हम आपको एक ऐसे बिसनेस मॉडल के बारे में बता रहे जिसका नाम है फ्रोजन मटर बिजनेस जिसको सुरु करके आप कमा सकते लाखो रूपये।
आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है जिसको शूरू करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है. हम आप को फ्रोजन मटर बिजनेस के बारे में बता रहे है .इस बिजनेस को शुरू करके आप कम लागत में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो.
इस बिजनेस की खास बात यह है कि आप इस बिजनेस को अपने घर या छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते हो. अगर आप फ्रोजन मटर का बिजनेस को शूरू करने की सोच रहे हो या इस बिजनेस को करना चाहते हो तो आप हमारे दिए गये लेख को फॉलो कर सकते हो.

फ्रोजन मटर बिजनेस क्या है ( What is Frozen Matar )
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आप को इस के बारे जान लेना चाहिए. इस बिजनेस में हरी मटर के छिलके निकालकर उसके दाने निकाल कर उसे इस प्रकार तैयार किया जाता है. कि वह लंबे समय तक टिक सके और उसे पैकिंग कर के आसानी से मार्केट में बेच सकें जिसे हम फ्रोजन मटर करते हैं.
फ्रोजन मटर बिजनेस के लिए योजना (Frozen Green Peas Project Report)
- इस बिजनेस को सुरू करने के लिऐ आपको प्रोपर योजना बनानी आवश्यक है योजना बनाने के लिए आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना जरूरी है. जैसे
- आप जिस बिजनेस को शुरू कर रहे हो उस की पूरी जानकारी आप को होना चाहिए.
- अच्छे जगह का चुनाव करना होगा.
- इस बिज़नस मे कोन कोन से राॅ मटेरियल की जरूरत होगी और कितने सामान कि जरूत हीगी.
- मशीनों की भी जानकारी आप को होनी चाहिऐ इस बिजनेस के लिए कोन कोन सी मशीन की जरूरत होगी उस मशीन कि कीमत क्या होगी इस की पुरी जानकारी आपको होनी चाहिऐ.
- इस बिजनेस को सुरू करने में कितनी लागत लगेगी ओर कितना प्रोफिट होगा .
फ्रोजन मटर बिजनेस को शुरू करने के लिए जगह ( Place to Start Frozen Matar Business )
फ्रोजन मटर के बिजनेस को आप कहीं से भी शुरू कर सकते हो चाहे आप अपने छोटे से कमरे से शुरू करना चाहते हो या फिर गांव में रहकर. अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते हो तो आप को कम से कम 5000 वर्ग फुट जगह की जरूरत पड़ेगी.
जिसमें आप अपनी मशीनों को आराम से रख सको. लेकिन आज हम आपको छोटे लेवल पर इस बिजनेस को शुरू करने के बारे में बता रहे हैं तो इसके लिए आपको 200 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होगी.
फ्रोजन मटर बिजनेस के लिए रो मटेरियल ( Raw Material )
भोजन मटर बनाने के लिए आपको सिर्फ हरी मटर की जरूरत होगी. जो आप किसी मार्केट से या किसान से खरीद सकते हैं. हरी मटर को आप सर्दियों के समय खरीद सकते हो उस समय मटर सस्ती रहती हैं.
फ्रोजन मटर बिजनेस के लिए जरूरी उपकरण ( Requirement Upkaran)
इस बिजनेस को शुरू करने से के लिए आपको एक फ्रिज जिसमें आप मटर को ज्यादा समय तक रख सको और पैकेजिंग के लिए कुछ पॉलिथीन की जरूरत होगी.
और बाकी जो उपकरण इसमें इस्तेमाल होंगे वह आपके घर पर आसानी से उपलब हो जाएंगे.
फ्रोजन मटर बिजनेस शुरू करने के लिए एंप्लॉय की जरूरत ( Staff )
इस बिजनेस में आपको मटर छीलने के लिए कुछ मजदूरों की जरूरत होगी. यह आप पर डिपेंड करता है कि आप कितना बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते हो. इसके लिए आपको कितने मजदूरों की जरूरत होगी. और अपने बजट के हिसाब से मजदूरों को रख सकते हो.
फ्रोजन मटर बनाने की विधि ( Frozen Matar Making Business)
- सबसे पहले आपको हरी मटर को छीलकर उसके दाने निकाल लेने हैं.
- उसके बाद आपको एक बड़ा सा बर्तन लेना है उसमें पानी डालकर उसे गैस पर या फिर बड़े से भट्टे पर रखकर पानी को उबाल ना है.
- उसके बाद उस बर्तन में मटर को डालकर 5 मिनट तक उबालना है.
- उसके बाद मटर को निकालकर ठंडे पानी 7 से 8 मिनट तक रखें. उसके बाद मटर को निकालकर एक पेपर आया कपड़े पर रखकर उन्हें फैला दें.
- फिर उन्हें 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दे. उसके बाद मटर को पैक करके फ्रीज में रख दे.
- अब आपका मटर बनके तैयार हो गया अब आप इसे मार्केट में इजीली सेल कर सकते हो.
फ्रोजन मटर बिजनेस में होने वाली लागत ( Coast of Frozen Matar Business )
इस बिजनेस को आप कम से कम लागत में शुरू कर सकते हो इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 20 से ₹30000 की आवश्यकता होगी.
फ्रोजन मटर बिजनेस में मुनाफा ( Profit in Frozen Matar Business )
इस बिजनेस में आप हरी मटर को ₹20 किलो में खरीद कर उसे तैयार करके 200 से 250 रुपए किलो में बेच सकते हो. इस तरह आप इस बिज़नेस में ₹20 लगाकर ₹200 तक का मुनाफा कमा सकते हो.
फ्रोजन मटर बिजनेस की मार्केटिंग ( Marketing of Frozen Matar Business )
फ्रोजन मटर बिजनेस में मार्केटिंग के लिए आप बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स या ढाबा
और बड़ी-बड़ी दुकानों या फिर थोक व्यापारी से कांटेक्ट करके अपने मटर को आराम से बेच सकते हो.
फ्रोजन मटर बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी लाइसेंस (Required Licence)
इस बिजनेस मे कुछ लाइसेंस की जरूरत होगी.
- दुकान का पंजीकरण: अगर आप खुद की दुकान खोल कर मटर को बेचना चाहते हो तो आप को अपनी दुकान सरकार के तहत पंजीकरण आवश्यक है.
- GST रजिस्ट्रेशन: किसी भी बिजनेस को कानूनी रूप देने के लिए GST या tex भरना अनिवार्य.
- खाद्य पदार्थ मैं आपको FASSI लाइसेंस लेना आवश्यक है.
FAQ
फ्रोजन मटर बिजनेस में कितना मुनाफा कमाया जा सकता है?
फ्रोजन मटर बिजनेस में लागत से 10 गुना अधिक कमाई की जा सकती है.
फ्रोजन मटर बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होती है ?
फ्रोजन मटर बिजनेस शुरू करने के लिए 20 से 30 हजार रूपए की आवश्यकता होगी.
1 किलो फ्रोजन मटर की कीमत क्या है ?
1 किलो फ्रोजन मटर की कीमत ₹200 से लेकर ₹250 तक हो सकती है.
फ्रोजन मटर बिजनेस शुरू करने के लिए कौन से लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है ?
FSSAI लाइसेंस
• GST रजिस्ट्रेशन
• व्यवसाय का पंजीकरण
अन्य पढ़े –

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्जुन पाटीदार है. मैं पिछले दो सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं, यह ब्लॉग इसी वर्ष शुरू किया है । इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य उ्देश्य लोगों को नए नए बिजनेस आईडिया के बारे में बताने का है.