Business idea: एक बार पैसा लगाकर शुरू करे यह बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

Business idea: आज के समय में लोग अपने जीवन में परिवर्तन ला रहे हैं । जैसे जैसे हम आधुनिक की ओर बढ़ रहे है कही न कही बीमारियां हमे घेरती जा रही हैं । इन बीमारियों को कम करने के लिए हमे अपने जीवन में परिवर्तन लाना होगा जैसे एक्सरसाइज या workout करना । आजकल तो डॉक्टर्स भी कहते हैं कि सभी को दिन में 1 घंटा तो एक्सरसाइज करनी ही चाहिए । लेकिन एक्सरसाइज करने के लिए लोगो के पास इक्यूपमेंट या जगह की कमी होती हैं । ऐसे में लोग जिम जाना पसंद कर रहे हैं । तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस बिजनेस की बात कर रहे हैं हम बात कर रहे हैं जिम के बिजनेस की ।

Start-gym-business

प्लानिंग कैसे करें

जैसा कि हम हर बिजनेस आइडिया में बताते है कि आपको बिना किसी प्लानिंग या जानकारी के कोई बिजनेस स्टार्ट नही करना है क्योंकि बिना जानकारी के शुरू किए गए बिजनेस में 90 प्रतिशत तक हानि की संभावना रहती हैं । इसलिए आपको इस बिजनेस में भी कुछ जानकारी को इक्ट्ठा करना होगा जैसे जगह के बारे में, समान कहा से मिलेगा, लाइसेंस केसे बनवांगे और अपना ग्राहक बेस केसे बनाएंगे आदि ।

शुरू कैसे करे बिजनेस

आमतौर पर जिम की शुरुआत करने से पहले आपको जिम के टाइप और फॉर्मेट के बारे में अच्छे से पता कर लेना है । क्योंकि भारत मुख्यत दो प्रकार की जिम होती हैं जिसमे –
वेट लिफ्टिंग जिम और फिटनेस सेंटर है ।

शुरू करे यह बिजनेस, कमाई होगी 10 लाख रुपए प्रति माह, जानिए पूरी प्रोसेस

वेट लिफ्टिंग जिम – यह एक प्रचलित जिम का एक प्रकार है । इसमें वेट लिफ्टिंग, कार्डियो और जिम के लिए उपकरण मौजूद होते हैं जिनके द्वारा लोगो को जिमिंग करवाई जाती हैं । इस जिम का उपयोग आमतोर पर वजन घटाने और युवाओं को उनके पैशन के अनुसार बॉडी बनाने के लिए ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है ।
फिटनेस सेंटर – यह जिम का एक expensive प्रकार हैं । इस जिम में लोगो को अपने वजन घटाने – बढ़ाने, योग, अलग अलग तरह के आसन्न और मार्सल आर्ट आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है । इसीलिए यह आवश्यक है कि प्रशिक्षक के पास इन सबका अच्छा ज्ञान हो ।

लाइसेंस कैसे प्राप्त करें

भारत में Gym के बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य नहीं है लेकिन अगर आप चाहे तो अपने बिजनेस को कार्पोरेट के तहत रजिस्टर करवा सकते हैं ।
इसके अलावा आपको gym business शुरू करने के लिए अपने स्थानीय नियमो के अनुसार पुलिस विभाग से क्लीयरेंस लेने की आवश्यकता हो सकती हैं ।
ध्यान रहे अगर आपके Gym busines का सालाना टर्नओवर 20 लाख से अधिक होता है तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हो जायेगा ।

कम निवेश में शुरू करे ये 5 बिजनेस, होगी अच्छी कमाई

कितना आएगा निवेश

सबसे पहले आपको यह निश्चित करना है कि आप gym business को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हो या बढ़े स्तर पर क्योंकि इसमें आपको निवेश में काफी फर्क आएगा । छोटे स्तर पर कम निवेश तथा बढ़े स्तर पर शुरू करने के लिए अधिक निवेश की जरूरत पड़ेगी ।
अगर आप अपना बिजनेस मध्यम वर्ग में शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए 2500 से 3000 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत पड़ेगी । जिसमे आपको 50 से 70 लाख तक का निवेश आएगा जिसमें जगह, ब्रांडिंग, मार्केटिंग आदि का खर्च शामिल हैं ।
अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो आपको 3000 से 3500 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ेगी । जिसमे आपको लगभग 70 से 90 लाख रुपए तक का निवेश करना पड़ेगा । इसमें आपकी सारी मशीनें, जगह, मार्केटिंग आदि का खर्च शामिल हैं ।

कितनी होगी कमाई

यह पूरी तरह से आपके बिजनेस के एरिया, लोकेलिटी, आपके ग्राहक के प्रति व्यवहार तथा आपके gym में ग्राहकों को किस प्रकार की सुविधा मिल रही हैं इस पर निर्भर करता है । अगर आपने आपकी gym की अच्छे तरीके से मार्केटिंग की हैं तथा आपका gym के आस पास की जगह अच्छी और खुली है तो आपकी gym के चलने के अधिक चांस है।

हम gym business में कमाई की बात करे तो आप gym आम तौर पर चार स्विफ्ट आराम से कर सकते हो दो सुबह और दो शाम को अगर आपकी gym में एक स्विफ्ट में 40 लोग भी आते हैं तो आपकी gym में दिन में 160 लोग आएंगे । अगर आप महीने के 1000 रुपए एक व्यक्ति से चार्ज करोगे तो आप एक महीने के 1,60,000 हजार रुपए कमा सकते है ।
इसमें आप इलेक्ट्रिसिटी बिल तथा अन्य खर्च 20,000 महीने का मान लेते हैं । तो आपकी महीने की कुल कमाई 1,40,000 रुपए महीना होगी ।

कैसे करे मार्केटिंग

जैसा कि आप जानते है कि एक बिजनेस को शुरू करने के लिए मार्केटिंग करना कितना आवश्यक है । हर बिजनेस की मार्केटिंग करने का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है उसी प्रकार जिम के बिजनेस की मार्केटिंग के लिए भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से कर सकते हैं । हमारा मानना है कि अगर आप बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो शुरू में आप gym की फीस को कम रख सकते हैं इससे आपके ग्राहक में वृद्धि होगी ।

ध्यान दे : – जैसा कि आप जान चुके हैं कि gym business में बहुत अधिक निवेश की जरूरत पड़ेगी । इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपको इस बिजनेस की अच्छे से रिसर्च करनी हैं और इस बिजनेस को शुरू करने का डिसीजन भी खुद से लेना है ।

Leave a Comment