राशि के अनुसार व्यवसाय 2023 | rashi ke anusar business in hindi

राशि के अनुसार व्यवसाय, rashi ke anusar business in hindi, तुला राशि के लिए व्यवसाय, वृषभ राशि के व्यवसाय 2023, राशि के अनुसार व्यापार का चुनाव, राशि के अनुसार व्यवसाय उपाय

आज के इस आधुनिक युग में प्रत्येक व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है । लेकिन सभी उद्यमी के सामने सर्वप्रथम एक समस्या आती ही है और वह हैं कि वह कोन सा व्यवसाय शुरू करे जिसमे उन्हें सफलता मिले ।

इस समस्या के हल के लिए भारत में कई उद्यमी जो ज्योतिष और शास्त्र में विश्वास रखते हैं अपनी राशि के अनुसार व्यापार का चुनाव करते हैं । और यह एक संकोच में उलझे उद्यमी के लिए काफी कारगर उपाय है ।

हमारे शास्त्र में कुल 12 राशियां है । हमारे जन्म के समय चंद्रमां जिस राशि में होता है उसी राशि के अनुसार हमारे नाम का पहला अक्षर तय किया जाता हैं । और हमारी राशि के अनुसार ही हमारे स्वभाव, भविष्य, आदि से जुड़ी कई जानकारी का पता लगाया जा सकता है ।

यदि आप अपनी rashi ke anusar business in hindi का चयन करते हैं तो उसमे सफल होने की संभावना कई हद तक बढ़ जाती हैं । ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्योतिष शास्त्र का ज्ञान रखने वाला आपके जन्म कुण्डली के आधार पर आपकी क्षमता का वास्तविक और सटीकता से पता लगाता है ।

इसी कारण से अपनी राशि के अनुसार व्यवसाय का चुनाव करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है । इसके अलावा आप अपनी राशि के अनुसार व्यापार का नाम रख सकते हैं । चलिए जानते हैं कि किस राशि वाले व्यक्ति को कोन सा व्यवसाय करना चाहिए जिसमे उसे सफलता मिल सके ।

rashi ke anusar business in hindi

मेष राशि के लिए व्यवसाय

मेष राशि के अन्तर्गत आने वाले अक्षर चे, चू, चो, ला, लू, ले, लो, आ आदि है । मेष राशि राशि चक्र की प्रथम राशि हैं । इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है इसे ऊर्जा तथा साहस का प्रतीक माना जाता है ।

व्यवसाय में सफलता

मेष राशि वाले व्यक्तियों का गणित, अकाउंटेड, तथा फिजिक्स आदि विषय में सफलता अधिक मिलती हैं । इस राशि वाले व्यक्तियों को पुलिस, शस्त्र, अग्नि, सेना, केमिकल आदि क्षेत्रों से जुड़े व्यवसाय करना चाहिए । इन सभी में सफलता की अधिक संभावना है । शास्त्र के अनुसार मेष राशि के लोगों को लाल रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए ।

वृषभ राशि के व्यवसाय 2023

वृष राशि के अंतर्गत ई, ऊ, ए, ओ ओ, वा, वी, वू, वो आदि अक्षर आते हैं । इस राशि का प्रतीक बेल को माना जाता है । इस राशि का स्वामी शुक्र है । इस राशि के लोग अधिक परिश्रमी और वीर्य शाली होते हैं ।

व्यवसाय में सफलता

वृष राशि के व्यक्तियों को कला, नृत्य, विलासता की वस्तुएं, गायक, सौंदर्य, अभिनव, संगीत, पेंटिंग, और फैशन में अधिक रुचि रहती हैं । इस राशि के लोगो को इन्ही क्षेत्रों में अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहिए । इसमें सफलता की अधिक संभावना है । शास्त्र के अनुसार वृष राशि के लोगो को सफेद रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए ।

मिथुन राशि के लिए व्यवसाय

यह राशि चक्र की तीसरी राशि है । मिथुन राशि के अंतर्गत का की, कू, घ, ड़, छ, क, आदि अक्षर आते हैं। इस राशि का स्वामी बुध ग्रह है । इस राशि के लोग वाहनों की अच्छी जानकारी रखते हैं। इनमे नए वाहनों और सुख के साधनों के प्रति आकर्षण अधिक होता है ।

व्यवसाय में सफलता

मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह संवाद, गणित और बुद्धि का कारक होता है । इस राशि के लोग अध्यापक, प्रवचन प्रवक्ता, होटल मैनेजमेंट, अकाउंटेट, फाइनेंस, बैंकिंग, ज्योतिष, संगीतकार और गीतकार आदि क्षेत्रों में व्यवसाय शुरू कर सकते हैं । शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि के लोगो को हरे वस्त्र धारण करना चाहिए ।

कर्क राशि के लिए व्यवसाय

कर्क राशि के अंतर्गत हा, ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु और डो आदि अक्षर आते हैं । कर्क राशि, राशि चक्र की चोथी राशि हैं । यह एक चर राशि हैं जिसका प्रतीक केकड़े को माना जाता है । कर्क राशि का स्वामी चंद्र हैं । इस राशि के लोगो में अपने प्रेम और विचारों से चिपके रहने की प्रबल भावना होती हैं । कर्क राशि के लोगो में स्मरण शक्ति अधिक होती हैं ।

व्यवसाय में सफलता

कर्क राशि के व्यक्तियों के लिए जल, दूध, चावल, चांदी, शकर, द्रव्यों के आयात, खोज, रेस्टोरेंट, भूमि और जल से प्राप्त होने वाली वस्तुओं में आदि में निवेश लाभदायक होता है । ज्योतिष के अनुसार अधिक सफलता के लिए इस राशि के लोगो को सफेद वस्त्र धारण करना चाहिए ।

सिंह राशि के लिए व्यवसाय

सिंह राशि के अंतर्गत म, मा, मि, मु, मे, टा, टी, टू, टे आदि अक्षर आते हैं । सिंह राशि का प्रतीक चिन्ह शेर है । इस राशि का स्वामी सूर्य है तथा इस राशि का तत्व अग्नि हैं । शुक्र – सूर्य जातक को स्वाभाविक प्रवृत्ति की ओर बढ़ाता है ।

व्यवसाय में सफलता

सिंह राशि के लोग अधिक तर्क ज्ञानी और प्रतिभाशाली होते हैं । इनको लगभग सभी क्षेत्रों में सफलता के आसार हैं । इस राशि के लोगो के लिए ज्योतिष, वैज्ञानिक, इंजीनियर, चिकित्सक और एडवाइजर आदि के पद पर कार्यरत रहना अनुकूल रहेगा । अधिक सफलता के लिए लाल वस्त्र पहनना चाहिए।

कन्या राशि के लिए व्यवसाय

पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, और पो आदि अक्षर कन्या राशि के अंतर्गत आते हैं । इस राशि का प्रतीक चिन्ह हाथ में लिए कन्या है । कन्या राशि के लोग बहुत महत्वकांक्षी होते हैं । कन्या राशि का स्वामी बुध है । यह लोग अधिक शर्मीले होते हैं । इस राशि के लोग दिमाग की बजाय दिल से काम लेते हैं ।

व्यवसाय में सफलता

कन्या राशि के लोग लेखन, एजुकेशन, म्यूजिक, एक्टिंग आदि क्षेत्रों में अधिक सफल होते हैं । मकान, जमीन, सेवाए वाले कार्य में यह अधिक रुचि रखते हैं । शास्त्र के अनुसार हरे रंग के वस्त्र धारण करना कारगर साबित हो सकता है ।

तुला राशि के लिए व्यवसाय

तुला राशि के अंतर्गत रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते आदि अक्षर आते हैं। यह राशि पश्चिम दिशा की घोतक है । तुला राशि का चिन्ह तुला लिए खड़ा व्यक्ति हैं । इस राशि के लोग वाद – विवाद की बजाय समझौते में यकीन रखते हैं । इस राशि के लोग सिद्धांतो पर चलने वाले होते हैं । अन्याय के विरुद्ध दृढ़ता से खड़े होते हैं चाहे वह अपना क्यों न हों ।

व्यवसाय में सफलता

तुला राशि के लोग शिक्षा और संस्थाओं के क्षेत्र में अधिक सफल देखे जाते हैं । इस राशि के लोगो को लोहे के कार्य, भवन निर्माण, वाहन उद्योग और स्टील आदि से अच्छा धन प्राप्त होता हैं । इसके अलावा वाणियाज्य, कलाकृति, संगीत, राजनीति, संगीत, राजदूत, और सरकारी नोकरी में सफलता के अधिक अवसर है ।

वृश्चिक राशि के लिए व्यवसाय

वृश्चिक राशि के अंतर्गत तो, न, ना, नी, नू, ने, नो,या, यि, यू आदि अक्षर आते हैं । यह राशि उत्तर दिशा की घोतक है । वृश्चिक राशि का प्रतीक बिच्छू है । इस राशि के लोग बहादुर होने के साथ साथ कामुक भी होते हैं । इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है ।

व्यवसाय में सफलता

इस राशि के लोग अकाउंटेट, फिजिक्स, मेनेजमेंट, राजनीतिशास्त्र, ह्यूमन रिसोर्स और होटल मैनेजमेंट आदि विषयों में रुचिबध् होते हैं । इस राशि के लोगो को डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, भवन निर्माण, देश सेवा, टेलीफोन, विद्युत, खनिज और औषधीय में अपना करियर बनाना चाहिए ।

धनु राशि के लिए व्यवसाय

धनु राशि के अंतर्गत ये, यो, भा, भी, भू, भे, धा, ढा, फा आदि अक्षर आते हैं । इस राशि का प्रतीक चिन्ह धनुषधारी हैं । धनु को धनुर्धर के रूप में भी जाना जाता है । धनु राशि के लोग महत्वाकांक्षी, निडर, साहसी और आक्रामक होते हैं । ये लोग तेजी से मित्र बनाते हैं और अपनी मित्रता को लंबे समय तक निभाते हैं ।

व्यवसाय में सफलता

धनु राशि के लोग आभूषणों, रत्नों, सोना, अनाज, कपास, चांदी, शकर, चावल, औषधियों, सौंदर्य सामग्री, गोल्ड सिल्वर बिजनस, अध्यात्म गुरु, स्कूल संचालक आदि क्षेत्रों में अनुकूल होते हैं । शास्त्र के अनुसार धनु राशि के लोगो को पीले वस्त्र धारण करना चाहिए ।

मकर राशि के लिए व्यवसाय

भो, जा, जी, खी, खु, खे, खो, गा, गी आदि अक्षर मकर राशि के अंतर्गत आते हैं । मकर राशि का चिन्ह मगरमच्छ है । मकर राशि के लोग अधिक महत्वाकांक्षी होते हैं । यह अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्य कर सकते हैं । यह अपने प्रत्येक कार्य योजनबद्ध से करते हैं । यह नीतिज्ञा, विवेक, बुद्धियुक्त, विचारशील और व्यवहारिक बुद्धि के होते हैं ।

व्यवसाय में सफलता

ये लोग मशीनरी, विज्ञान, रिपेयरिंग, कंप्यूटर, गुप्त विद्याओं के जानकार, आर्किटेक, वैज्ञानिक, अच्छे रिसर्चर होते हैं । इनके लिए गणित फिजिक्स, संस्कृत, साहित्य, अकाउंट मैनेजमेंट आदि विषय हितकर होते हैं ।

कुंभ राशि के अनुसार व्यापार

यह राशि चक्र की ग्यारवी राशि हैं । इस राशि का स्वामी शनि है एवम इसका प्रतीक चिन्ह कुंभ हैं । यह वायु तत्व की तीसरी और स्थिर राशि हैं । कुंभ राशि में जन्मे लोग शर्मीले और शांत स्वभाव के होते हैं । दूसरी ओर वे सनकी और ऊर्जावान भी हो सकते हैं । ये गहन विचार वाले व्यक्ति होते हैं इन्हें दूसरो की मदद करना पसंद रहता है।

व्यवसाय में सफलता

कुंभ राशि के लोग कुंभ में उत्साह भर देते हैं। इनमे व्यवसाय के संबंध में कल्पना करने की क्षमता हैं । इस राशि के लोगो मे पैसे को खर्च एवम बचत करने के बीच संतुलन करने की क्षमता हैं ।
इस राशि के लोगो को लोहे, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मेडिकल उपकरण, फिल्म, नाटकों आदि में निवेश के लिए लाभ हों सकता हैं ।

मीन राशि के लिए व्यवसाय

यह राशि चक्र की अंतिम राशि हैं । इस राशि के अंतर्गत दी, दू, दे, दो, झ, थ, चा, ची आदि अक्षर आते हैं । इस राशि का प्रतीक चिन्ह मछली है । मीन राशि के लोग मित्रता के व्यवहार के कारण समाज में जाने जाते हैं । यह धन को सोच समझ कर खर्च करते हैं ।

व्यवसाय में सफलता

साइंस, कामर्स, गणित आदि विषय लाभकारी होते हैं । इन लोगो में आध्यात्म, व्हीकल , इलेक्ट्रिक, इक्यूपमेंट, फायर सर्विस, गुप्तचर विभाग आदि क्षेत्रों में सफलता की संभावनाएं हैं । शास्त्र के अनुसार अधिक सफलता के लिए पीले वस्त्र धारण करें ।

निष्कर्ष

हमारे भारतीय संस्कृति में शास्त्रों का बहुत अधिक महत्व है । और प्रत्येक व्यक्ति की जन्मकुंडली उसकी राशि के अनुसार ही बनती हैं । राशि के अनुसार व्यवसाय के चुनाव करने पर बिजनेस में सफल होंने की संभावना बढ़ जाती हैं ।

इसी स्तर पर आज हमने इस लेख में भिन्न भिन्न राशि के लोगो के लिए उनकी rashi ke anusar business in hindi के बारे में चर्चा की है । जिसे वह शुरू करके सफलता की ओर आगे बढ़ सकते हैं ।