इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए | instagram se paise kaise kamaye in hindi

आज के समय में इंस्टाग्राम बहुत ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है. जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हो.
2010 में जब इंस्टाग्राम लॉन्च हुआ था तब किसी ने नहीं सोचा था कि इंस्टाग्राम इतना बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन जाएगा. वर्तमान समय में इंस्टाग्राम पर 1 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है जो इंस्टाग्राम को यूज़ करते हैं.

और उन में से लाखों लोग स्टाग्राम से घर बैठे पैसे कमा रहे है. लेकिन बहुत से लोग इंस्टाग्राम को आज भी सिर्फ फोटो शेयरिंग और रील्स देखने और टाइम पास करने के लिए यूज करते हैं. लेकिन वही बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो इंस्टाग्राम के जरिए लाखों रुपए कमा रहे हैं.

क्या आप भी इंस्टाग्राम के जरिए घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो लेकिन आपको पता नहीं है कि इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. आज हम आपको Instagram se paise kaise kamaye in hindi इसके बारे पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएंगे

Table of Contents

इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि इंस्टाग्राम किस तरह काम करता है.
लोग instrgarm से पैसे कैसे कामा रहे है और हमें इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा.
किंतु आपको यह भी जानना जरूरी है कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए लगभग आपको 1 साल का समय लग सकता है. यह समय निर्धारित नहीं है. इससे अधिक समय भी लग सकता है.
और यदि आप अच्छे से काम करते हो तो इस से कम समय में भी आप Instagram से पैसे कमा सकते हो.

इंस्टाग्राम को आप एक बिजनेस की तरह भी ले सकते हो. जिसमे आप को थोड़ी मेहनत करनी होगी. जिस तरह तर एक नए बिजनेस को चलाने में मेहनत करनी होती है. ठीक उसी प्रकार इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपको थोडी मेहनत करनी होगी. चलिए जानते है कि इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए
इसके लिए आपको निम्न स्टपे को फॉलो करना होगा

instagram se paise kaise kamaye in hindi

Find your niche

सबसे पहले आपको एक niche सिलेक्ट करनी होगी. यानी आपको एक ऐसा टॉपिक ढूंढना है. जिसमें आपका इंटरेस्ट हो या फिर आपको उसके बारे में नॉलेज हो. ताकि लोगो को आप उस टॉपिक के बारे में समझा सको.

यदि आप को अब भी समज में नहीं आया कि niche का सिलेक्शन किस तरह करे तो हम आप को कुछ niche के बारे में बता रहे है. जैसे फिटनेस, कुकिंग, डांसिंग, सिंगिंग, फोटोग्राफी, मोटिवेशनल, sport, टीचिंग,आदि जैसे टॉपिक मैं से जिसमें आपका इंटरेस्ट हो उसको सिलेक्ट कर कर सकते हो.

यह भी पढ़े – ऑनलाइन टीचिंग करके पैसे केसे कमाए

Instagram account बनाए

Niche का चयन करने के बाद आप को एक Instagram account बनाना होगा. जिसमें आपको निम्न बातों को ध्यान रखना होगा.

  • सबसे पहले आपको एक बिजनेस अकाउंट बनाना है. उसका नाम अपने नीचे से रिलेटेड ही रखना है.
  • उसके बाद आपको एक प्रोफेशनल इमेज अपलोड करनी है, जो आप के नीचे से रिलेटेड होनी चाहिए.
  • अब आपको इंस्टाग्राम बायो में अपने niche से रिलेटेड कुछ इंफॉर्मेशन देनी है.

इस तरह आप को एक प्रोफेशनल इंस्टाग्राम पेज तैयार कर लेना है.

कॉम्पिटीटर की तलाश

अब आप को अपने niche से रिलेटेड कॉम्पिटीटर को ढूंढना है. जिसके फॉलोवर 100k से अधिक हो. अब आपको यह देखना की आपका कॉम्पिटीटर किस तरह की पोस्ट लिख रहा है. आप को उसकी कॉपी नहीं करना है. सिर्फ आप को यह देखना है वह किस तरह से पोस्ट बाना कर डाल रहा है.
और यह भी देखना है एक दिन में कितनी पोस्ट और रिल्स डाल रहा है.

Instragram पर पोस्ट डाले

आपने यह तो पता कर लिया है कि किस तरह से पोस्ट डालनी है. अब आपको भी रेगूलर पोस्ट डालनी है.
अब आपके मन में यह सवाल आता होगा कि 1 दिन में कितनी पोस्ट डालें, तो हम आपको बता दें कि जितनी पोस्ट अपका कॉम्पिटीटर डालता है. आपको उस से डबल पोस्ट डालनी है.
उदाहरण के लिए यदि आपका कॉम्पिटीटर रेगुलर दो पोस्ट डालता है, तो आपको को चार पोस्ट रेगुलर डालनी है.

यह भी पढ़े – e-commerce बिजनेस से पैसे कैसे कमाए

Reels & story डाले

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपको रेगुलर Reels & story डालनी होगी. क्योंकि की इंस्ट्राग्राम reels को बहुत ज्यादा प्रमोट कर रहा है. इसलिए आप Reels & story डालना भी जरूरी है.
यह भी आप अपने कॉम्पिटीटर से पता कर सकते हो की वो एक दिन में कितनी Reels & story डालता है. आपको उसकी डबल डालनी है.

लेकिन याद रहे आपको consistent बनाए रखना है. चाहे कुछ भी हो जाए आपको रेगुलर post reels और story डालनी है, यदि आप एक दिन भी पोस्ट नहीं डालते हो तो आपके अकाउंट की reach कम हो सकती हैं. इसलिए आपको रेगुलर reels और पोस्ट डालते रहना है.
तब जाकर आपके धीरे-धीरे फॉलोवर बढ़ने लगेंगे.

Cross promotion

शुरुआत में इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए cross promotion का इस्तेमाल कर सकते हो.

Cross promotion को समझने के लिए उदहारण के लिए मान लिया जाए कि आप के पास फोटोग्राफी से रिलेटेड पेज है. और आपके कांटेक्ट में ऐसा कोई फोटोग्राफी से रिलेटेड पेज है, जिसके आप इतने ही फॉलोवर है.
तो आप उससे कांटेक्ट करके बात कर सकते हो की आप उसके अकाउंट पर अपनी पोस्ट डालना चाहते हो और बदले में उसकी पोस्ट आप अपने अकाउंट पर डालते हो. जिससे दोनों के फॉलोवर बढ़ सकते हैं, क्योंकि दोनों एक दूसरे को tag कर देते है.

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के तरीके ( instagram se paise kaise kamaye in hindi)

यदि आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोवर बन गए हो. तभी आपको इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए उस के बारे में सोचना है. क्योंकि जब तक आपके इंस्टाग्राम पर 50k से 100k फॉलोवर नहीं होते है तब तक आप इंस्टाग्राम पर अच्छे से पैसे नहीं कमा पाओगे इसलिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने पर ध्यान देना है. उसके बाद ही इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के बारे में सोचना है.
चलिए जानते हैं कि insta pe paise kaise kamaye

instagram se paise kaise kamaye in hindi

affiliate marketing से

Instagram से पैसे कमाने के लिए यह सबसे बेस्ट तरीका है.
इसमें आपको किसी एक affiliate program को ज्वाइन करना होगा. भारत में सबसे पॉपुलर affiliate program अमेजॉन है.

जिसके लिए आपको अमेजॉन की affiliate वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना होगा. उसके बाद आप अपनी niche के हिसाब से वहां से प्रोडक्ट चुनकर अपने इंस्टाग्राम पेज पर उसे प्रमोट कर सकते हो. यदि आपके फॉलोवर इस प्रोडक्ट को खरीदते हैं, तो उसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिल सकता है. जिसे हम affiliate marketing कहते है.

instagram se paise kaise kamaye in hindi

अगर आप सिर्फ affiliate marketing से पैसा कमाना चाहते हो तो, आप किसी और affiliate program को ज्वाइन कर सकते हो. जिसमें आपको अच्छा कमीशन मिले.

ज्यादा कमीशन देने वाले affiliate network जैसे clickbank, sharesale आदि को ज्वाइन कर सकते हो. जिसमें आपको बहुत अच्छा कमीशन मिल सकता है.

दूसरे का अकाउंट प्रमोट करके

जब आपके अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोवर बन जायेगे तो, आप से बहुत से लोग कॉन्टेक्ट करेंगे, अपने अकाउंट को प्रमोट करने के लिए और इसके लिऐ बहुत अच्छा पैसा भी देंग.
इस तरह आप उन का अकाउंट प्रमोट करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो.

ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोट करके

आजकल ब्रांड भी अपना प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट को प्रमोट कर रही हैं. यदि आपका account प्रॉपर niche पर है, तो आपको उस niche से रिलेटेड कंपनी वाले कांटेक्ट करके अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाएंगे.

उदाहरण के लिए मान लिया जाय की आपका पेज फिटनेस से रिलेटेड है. उस पर अच्छे खास फॉलोवर है. तो फिटनेस से रिलेटेड ब्रांड आपसे कांटेक्ट करेगी और अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने के लिए अच्छा खासा पैसा भी देगी.
यदि आपको अपनी niche से रिलेटेड किसी ब्रांड का प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो आप स्वयं उससे कांटेक्ट करके उस प्रोडक्ट को प्रमोट करने का चार्ज कर सकता हो.

अपने प्रोडक्ट को बेचकर

यदि आप चाहे तो अपना खुद का प्रोडक्ट भी इंस्टाग्राम पर बेच सकते हो.
उदाहरण के लिए आपके पास कपड़े की दुकान है और आप कपड़े को ऑनलाइन बेचना चाहते हो, तो आप इंस्टाग्राम पर बहुत ही आसानी से अपने कपड़े को बेच सकते हो.

लेकिन इसके लिए आपको कपड़े से रिलेटेड niche का अकाउंट बनाना होगा. जिसमें आपको सिर्फ कपड़े से रिलेटेड ही पोस्ट और reels डालनी होगी.
जब आप के फॉलोवर बढ़ जाते हैं तो आपको यहां से बहुत अच्छी सेल आने लगेगी और धीरे-धीरे आप यहां से लाखों रुपए कमा सकते हो.

यह भी पढ़े – प्रोडक्ट एक्सचेंज बिजनेस से पैसे कैसे कमाए

फोटो को बेच कर

क्या आप एक फोटोग्राफर हो या फिर आपको फोटो खींचना पसंद है, तो आप इंस्टाग्राम की सहायता से अपनी क्लिक की गई फोटो को बेच सकते हो.

इसके लिए आपको फोटोग्राफी से रिलेटेड पेज बनाना होगा. जिसमें सिर्फ फोटोग्राफी से रिलेटेड पोस्ट होनी चाहिए.
जब आपके अच्छे खासे फॉलोवर बन जाय, तब जिस फोटो को बेचना चाहते हो तो उस फोटो पर वाटरमार्क लगाकर पोस्ट के नीचे कॉन्टेक्ट इंफॉर्मेशन दे देनी है. ताकि वह इमेज किसी को अच्छी लगे तो वह आपसे डायरेक्ट कांटेक्ट करके इमेज खरीद सके.

फोटो एडिटिंग करके

यदि आप एक फोटग्राफर हों या फिर आप को फोटो एडिटिंग करना आता है तो आप इस से बहुत अच्छा पैसे बाना सकते है.
इसके लिए आप को एक फोटो एडिटिंग से रिलेटेड पेज बनाना होगा. जिसमें आप सिर्फ फोटो एडिटिंग से रिलेटेड इमेज डालेंगे.
धीरे-धीरे करके लोग आपको पहचानने लगेंगे और यदि उनको आपके द्वारा डाली गई फोटो पसंद आती है तो, वह आपसे फोटो एडिटिंग करवाने के लिए जरूर संपर्क करेंगे.
इस तरह फोटो एडिटिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकता हो.

इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर

अगर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट अच्छे से मैनेज करना आता है तो, आप किसी ब्रांड का इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करके पैसे कमा सकते हो. इसके लिए आपको किसी भी ब्रांड से कांटेक्ट करके उन्हे बताना होगा कि आप उनके अकाउंट को अच्छे से मैनेज कर सकते हो.

इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं. जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोवर बढ़ाकर उसे बेचकर पैसे कमाते हैं.

यदि आप के पास भी इंस्टाग्राम अकाउंट है. जिस पर आपके अच्छे खासे फॉलोवर है. तो आप भी उसे बेचकर पैसे कमा सकते हो.
इसके लिए आपको ऐसे लोगों को ढूंढना होगा जो अधिक फॉलोवर वाले अकाउंट को खरीदते हैं. उनसे बात करके आप अपना इंस्ट्राग्राम अकाउंट आसानी से बेच सकते हों.

स्टाग्राम से जुड़े question जो अक्सर पूछे जाते हैं

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाए ?

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपको रेगुलर कॉन्टेंट डालना होगा और साथ ही reels और story डालनी होगी.

रेगुलर कॉन्टेंट डालने का मतलब यह नहीं है कि एक ही प्रकार का कॉन्टेंट रोज डाले. आपको हर रोज नई-नई जानकारी अपने कॉन्टेंट के माध्यम से लोगों तक पहुंचानी है. यदि उनको आपके द्वारा लिखा गया कॉन्टेंट पसंद आएगा तो वह आपको जरूर फॉलो करेंगे. इस तरह आपके फॉलोवर बढ़ने लगेंगे.

क्या इंस्टाग्राम पैसे देता है ?

इंस्टाग्राम कभी भी पैसे नहीं देता है. आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ने के बाद
कई ऐसी ब्रांड है जो आपसे कांटेक्ट कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको पैसा देती है.

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोवर होने चाहिए ?

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आप के पेज पर कम से कम 10 k फॉलोवर होने चाहिए.

इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए

एक बार instrgarm पर फॉलोवर बढ़ाने के बाद इससे कई तरह से पैसे कमाए जा सकते हैं. जिसके बारे में हमने ऊपर बताया गया है.

इंस्टाग्राम पर 1 million फॉलोवर होने पर कितने पैसे मिलते हैं.

यदि आपके इंस्टाग्राम पर 1 million फॉलोवर हैं तो आप आसानी से एक से 2 लाख रुपए महीना कमा सकते हो.

इंस्टाग्राम पर affiliate marketing कैसे करें ?

सबसे पहले आपको किसी एक affiliate network को ज्वाइन करना होगा. उसके बाद वहां से अपने कैटेगरी के हिसाब से प्रोडक्ट को सिलेक्ट करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोट करना होगा.
यदि आपके affiliate link से कोई प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके बदले में कमीशन मिल जाएगा.

इंस्टाग्राम पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं ?

हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर लाइक के पैसे नहीं मिलते, इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने होंगे.

इंस्टाग्राम पेज से पैसे कैसे कमाए ?

सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने होंगे.
जैसे ही आपके 10k फॉलोवर बन जाते है तो आप इंस्टाग्राम पर अपने niche के अकॉर्डिंग किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो.

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर किसके हैं ?

हम आपको बता देंगे की इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर फुटबॉल प्लेयर Cristiano Ronado के है
जिनके इंस्टाग्राम पर 415 million follower है

insta pe paise kaise kamaye ?

insta पर पैसे कमाने के कई तरीके है जैस

  • Affiliate marketing करके
  • sponsorships से
  • खुद का प्रोडक्ट बेच कर
  • फोटो एडिटिंग करके
  • दूसरे का अकाउंट प्रमोट करके
  • इंस्टाग्राम अकाउंट बेच कर

इस तरह आप उन सभी तरीकों पर काम करके insta पर पैसे कमा सकते हो.

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है ?

यदि आप एक नया अकाउंट बनाकर उस पर काम कर रहे हो तो, आपको एक से दो साल का समय लग सकता है.

Leave a Comment