kaju ka business kaise kare | 2022 में काजू के बिजनेस से हो सकती है लाखों की कमाई

2022 में kaju ka business kaise kare [ Cashew wholesale business,kaju business plan in Hindi, Profit

दोस्तों काजू की बढ़ती मांग को देखकर इसका बिजनेस शुरू करना बहुत ही प्रॉफिटेबल साबित हो सकता है. क्योंकि काजू एक ड्राई फुट है जिसके अंदर विटामिन, प्रोटीन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं. जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है. जिसके चलते काजू की मांग बढ़ती ही जा रही है. दोस्तों हम आपको बता दे की काजू की खेती बहुत कम लोग करते हैं. जिसकी वजह से उत्पादन कम होने के कारण इसके भाव आसमान छू रहे हैं.

यही कारण है कि जो लोग काजू का बिजनेस कर रहे हैं उन्हें बहुत‌ अच्छा लाभ हो रहा है. क्या आप भी kaju ka business kaise kare यह जानना चाहता है तो हमारे साथ अंत तक बने रहें.

आज हम इस लेख में kaju ka business kaise kare इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताएंगे.

kaju ka business kaise kare

Table of Contents

काजू का बिजनेस कैसे करें (Kaju ka business kaise kare )

काजू का बिजनेस 2 तरीको से किया जा सकता है

  • पहला है काजू की खेती करके
  • और दूसरा काजू का होलसेल

काजू की खेती करके ( kaju farming )

यदि आपको काजू की खेती करना आती है, तो आप अपने खेत पर काजू की खेती का बिजनेस शुरू करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं. काजू की खेती का बिजनेस शुरू करने में सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें लाभ बहुत अधिक कमाया जा सकता है.

लेकिन यह बिजनेस तभी संभव है जब आपके पास खुद की जमीन है. अगर आपके पास जमीन नहीं है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है आप दूसरे वाले ऑप्शन को चुन सकते हैं.

काजू का होलसेल ( Cashew wholesale business)

अगर आपको काजू की खेती करना नहीं आती है या फिर आपके पास खेत नहीं है. तो आप दूसरा ऑप्शन यानी काजू का होलसेल बिजनेस शुरू कर सकते है. काजू का होलसेल बिजनेस शुरू करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.

यह भी पढ़े – मार्बल या टाइल्स का व्यवसाय कैसे शुरू करे ?

काजू के बिजनेस के लिए शॉप का चयन करें ( select shop for kaju business in hindi )

काजू का होलसेल बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास दुकान होनी चाहिए. आपको एक किराए से दुकान लेनी होगी. लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि काजू के बिजनेस के लिए दुकान ऐसी जगह होनी चाहिए.

जहा अधिक भीड़ भाड़ हो. वैसे तो काजू का व्यपार करने वाले लोगों की दुकान मेन मार्केट में होती है. यदि आप चाहे तो kaju business के लिए दुकान का चयन मेन मार्केट में भी कर सकते हैं.

काजू के व्यापार के लिए माल कहा से खरीदे ( Where to buy goods for kaju business)

काजू के व्यवसाय के लिए कच्चे माल के रूप में आपको सिर्फ काजू की आवश्यकता होगी. काजू को आप ऐसे किसानों से खरीद सकते हो, जो काजू की खेती करते है. यदि आपको ऐसा किसान मिल जाते है जो काजू की खेती करता है तो अच्छी बात है. लेकिन अगर नहीं मिलता तब आप एसे व्यापारी से संपर्क करके काजू खरीद सकते हैं. जो बड़ी मात्रा में काजू का होलसेल व्यापार करता हो.
लेकिन काजू खरीदे वक्त आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना है. कि बाजार में अलग अलग तरह की काजू मिलती है. जिसकी कीमत भी कम ज्यादा है इसीलिए आप काजू खरीदते वक्त उसकी क्वालिटी पर जरूर ध्यान दे.

यह भी पढ़े – बाथरूम क्लीनर बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे ?

काजू के व्यवसाय के लिए जरूरी लाइसेंस ( licence for kaju business plan)

यदि आप काजू का होलसेल व्यापार एक दुकान खोलकर शुरू करना चाहते हो, तो आपको गुमास्ता लाइसेंस की जरूरत होगी. इसके बिना आप काजू का बिजनेस नहीं कर सकते हैं. और यदि आप बिना लाइसेंस के इस बिजनेस को शुरू भी कर लेते हैं. तो यह गैर कानूनी माना जाएगा. जिसके चलते आगे चलकर आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

इसीलिए आप kaju business को शुरू करने से पहले गुमास्ता लाइसेंस जरूर ले. इसके लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा. यह आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने राज्य की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने नगर निगम में जाकर संपर्क कर सकते हैं.

काजू की पैकेजिंग करें ( packaging )

काजू को रीटेल मे बेचने के लिए आपको उसकी पैकेजिंग करनी होगी. काजू की पैकेजिंग के लिए निम्न को फॉलो कर सकते है.

  • काजू की पैकेजिंग के लिए सबसे पहले पैकेट चाइए होंगे.
  • उसके बाद अगर आप चाहे तो उन पैकेट पर अपनी ब्रांड का लोगों लगवा सकते हैं.
  • और फिर उन पैकेट में काजू डाल कर पके कर सकते है. किन्तु आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपके पास हर तरह के पैकेट जैसे 100,250,500 ग्राम 1kg होने चाइए. क्यो की काजू बहुत महगी होती है इसीलिए लोग इसे कम मात्रा में खरीद ना पसंद करते है.
  • इस तरह आपकी काजू पेक करने के बाद मार्केट में बेचने के लिए तयार हो जाती है.

यह भी पढ़े – फर्नीचर का व्यवसाय कैसे शुरू करे ?

काजू को कहा पर बेचे ( Where to sell cashew nuts )

पेकजिंग करने के बाद बारी आती है काजू को बेचने की तो, हम आपको बता दे की आप काजू को खुद की दुकान खोल कर ग्राहकों को बेच सकते है. या फिर यदि आप दुकान नहीं खोलना चाहते है तब आप अपनी काजू को रीटेल दुकान दार को भी बेच सकते है. इसके अलावा ढाबा, रेस्टोरेंट, मॉल और बेक्ररी पर भी अपनी काजू को बेच सकते है.

इसके अलावा भी काजू को ऑनलाइन बेचा जा सकता है. काजू को ऑनलाइन बेचने के लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत होगी. वेबसाइट आप किसी डेवलपर से संपर्क करके बनवा सकते है और फिर उस पर आप अपनी काजू को बेच सकते है.

काजू के व्यापार में इन्वेस्टमेंट ( investment in kaju business )

काजू के व्यापार में‌ इन्वेस्टमेंट की बात करें तो इसमें बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है.यदि आपके पास खुद की दुकान है और आप kaju business को शुरू करना चाहते हो तो आप सिर्फ 20 हजार रुपए में इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. लेकिन यदि आप के पास खुद की दुकान नहीं तो आपको दुकान किराय से लेनी होगी.जिसका खर्च आपको 8 से ₹10000 प्रति महीना देना होगा. यह खर्च आपकी लोकेशन के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकता है.

कुल मिलाकर बात करें तो काजू का व्यापार शुरू करने के लिए 50 से 60 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा.

यह भी पढ़े – कबाड़ का व्यवसाय कैसे शुरू करे ?

काजू के बिजनेस में प्रॉफिट ( Kaju business profit )

अब आपने यह तो जान लिया कि kaju ka business kaise kare, पर क्या आपको पता है इसमें कितना मुनाफा कमाया जाता है.

काजू के व्यवसाय में 20 से 30% या इससे भी ज्यादा का मुनाफा कमाया जा सकता है

उदाहरण के लिए मान लिया जाए मार्केट में काजू की कीमत ₹700 चल रही है. और आप उसे होलसेल रेट में किसी बड़े किसान या व्यापारी से खरीदते हो तो वहां आपको ₹400 प्रति किलो आराम से मिल जाएगी.
अब आप उसे अच्छी तरह पैकेजिंग करके रिटेल मे ₹700 प्रति किलो बेच सकते है.
इस तरह आप 200 से 250 रुपए प्रति किलो का मुनाफा कमा सकते है.

किन्तु ध्यान रखें यह सिर्फ़ उदहरण है, काजू की कीमत कम ज्यादा हो सकतीं है. उस हिसाब से आप अपना मुनाफा निकाल सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तो आज आपने इस लेख में जाना की kaju ka business kaise kare अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. और अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी (kaju ka business kaise kare) अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

FAQ

काजू के बिजनेस में कितना मुनाफा कमाया जा सकता है ?

काजू के व्यापार में 20 से 30% का मुनाफा कमाया जा सकता है.

काजू का बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होती है ?

इस बिजनेस को आप मात्र ₹20 हजार रुपए में शुरू कर सकते हैं.

काजू का व्यापार शुरू करने के लिए क्या लाइसेंस की आवश्यकता होती है ?

जी हां काजू के व्यापार में आपको लाइसेंस की जरूरत होती है.

काजू का होलसेल बिजनेस शुरू करने के लिए काजू कहां से खरीदें ?

काजू को आप ऐसे किसान से खरीद सकते हो जो काजू की खेती करता है या फिर आप बड़े व्यापारी से भी काजू खरीद सकते हैं.

Leave a Comment