिवार्य है ।

क्योंकि आप इस बिजनेस में अपनी स्किल के माध्यम से ही पैसे कमा सकते हो । अर्थात अगर आपके पास कंटेंट राइटिंग की स्किल है तो आप अपने ग्राहक को कंटेंट राइटिंग की सर्विस देकर अच्छे पैसे कमा सकते हो ।

अब आप सोच रहे होंगे कि हमे हमारी स्किल के बेस पर काम कहा मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इंटरनेट पर ऐसे कई प्लेटफार्म है जिस पर अकाउंट बनाकर काम शुरू कर सकते हैं । जिसमे से कुछ के नाम इस प्रकार हैं – freelancer.com, fiver.com, upwork, guru.com इत्यादि ।

यूट्यूब चैनल बनाकर

यह onnline पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसके बारे में आप सभी पहले से ही जानते होंगे । इसे आज के समय में एक बिजनेस के रूप में देखा जा सकता है । यह बिजनेस भी आप zero investment में शुरू कर सकते हो ।

इस बिजनेस में आपको एक यूट्यूब चैनल बनाने की जरूरत पड़ेगी तथा इस चैनल पर आप अपने हिसाब से किसी भी टॉपिक पर वीडियो बना कर डाल सकते हो ।

लेकिन आपको एक ही टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाकर डालना होगा और इसमें सबसे बड़ी बात आपको कंसिस्टेंसी और पेसेंस बनाए रखना होगा तभी आप अपना यूट्यूब चैनल ग्रो कर पाएंगे तथा उससे पैसे कमा पाएंगे । 

एफिलिएट मार्केटिंग ( Affiliat marketing )

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा ऑनलाइन बिजनेस हैं जिसमे आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक, कॉस्मेटिक या कोई होस्टिंग कंपनी हो उनके प्रोडक्ट को बेचकर अपना कमीशन निकाल सकते हो ।

अलग अलग कंपनी अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने तथा अपनी कंपनी की मार्केटिंग करने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है।  जिसको join करके कोई भी एफिलिएट मार्केटर पैसे कमा सकता हैं ।

यह कंपनी या प्रोडक्ट के ऊपर डिपेंड करता है कि आपको उस प्रोडक्ट पर प्रति सेल कितना कमीशन मिलेगा ।
इस प्रकार आप किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को join करके जो बिल्कुल फ्री होता है पैसे कमा सकते हो ।

इंस्टाग्राम पेज बनाकर 

इंस्टाग्राम तो आप सभी यूज करते ही होंगे यह एक तरह का सोशल मीडिया app हैं जिसको आज पूरे विश्व में सर्वाधिक उपयोग किया जाता हैं । इसको आम लोगो के अलावा बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी यूज करते हैं ।

कई लोग इंस्टाग्राम का उपयोग केवल टाइम पास के लिए करते हैं वही बहुत से लोग इस डिजिटल युग में इंस्टाग्राम के द्वारा अपने बिजनेस का प्रचार करते हैं तथा अपने प्रोडक्ट की सेलिंग भी करते हैं ।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं । लेकिन हमने आज इंस्टाग्राम पेज से पैसे कैसे कमाए इसलिए चुना क्योंकि आजकल बहुत से लोग इंस्टाग्राम पर अपने पेज को ग्रो कर रहे हैं और फॉलोअर बढ़ा रहे हैं जिससे उनको बड़ी बड़ी कंपनियों की तरफ से ब्रांड प्रोमोशन तथा मार्केटिंग के लिए कॉन्टेक्ट किया जा रहा है जिसके बदले उन्हें कंपनी की तरफ से पैसे मिलते हैं ।

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में कई तरह के gharelu business idea, business ideas without degree तथा कुछ desi business idea के बारे में चर्चा की है । जिसे आप अपने घर से ही शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

अगर आपको हमारा gharelu business idea in hindi वाला लेख पसंद आया तो अपने दोस्तो को अवश्य शेयर करे ।
धन्यवाद