फोटो एडिटिंग करके पैसे केसे कमाए | how to start photo editing business

फोटो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग की मांग, मोबाइल से फोटो एडिटिंग कैसे करें,जरूरी स्किल,उपकरण, सॉफ्टवेयर और ऐप्स, लागत, लाभ

फोटो एडिटिंग एक ट्रेंड बन गया है हर कोई अपने फोटो अलग-अलग तरीकों से एडिटिंग करके सोशल मीडिया पर डालता है. ज्यादा तर युवा अपनी फोटो को सुंदर बना कर या एडिटिंग कर के सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. जिससे उन्हें अच्छे लाइक और फॉलोवर मिल सके ऐसे में अगर आप भि फोटो एडिटिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आपके लिए यह बहुत ही बड़ी अपॉर्चुनिटी हैं.

इसके जरिए आप लाखों रुपए कमा सकते हो इस बिजनेस की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. अगर आप ऑनलाइन बिजनेस की तलाश में हो तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो हम आपको इस लेख के माध्यम से फोटो एडिटिंग बिजनेस को शुरू करने की पूरी जानकारी देंगे इसे ध्यान से पढ़िये.

photo editing business

Table of Contents

फोटो एडिटिंग बिजनेस की डिमांड ( photo editing business demand )

इस बिजनेस की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. क्योंकि इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया पर बहुत अधिक होता है. क्योंकि हर व्यक्ति अपनी फोटो एडिटिंग करवा के सोशल मीडिया पर डालता है. ताकि उसे अच्छे लाइक और अच्छे फॉलोअर मिल सके आजकल फोटो एडिटिंग करवाना एक ट्रेंड चल गया है.

आने वाले समय में इसकी डिमांड बहुत अधिक रहेगी अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हो तो आपके लिए यह बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी है. अगर आपको फोटो एडिटिंग आती है. तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस साबित हो सकता है. अगर आपको फोटो एडिटिंग नहीं भी आती है और आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हो तो आप फोटो एडिटिंग की स्किल सीख कर इस बिजनेस को कर सकते हो‌.

यह भी पढ़े – फोटोकॉपी का व्यवसाय केसे शुरू करे ?

फोटो एडिटिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी स्किल ( required skill )

अगर आप प्रोफेशनल तरीके से फोटो एडिटिंग करना चाहते हो तो आपको इसके लिए कुछ जरूरी स्किल की जरूरत होगी.

फोटोशॉप :-वैसे तो आप फोटो एडिटिंग मोबाइल से भी कर सकते हो लेकिन अगर आपको प्रोफेशनल तरीके से एडिटिंग करनी है. तो आपको बहुत ही अच्छी तरह से फोटोशॉप चलाना आना चाहिए फोटोशॉप को सीखने के लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते हो. यूटयूब पर आपको बहुत सारेे वीडियो मिल जायगे जिसकी मदद से आप फोटोशॉप आसानी से सीख सकते हो या फिर आप चाहो तो इसकी कोचिंग भी लगा सकते हो.

कंप्यूटर:- फोटो एडिटिंग के लिए आपको कंप्यूटर का बेसिक कोर्स आना जरूरी है क्योंकि आपको फोटोशॉप चलाने के लिए एक कंप्यूटर की जरूरत होगी इसलिए आपको कंप्यूटर का बेसिक आना जरूरी है.

फोटो एडिटिंग के लिए जरूरी उपकरण ( Tools need for photo editing)

फोटो एडिटिंग बिजनेस करने के लिए आपको दो उपकरण की आवश्यक्ता होगी. पहला कंप्यूटर और दूसरा कैमरे की जरूरत होगी.

लेकिन इन दोनों उपकरणों को खरीदते वक्त आपको उनके बारे में थोड़ा बहुत जानकारी होना चाहिए. क्योंकि यदि आप इस फील्ड में नये-नये हो तो जाहिर सी बात है कि आपको पता नहीं होगा कि आपको कौन सा कैमरा और कंप्यूटर खरीदना है. इसीलिए आप इन दोनों उपकरणों को खरीदने से पहले इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें या फिर आप ऐसे व्यक्ति से मिले जिसे इन दोनों के बारे में जानकारी हो. उनसे जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि हमें अपने बजट के हिसाब से कौन कंप्यूटर एवं कैमरा खरीदना चाहिए.

फोटो एडिटिंग के लिए उपकरण कहां से खरीदें

जैसा की हमने बताया फोटो एडिटिंग‌ के लिए शुरुआत में सिर्फ एक कंप्यूटर और एक कैमरे की जरूरत होती है जिसे आप अपने आसपास के बाजार से खरीद सकते हैं या फिर आप चाहे तो ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करे

फोटो एडिटिंग के लिए कुछ सॉफ्टवेयर एवं एप्स ( software and apps for photo editing )

फोटो एडिटिंग आप 2 तरीको से कर सकते हो.

मोबाइल के जरिए:- मोबाइल के जरिए भी आप बहुत अच्छी एडिटिंग कर सकते हो. इसके लिए आपको आपके मोबाइल में कुछ एप्स स्टॉल करने होगे.
Lightroom, PicsArt, snapseed, Adobe Photoshop,
इन सभी एप्स के जरिए आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हो.

सॉफ्टवेयर:-कंप्यूटर में फोटो एडिटिंग करने के लिए आपको Photoshop सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा. जिसमें आपको मोबाइल से अधिक फ्यूचर उपलब्ध होंगे जिसके जरिए आप आसानी से फोटो एडिटिंग कर सकते हो.

फोटो एडिटिंग से पैसे कमाने के तरीके ( typs of photo editing )

आप फोटो एडिटिंग बहुत सारे तरीके से कर सकते हो इसमें से कुछ तरीके आपको हम बता रहे हैं.

सोशल मिडिया के मध्यम से : _सोशल मिडिया के माध्यम से भी आप फोटो एडिटिंग कर के पैसे कमा सकते हो. सोशिल मीडिया जैसे fecbook ,instragram, tiwiter, आदि पर आप अपना एक पेज बनाकर आप अपनी फोटो को पोस्ट कर सकते हो. लेकिन याद रहे आप को अपनी फोटो को बनने के पहले वाली फोटो एडिटिंग करने के बाद वाली दोनों डालनी जिससे लोगों को पता चल पाए आपकी एडिटिंग के बारे अगर आप की बनाई हुई फोटो लोगों को अच्छी लगती है. तो वह आप को फ़ॉलो करेगे और आप से फोटो एडिटिंग करवाने के लिए आप को ऑडर भी देगेे.

Youtube के माध्यम से:- यूट्यूब के माध्यम से भी आप अपना Youtube चैनल बाना कर लोगो को फोटो एडिटिंग के बारे में शिखा कर भी आप पैसे कमा सकते है. लेकिन YouTube मे आप को समय लग सकता है पैसे कमाने मे, क्यो कि YouTube pr आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटे का वाच टाइम पूरा नहीं होगा तब तक आप YouTube से पैसे नहीं कमा सकते हो.

Freelancing के माध्यम से:-भी आप फोटो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको Freelancing पर अपनी एक प्रोफाइल बनानी होगी. और जिसमें आपकी सारी डिटेल और जो आपके पास स्किल है उसके बारे में लिखा होना चाहिए जिसके जरिये आप को काम मिल सकेे. लेकिन याद रहे इसमें भी आपको टाइम लगेगा क्योंकि इसमें जैसे-जैसे आपका काम लोगों को पसंद आएगा वैसे वैसे आपकी इनकम और काम दोनों बढ़ेगा.

ऑफलाइन फोटो शूट करके: यदि आप के पास कैमरा है, तो आप लोगो के फोटो शूट करके भी पैसे कमा सकते हो. क्यो की आज कल फोटो शूट करने का ट्रेंड चल गया है. जिसमे ज्यादा तर युवा फोटो शूट अधिक करवाते यदि आप की एडिटिंग बहुत अच्छी है. तो आप फोटोशूट के 70 से 80 तक चार्ज कर सकते इस प्रकार आप ऑफलाइन भी फोटो एडिटिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हो.

इन सभी तरीकों से आप फोटो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हो. जैसे जैसे आप इस फील्ड में एक्सपर्ट बनते जाओगे वैसे वैसे आपको पता चलता जाएगा कि आप और कौन कौन से तरीकों से पैसे कमा सकते हो.

मोबाइल से फोटो एडिटिंग करके पैसे कमाए

दोस्तों आज आजकल फोटो एडिटिंग के बहुत सारे ऐप्स आ चुके हैं. जिसके माध्यम से बहुत ही‌ अच्छी एडिटिंग की जा सकती हैं. यदि आपके पास कैमरा और कंप्यूटर खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप अपने मोबाइल से भी फोटो एडिटिंग कर सकते हैं. मोबाइल से फोटो एडिटिंग करने के लिए आपके पास lightroom, Snapseet, Adobe Photoshop, PicsArt, auto, decks जैसे एप्स होना चाहिए. इन सभी एप्स की मदद से आप एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग कर सकते हैं. लेकिन शुरुआत मैं इन सभी ऐप को सीखने में आपको थोड़ा समय लगेगा.

इन सभी मोबाइल एप्लीकेशन से फोटो एडिटिंग कैसे करें यह सीखने के लिए आप युटुब का सहारा ले सकते हैं. वहां पर आपको बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे. जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से घर बैठे मोबाइल से एडिटिंग सीख सकते हैं.

फोटो एडिटिंग के बिजनेस में लगने वाली लागत ( cost of photo editing business )

इस बिजनेस में आपको ज्यादा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं होगी. इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हो. इसके लिए आपको सिर्फ एक कंप्यूटर और एक कैमरे की जरूरत होगी. जिसमे आप का 1 लाख रुपए का खर्च आ सकता है.

फोटो एडिटिंग बिसनेस से होने वाले लाभ ( profit of photo editing business )

अगर आप के पास सोशल मीडिया पर अच्छे फॉलोवर है तो आप इस के जरिए लाखो रूपए कमा सकते हो.
लेखिन याद रहे इस बिजनेस मे आप को सफलता इतनी जल्दी नहीं मिलेगी इस के लिए आप को समय देना होगा अगर आप इसे एक से डेढ़ साल देते हो तो आप इस से 40 से 50 हज़ार रुपए महीना आराम से कमा सकते हो.

इस तरह आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हो

FAQ

फोटो एडिटिंग बिजनेस क्या है ?

किसी भी फोटो को एडिटिंग करने के बाद उसे बेचना ही फोटो एडिटिंग बिजनेस कहलाता है.

फोटो एडिटिंग केसे शुरू करे ?

फोटो एडिटिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आप फोटोशॉप चलाना आना चाहिए और आप को एक कैमरे और कंप्यूटर की आवश्यकता होगी.

फोटो एडिटिंग करके कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

अगर आप इस बिजनेस को 1 से 2 साल का समय देते हो तो आप इस बिजनेस 40 से 50 हजार रुपए महिना कमा सकते हो.

मोबाइल फोटो एडिटिंग केसे करें ?

मोबाइल से फोटो एडिटिंग करने के लिए आप को कुछ एप्प को डाउनलोड करना होगा जैसे: lightroom, snapseed, Photoshop, PicsArt आदि एप्स की मदद से आप मोबाइल से फोटो एडिटिंग कर सकता हो

Leave a Comment