फोटोकॉपी का बिजनेस कैसे शुरू करे ( how to start photocopy business ) photocopy business plan in hindi, जगह, मशीन, रो मटेरियल, लागत, मार्केटिंग, लाभ ( location, machin, ro matarial, investment, marketing, profit )
Photocopy business plan – जी हा दोस्तो आज हम आपके लिए लेके आय है एक ऐसा बिजनेस मॉडल जिसे आप बहुत ही कम लागत में शूरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हो.
जी हा दोस्तो हम फोटो कॉपी बिजनेस के बारे में बात कर रहे है. आज हम आपको फोटो कॉपी बिजनेस के बारे पूरी जानकारी देगे की आप इस बिजनेस किस तरह शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हो.

फ़ोटो कॉपी बिजनेस क्या है ( what is photocopy business plan )
जैसा कि आप सब जानते है लेकिन फिर भी हम आपको बता दे की इस बिजनेस के अंदर लोगों के दस्तावेज की डुप्लीकेट कॉपी यानी फोटोकॉपी की जाती.
सीधे शब्दों में कहें तो, यदि हम स्कूल कॉलेज में एडमशन करवाने के लिऐ जाते हैं तो, वहा पर हम से आधार कार्ड, रिजल्ट, जाति प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाण पत्र, जैसे दस्तावेज की फोटो कॉपी मागी जाती हैं. इसके लिए हमें फोटोकॉपी करने वाली दुकान पर जाना पड़ता है.
वहा हमे दस्तावेज की फोटोकॉपी निकाल कर दी जाती उस के बदले में हम से कुच पैसे लिए जाते है उसे ही फोटोकॉपी बिजनेस कहा जाता है.
फोटोकॉपी बिजनेस की डिमांड
इस बिजनेस की डिमांड मार्केट बहुत अधिक है. क्यो कि सरकारी दफ्तर और बैंको मे फोटोकॉपी का उपयोग हर रोज होता है.और भी बहुत सी जगह फोटोकॉपी का उपयोग होता है इस लिए इस की डिमांड दिन प्रती दिन बढ़ती ही जा रही है.
फोटोकॉपी बिजनेस को केसे शुरू करे ( how to start photocopy business )
चलिये जानते है कि फोटोकॉपी बिजनेस किस तरह शूरू किया जा सकता है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिऐ निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा जोकि कुछ इस तरह है.
फोटोकॉपी दुकान के लिऐ जगह ( location )
इस बिजनेस में सबसे पहले आपको जगह की आवश्यकता होगी. जिसमे आप आसानी से फोटोकॉपी की मशीन को रख कर बिजनेस शुरु कर सको.
लेकिन जगह का चुनाव ऐसी जगह करे जहा पर फोटोकॉपी का उपयोग ज्यादा किया जाता हैं. जैसे स्कूल, कॉलेज,बैंक, नगर पालिका, कोर्ट, आदि जगह पर इस का यूस बहुत अधिक किया जाता हैं.
फोटोकॉपी बिजनेस को शुरू करने लिऐ मशीन एवं उपकरण
इस बिजनेस के लिए आप को photocopy Machine की जरूरत होगी. जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हो. क्यों की मार्केट में बहुत सी अलग अलग कंपनी की मशीन अवेलेबल है. जिसकी कीमत भी अलग अलग है. इसके अलावा आप को एक कंप्यूटर, कलर प्रिंटर, लेमिलेशन मशीन, आदि का आवश्यकता होगी.
फोटोकॉपी बिजनेस के लिए रॉ मटेरियल ( ro matarial )
इस बिजनेस के लिऐ आप को कुछ रॉ मैटेरियल की जरूरत होगी. जो की इस प्रकार है.
- फोटोकॉपी पेपर
- लेमिनेशन कवर
- अलग अलग कलर की लेमिनेशन इंक
आदि जैसे समान की जरूरत होगी. जिसे आप किसी भी लोकल मार्केट से खरीद सकते हो.
फोटोकॉपी मशीनों को संचालित कैसे करें
इन सभी मशीनों को संचालित करने का तरीका अलग अलग होता है. इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है, कि जिस भी दुकान से आप मशीनों को खरीद रहे हो. वहीं से उसे चलाने का तरीका सिख के आए, जिससे आपको उन मशीनों को चलाने में आसानी होगी.
मशीनों को आप किसी भी लोकल मार्केट से खरीद सकते हो. या फिर ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हो. लेकिन आप ऑनलाइन तभी खरीदें जब आपको इन मशीनों के बारे में पूरी जानकारी हो. क्योंकि अगर आपको मशीनों के बारे में नॉलेज नहीं होगा और आप मशीन को ऑनलाइन खरीद लोगे तो आपको उसको चलाने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
फोटो एडिटिंग बिजनेस कैसे शुरू करे
फोटोकॉपी बिजनेस मे लागत ( investment )
इस बिजनेस को बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हो.
अगर हम इस बिजनेस की लगता की बात करे तो आप ₹70000 से स्टार्ट कर सकते हो.
लेकिन आप दुकान को किराए से लेते हो तो आप को उस का किराया और बिजली का बिल अलग से हर महीने भर ना होगा.
फोटोकॉपी बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस (Required Licence for photocopy shop )
इस बिजनेस मे आप एक ट्रेंड लाईसेंस लेना होगा और दूसरा जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आप को जीएसटी ऑफिस में जाना होगा.
फोटोकॉपी बिजनेस की मार्केटिंग ( marketing )
इस बिजनेस में आपको कोई विशेष मार्केटिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी. क्योंकि इसमें ग्राहक को फोटोकॉपी की आवश्यकता होगी, तो वह अपने आप आपकी दुकान पर आ जाएगा. लेकिन फिर भी आप इस बिजनेस की मार्केटिंग करना चाहते हो तो अपने बिजनेस के पोस्टर बनवा कर अखबारों में डाल सकते हो जिससे वह घर घर तक पहुंच सके.
फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करे
फोटोकापी बिजनेस में पैसे कमाने के तरीके
इस बिजनेस में आप बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं
जैसे.
फोटो कॉपी करके: इस बिजनेस का सबसे मेन सोर्स फोटो कॉपी ही है जिसके जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हो
प्रिंटआउट निकाल के : इस के बाद बहुत से लोगों को प्रिंट आउट निकालने की जरूरत होती है जैसे. स्कूल और कॉलेज में इसकी बहुत ज्यादा मांग होती, प्रिंटआउट करके भी अच्छा पैसा बना सकते हो.
लेमिनेशन करके : लोगो को लेमिनेशन की भी बहुत आवश्यकता होती है. आपने देखा होगा कि जिस भी दस्तावेज की अधिक जरूरत होती है. उसकी सेफ्टी के लिए लोग उस पर लेमिनेशन करवा लेते हैं. जैसे आधार कार्ड, मार्कशीट, जैसी चीजों पर लेमिनेशन बहुत अधिक किया जा सकता हैं.
और भी बहुत से तरीके हैं, जिसके जरिए आप अच्छा पैसा बना सकते हो. जैसे जैसे आप इस बिजनेस को शुरू करोगे आपको पता चलता जाएगा कि लोगों को और भी क्या-क्या चीजों की जरूरत होती है. वैसे वैसे आप उन सभी सेवाओं को उपलब्ध करवाकर अच्छा मुनाफा बना सकते हो.
फोटोग्राफी बिजनेस में प्रॉफिट ( profit in photocopy business )
इस बिजनेस मे प्रॉफिट की बात की जाए तो आप का प्रोफिट आप की लोकेशन पर निर्भर करता है. अगर आप की लोकेशन ऐसी जगह है जहां पर रोज फोटोकॉपी या प्रिंटआउट से रिलेटेड काम आता रहे है. तो आप बिजनेस मे ₹1000 से लेकर ₹1500 तक का मुनाफा प्रती दिन कमा सकते हो.
FAQ
फोटोकॉपी बिजनेस क्या है ?
इस बिजनेस के अंदर किसी भी दस्तावेज़ की डुप्लीकेट कॉपी यानी फोटोकॉपी की जाती है जिसके बदलें मे उसे पैसे मिलते है.
फोटोकॉपी मशीनो की कीमत क्या है ?
फोटोकॉपी मशीन कीमत 15 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक है.
फोटोकॉपी बिजनेस को शुरू करने में कितनी लागत लगेगी ?
फोटोकापी बिजनेस को आप 70 हजार रुपए से शरू कर सकते हो.
फोटोकॉपी बिजनेस में कितना प्रॉफिट कमाया जा सकता है ?
इस बिजनेस में आप 1 हजार से लेकर 2 हजार तक प्रती दिन कमा सकते हो.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्जुन पाटीदार है. मैं पिछले दो सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं, यह ब्लॉग इसी वर्ष शुरू किया है । इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य उ्देश्य लोगों को नए नए बिजनेस आईडिया के बारे में बताने का है.