जूस का बिजनेस कैसे शुरू करे ( How to start juice business idea ), juice business idea in hindi जरूरी उपकरण, कच्चा माल, मार्केटिंग, लागत, लाभ
गर्मियों के दिनों में जूस कि मांग बहुत अधिक होती है लेकिन ऐसा नही है. की जूस की दुकान सिर्फ गर्मियों में ही चलती हैं क्यों की मौसम के अनुसार अलग अलग तरीके के फल आते रहते है, इसलिऐ इस की डिमांड पूरे साल रहतीं है. अगर आप कम बजट में एक अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आप के लिऐ जूस सेन्टर का बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस है.
अगर आप जूस का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़े जिससे आप को जूस के बिजनेस की पूरी जानकारी मिल सके.

जूस सेन्टर बिजनेस क्या है ( What is juice business )
इस बिजनेस के अंदर अलग अलग फलों और सब्ज़ियों का जूस निकाल कर ग्राहकों को उपलब्द कराया जाता है. जिस के बदले मे ग्राहकों के द्वारा दुकान दार को पैसे दिए जाते है. जिसे जूस सेन्टर बिजनेस कहा जाता हैं.
लेकिन इस बिजनेस मे आप को अपने ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखना है क्यों की आप के बिजनेस का लाभ हानि आप के ग्राहकों पर निर्भर करेगा.
पानीपुरी का बिजनेस कैसे शुरू करे
जूस का बिजनेस केसे शुरू करे
इस बिजनेस को शुरू करने के लिऐ आप को सबसे पहले इस की प्लानिंग करनी होगी जिसमे आप कुछ बिन्दुओं ध्यान में रख सकते हो.
- जूस का बिजनेस शुरू करने के लिऐ सबसे पहले आप को जगह का चुनाव करना होगा.
- जूस सेंटर बिजनेस के लिऐ कोन कोन से उपकरण की जरूरत होगी.
- इस बिजनेस मे कितना इनवेस्टमेंट करना होगा.
- इस बिजनेस को शुरू करने में कितना प्रॉफिट मिल सकता है.
- जूस का बिजनेस शुरू करने में कोन कोन सी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
- इन सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर बिजनेस की प्लानिंग बाना लेनी है जिससे आप को इस बिजनेस के बारे जानकारी हो सके.
जूस सेंटर बिजनेस के लिऐ जगह ( location )
इस बिजनेस मे आप को एक जगह की आवश्यकता होगी
जगह का चुनाव करते वक्त आप को कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा. जोकि निम्न बिंदुओं मे व्यक्त की गई है.
- जगह का चुनाव आपको ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह पर करना होगा. जैसे हॉस्पिटल, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, स्कूल, कॉलेज जैसी जगह के आस पास आपकी दुकान रहेगी तो उस के चलने के चांसेस ज्यादा रहे है.
- जगह का चुनाव करते वक्त आप को यह देख लेना है, कि वहा पर पानी और बिजली व्यवस्था है या नहीं. क्यो की इस बिजनेस मे आप को पानी और बिजली अधिक आवश्यक्ता होगी.
- इस तरह आप लोकेशन का चुनाव कर सकते हो.
जूस के बिजनेस के लिऐ कच्चा माल ( raw matarial for juice business idea )
इस बिजनेस मे आप को कुछ कच्चे माल की आवश्यकता होगी. जैसे:
- ताजे फल
- हरि सब्जिया
- आइस
- निबू और मसाला
- की आवश्यकता होगी इन सभी कच्चे माल को आप अपने आस पास के मार्केट से खरीद सकते हो.
जूस के बिजनेस के लिऐ आवश्यक उपकरण एवं मशीनरी ( machin )
इस बिजनेस के लिऐ आप को कुछ मशीनरी एवं उपकरण की जरूरत होगी. जैसे
- 3 ब्रांडेड जुसर मशीन
- रेफ्रिजरेटर
- फलों को छीलने की मशीन
- फल काटने वाले कटर
- बर्तन को धोने के लिऐ डिशवाशर
- कचरा डालने के लिए डस्टबिन
- टेबल ,कुर्सी
- चाकू, ग्लास और कुछ कटोरे की आवश्यकता होगी. इन सभी सामना को आप आपके अस पास के मार्केट से खरीद सकते हो.
जूस के बिजनेस में कर्मचारियों की आवश्यकता
अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आप को किसि कर्मचारियों की आवश्यकता नहीं होगी. लेकिन अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो. आपको 1या 2 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी. क्यों की आप अकेले सारा काम मैनेज नहीं कर पाओगे.
जूस की दुकान के लिए जरूरी लाइसेंस ( Required Licence )
जूस का बिजनेस शुरू करने के लिऐ आप को निम्न
लाइसेंस की आवश्यकता होगी.
- सबसे पहले आप को अपने बिजनेस का GST रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
- इसके बाद आपको अपने बिजनेस के लिए ट्रेड लाइसेंस लेना होगा.
- जूस सेंटर एक खाद्य पदार्थ से रिलेटेड है इस लिऐ आपको FSSAI लाईसेंस भी लेना होगा FSSAI लाइसेंस लेने के लिऐ आप को जूस की गुणवत्ता की जांच करवानी होगी. उस के बाद ही आप यह लाईसेंस ले पाओगे.
जूस की दुकान में लगने वाली लागत ( investment )
इस बिजनेस में लागत की बात करे तो आपको कम से कम 80 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक की आवश्यकता होगी. जिसमें आपका सारा खर्च शामिल है. इसके अलावा आपको बिजली बिल और दुकान का किराया अलग से हर महीने देना होगा.
जूस के बिजनेस में लाभ ( profit in juice business )
अगर आप की लोकेशन ऐसी जगह है, जहां पर अधिक ट्राफिक रहता हैं, तो आप इस बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. लाभ की बात करे तो आप एस बिजनेस में कम से कम 30 से 40 हजार प्रती माह कमा सकते हो.
अगर आप की दुकान अच्छी चलती है तो आप इस बिजनेस मे और भी अधिक मुनाफा कमा सकते हो.
जूस के बिजनेस में ध्यान रखने वाली बाते
आप को इस बिजनेस मे कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जोकि आप के प्रॉफिट को बड़ा ने मे सहायता कर सकती है.
क्वालिटी पर फोकस: आप को हमेशा अपनी दुकानें में ताजे फलों को ही रखना है. क्यो कि अगर आप की दुकान में ताजे फल रहे गे तो आप ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी का जूस प्रदान कर सकोगे.
साफ सफाई का ध्यान: आप ने देखा होगा की बहुत सी जगह जूस की दुकानों पर मक्खियां और कचरा पड़ा रहता है जिससे बहुत सारी बीमारियां फैलती है. इसीलिए आप को साफ सफ़ाई पर बहुत अधिक ध्यान देना है. साथ ही अपने फॉलो को अच्छी तरह से रखना है ताकि उन पर किसी प्रकार की मखिया न भेठ सके.
ग्राहकों से अच्छा व्यवहार: इस बिजनेस मे आप को अपने ग्राहकों से अच्छा व्यवहार बनाऐ रखना है. जिससे आप के ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान पर बार-बार आए.
होम डिलीवरी की सुविधा: इस बिजनेस मे आप लोगो को होम डिलीवरी की सुविधा भी दे सकते है. क्यो की इस बिजनेस मे ज्यादातर लोग होम डिलीवरी की सुविधा नहीं देते हैं. इसलिए आप इस बिजनेस में होम डिलीवरी की सुविधा देकर अधिक से अधिक ग्राहकों को आप से जोड सकते हो.
इस तरह आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
FAQ
Q: जूस बनाने वाली मशीन की कीमत ?
जूस बनाने वाली मशीन की किमत लगभग 50 हजार से 70 हजार रुपए तक है.
Q: की दुकान कहा पर खोले ?
की दुकान अधिक ट्राफिक वाली जगह जैसे: हॉस्पिटल रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, स्कूल कॉलेज के अस पास खोल सकते हो.
Q: जूस की दुकान का नाम क्या रखे ?
आप अपनी दुकान का नाम आपके हिसाब से रख सकते हो जो जोकि फ्रूट या जूस से रिलेटेड हो.
Q: जूस के बिजनेस में कितना मुनाफा कमाया जा सकता है ?
जूस की दुकान में आप कम से कम 35 से 40 हजार रुपए महिना का कमा सकते हो.
Q: बनाने के लिऐ कोन सी मशीनों की आवश्यकता होगी?
बनाने के लिऐ 3 तरह की जूसर मशीनों की आवश्यकता होगी और एक रेफ्रिजरेटर की आवश्यकता होगी.
अन्य पढ़े –
गराडू चाट का बिजनेस कैसे शुरू करे
आलु चिप्स का बिजनेस कैसे शुरू करे

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्जुन पाटीदार है. मैं पिछले दो सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं, यह ब्लॉग इसी वर्ष शुरू किया है । इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य उ्देश्य लोगों को नए नए बिजनेस आईडिया के बारे में बताने का है.