पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस केसे शुरू करे | paper plat business idea in hindi

पेपर प्लेट बिजनेस कैसे शुरू करे How to start paper plat business कच्चा माल योजना,लागत, प्रॉफिट, मार्केटिंग, आवश्यक मशीन, रॉ मटेरियल ( ro- matarial, investment, profit, marketing, required machin)

पेपर प्लेट बनाने के बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत में शूरू कर सकते हो. इस बिजनेस की खास बात यह है कि इस बिजनेस को कम पड़ा लिखा व्यक्ति भी शुरू कर सकता है. अगर आप अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हो या बिजनेस करने की सोच रहे हो तो आज हम आपके लिऐ पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस आइडिया लेके आये है . जिसे शूरू करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो.
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हो तो हमारे साथ अंत तक बने रहे.

पेपर प्लेट बनाने के बिजनेस में योजना ( plan in paper plat business )

अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हो तो आपको इस बिजनेस के लिऐ योजना बनानी होगी. जिससे आप को इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी मिल सके.
योजना बनाने के लिऐ आप को कुछ बातो का ध्यान में रखना होगा. जैसे:

  • बिजनेस को शुरू करने के लिऐ कितनी जगह की
  • आवश्यकता होगी.
  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिऐ कच्चा माल कहा से खरीद ना होगा.
  • पेपर प्लेट बिजनेस में कोन कोन सी मशीनों की आवश्यक्ता होगी.
  • बिजनेस को शुरू करने के लिऐ कितने पैसे की अवश्यकता होगी.
  • इस बिजनेस मे प्रॉफिट कितना होगा
  • इस की मार्केटिंग केसे की जा सकती है
  • इस बिजनेस मे कितने कर्मचारियों की आवश्यक्ता होगी

पेपर प्लेट बिजनेस के लिऐ जगह ( location )

इस बिजनेस के लिऐ आप को एक जगह की आवश्यकता होगी. जिसमे आप पेपर प्लेट बनाने का काम शुरू कर सकते हो. इस बिजनेस के लिए आप को ऐसी जगह करना है जहा पर वाहन आसानी से आ जा सके.
इस बिजनेस के लिऐ आप को कम से कम 200 स्क्वेयर फिट जगह की आवश्यकता होगी.

मिनरल वॉटर बिजनेस कैसे शुरू करें

पेपर प्लेट बिजनेस के लिऐ के कच्चा माल

इस बिजनेस मे आप को कुछ रॉ मटेरियल की आवश्यकता होगी. पेपर प्लेट बनाने के लिऐ आप को पेपर सीट या फिर स्क्रैप पेपर की आवश्यकता होगी.
और पेपर प्लेट को पेक करने के लिऐ पॉलिथीन की आवश्यकता होगी.
इन सभी रॉ मटेरियल को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनो तरीके से ख़रीद सकते हो.

पेपर प्लेट बनाने के लिए मशीन ( required machin )

पेपर प्लेट बनाने के लिऐ आप को मशीन कि आवश्यकता होगी. बाजार में बहुत सी अलग अलग तरीके की मशीनें उपलब्ध है यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हो या बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हो.
अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो इस के लिऐ 15 से 20 हजार वाली मशीन खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो. बाद में आप इस बिजनेस को अपनी केपेसिटी के अनुसार बड़ा सकते हो.

पेपर प्लेट बनाने की विधि ( process )

पेपर प्लेट बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जिससे आप आसानी से पेपर प्लेट बना सको.

  • सबसे पहले आप पेपर को आवश्यकतानुसार काट ले उसके बाद मशीन की मोटर को ऑन करें लेकिन याद रहे पेपर को इस तरह से काटना है. की मशीन की डाई के आकार से ज्यादा ना हो क्यों कि अगर आपने पेपर को ज्यादा काट लिया है तो वह वेस्ट जा सकता है. इसलिए पेपर को मशीन की डाई के हिसाब से ही कटे.
  • उसके बाद कटे हुए पेपर को डाई के नीचे दी गई जगह पर रखना है. उसके बाद मशीन के संलग्न हैंड लीवर को नीचे गिराए और जिससे डाई के नीचे रखा गया पेपर से पेपर प्लेट बन के नीचे गिर जाएगी.
  • इस प्रकार आप की पेपर प्लेट बन के तेयार हो जाएगी.

पेपर प्लेट की पेकेजिंग ( pakaging )

पेपर प्लेट बनाने के बाद उसकी पैकेजिंग करना आवश्यक है. प्लेट को आप अपने हिसाब से 50 या 100 पीस का एक पैकेट बना कर पेक कर सकते हो. लेकिन याद रहे आप को पेकेजिंग इस प्रकार करनी है, कि वह दिखने में सुंदर और आकर्षक लगे जिससे आप के पैकेट मार्केट में आसानी से बिक सके.

पेपर प्लेट बिजनेस में लागत ( investment )

इस बिजनेस को बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हो.
अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आप को आपको कम से कम 40 से 50 हजार रुपए की आवश्यकता होगी.
अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2 से लेकर 2.5 लाख रुपए की जरूरत होगी.
इस तरह आप अपने बजट के हिसाब से बिजनेस को शुरू कर सकते हो.

मास्क बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

पेपर प्लेट बिजनेस की मार्केटिंग ( marketing )

पेपर प्लेट बिजनेस में कंपटीशन बहुत अधिक है. आपको एक सफल बिजनेस बनाने के लिए आपको इसकी मार्केटिंग करनी होगी.
मार्केटिंग करने से बहुत से तरीके हैं जिनमे से कुछ तरीके नीचे दिए गए हैं.
जैसे

  • आप अपने बिजनेस के पोस्टर बनवा कर आपके आसपास के क्षेत्रों में बांट सकते हो या फिर आप अपने बिजनेस के पोस्टर बनाकर अखबारों में डाल सकते हो ताकि वह आसानी से लोगों तक पहुंच सके.
  • मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा भी ले सकते हो जैसे: Whatsapp, Facebook, twitter, instragram आदि पर अपने बिजनेस के पोस्टर बाना के डाल सकते हो.
  • इस तरह आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग करके अधिक से अधिक लोगों को अपनी दुकान पर ला सकते हो.

पेपर प्लेट बिजनेस के लिऐ जरूरी लाइसेंस

इस के बिजनेस के लिऐ आप को लायसेंस की आश्यकता होंगी
इस बिजनेस के लिऐ आप को एक निर्माण और व्यपार लायसेंस की जरूरत होगी जोकि आप को स्थानीय नगर पालिका से लेना होगा

पेपर प्लेट बिजनेस में लाभ ( profit in Paper plat business )

इस बिजनेस लाभ की बात करे तो आप इस बिजनेस 30 से 40% का मुनाफा कमा सकते हो.
इस बिजनेस मे आप का लाभ आपकी बिक्री के उपर निर्भर करता है. जितने ज्यादा पेपर प्लेट आप बेचो गे आप उतना अच्छा मुनाफा कमा सकते हो.

इस प्रकार आप एक पेपर प्लेट बिजनेस को शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हो

FAQ

पेपर प्लेट बनाने की मशीन की कीमत कितनी है

इस बिजनेस में उपयोग होने वाली पेपर प्लेट बनाने वाली आटोमेटिक मशीन की कीमत ₹49,999 और हाईड्रोलिक चार डाई मशीन की कीमत ₹85,000 है।

पत्तल कैसे बनाई जाती है ?

सबसे पहले आप पेपर को आवश्यकतानुसार काट ले उसके बाद मशीन की मोटर को ऑन करें लेकिन याद रहे पेपर को इस तरह से काटना है. की मशीन की डाई के आकार से ज्यादा ना हो क्यों कि अगर आपने पेपर को ज्यादा काट लिया है तो वह वेस्ट जा सकता है. इसलिए पेपर को मशीन की डाई के हिसाब से ही काटे.
उसके बाद कटे हुए पेपर को डाई के नीचे दी गई जगह पर रखना है. उसके बाद मशीन के संलग्न हैंड लीवर को नीचे गिराए और जिससे डाई के नीचे रखा गया पेपर से पत्तल बन कर के नीचे गिर जाएगी.
इस प्रकार से पत्तल या पेपर प्लेट बनाई जाती हैं।

Leave a Comment