Papad making business – पापड़ एक खाद्य पदार्थ जिसे अलग अलग प्रकार की दाल से बनाया जाता है. इस का उपयोग खाने के साथ सलाद के रूप में खाया जाता हैं. भारत मे लगभग सभी के घर मे पापड़ को खाने के रूप में उपयोग किया जाता है. इस के अलावा विवाह, पार्टी, रेस्टोरेंट्स आदि जगह भी इस का उपयोग किया जाता है.
पापड़ का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हो.
यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते तो आज हम आप को पापड़ बनाने के बिजनेस के बारे पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताएंगे.

पापड़ बनाने का बिजनेस क्या है ( what is papad making business )
इस बिजनेस के अंदर अलग प्रकार की दाल से पापड़ बनाई जाती है. उस के बाद उसे मार्केट में बेचा जाता है. जिसके बदले मे हमे पैसे मिलते है. इसी प्रक्रिया को पापड़ बिजनेस कहा जाता है.
सीधे शब्दों में कहें तो पापड़ बनाकर मार्केट में बेचना ही पापड़ बिजनेस कहलाता है.
यह भी पढ़े – फ्रोजन मटर का बिजनेस केसे शुरू करे
पापड़ बिजनेस की डिमांड ( demand )
इस बिजनेस की मार्केट डिमांड भी बहुत अधिक है. यह बिजनेस पूरे साल चलने वाला बिजनेस है. क्यो कि पापड़ एक स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. इस बिजनेस की डिमांड शादि, पार्टी, ढाबा, रेस्टोरेंट, आदि जगह भी बहुत अधिक होती हैं. यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हो तो इस बिजनेस से आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हो.
पापड़ बनाने के बिजनेस को केसे शुरू करे
पापड़ बिजनेस को शुरू करने के लिए योजना बनानी होगी. जिससे आप को पता चला सके की इस बिजनेस मे आप को क्या क्या चीज़ों की आवश्यकता होगी.
योजना बनाने के लिऐ आप को निम्न बिंदु को ध्यान में रखना होगा है.
- सबसे पहले आप को इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक जगह की आवश्यकता होगी.
- इस के बाद आप को मशीनों की आवश्यकता होगी.
- पापड़ बिजनेस के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होगी.
- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितने इनवेस्टमेंट की आवश्यकता होगी.
- पापड़ बिजनेस कितना मुनाफा हो सकता है.
- इस बिजनेस की मार्केटिंग किस तरह करनी होगी.
- पापड़ बिजनेस को शुरू करने के लिऐ कोन कोन से लाईसेंस की आवश्यकता होगी.
यदि आप इन सभी बातो को ध्यान में रख कर एक योजना बनाते हो, तो आप को बिजनेस को शुरू करने से पहले उस की पूरी जानकारी मील जाती हैं. जिससे आप आसानी से बिजनेस को शुरू कर सकते हो.
पापड़ बिजनेस के लिए जगह ( location )
यदि आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो. आप बिजनेस अपने घर से ही शुरू कर सकते हो. लेकिन अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहता हो तो, आपको एक जगह की आवश्यकता होगी. जहां पर आप मशीनों को रखकर आसानी से बिजनेस को शुरू कर सको.
यह भी पढ़े – आलु चिप्स बनाने का बिजनेस केसे शुरू करे
पापड़ बनाने के व्यवसाय के लिए मशीन ( machine
यदि आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आपको किसी मशीन की आवश्यकता नहीं होगी. आप पापड़ को हाथ से बनाकर भी मार्केट में बेच सकते हो. लेकिन अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आपको निम्न मशीनों की आवश्यकता
होगी.
- pulblizer machine
- Floor mill Machine
- grinder machine
- papad meking machine
- Dryer
- Peking machine
इन सभी मशीनों को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरीको से खरीद सकते हो.
पापड़ बिजनेस मे लगने वाला कच्चा माल ( ro matarial for papad business )
पापड़ बनाने के लिए आप को निम्न कच्चे माल की आवश्यकता होगी.
- बेसन
- अलग अलग तरह की दाले
- नमक, मिर्च
- मसाले
- तेल
- सोडियम बाई कार्बोनेट
- पानी
आदि कच्चे माल की आवश्यकता होगी. जिससे आप अलग अलग तरह की पापड़ बाना कर मार्केट में बेच सकते हो.
पापड़ बनाने की विधि ( process )
पापड़ बनाने के लिऐ आप को निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आप को दाल को grinder machine की सहायता से पीस लेना है.
- उस के बाद आप को दाल, नमक,मिर्ची, मसाला, सोडा, को पानी की सहायता से मिक्सिंग मशीन में डालकर मिक्स कर लेना है.
- फिर एक लाई बनाकर पापड़ मशीन में लगते हुए पापड़ बाना ले.
- उस के बाद ड्रायर कि सहाइता से पापड़ को सुखा लेना है .
- इस तरह पापड़ बन के तैयार होजाएगी.
पापड़ की पेकेजिंग ( pakaging )
पापड़ बनाने के बाद पापड़ को बेचने के लिए इस की पैकेजिंग अच्छी तरह से करनी होगी. क्यो की जितनी अच्छे तरीके से आप अपने प्रोडक्ट की पेकेजिंग करोगे. उतनी आसानी से आप अपने प्रोडक्ट को मार्केट में बेच सकते हो.
पापड़ की पेकेजिंग के लिए आप पैकिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते हो.
पापड़ बिजनेस के लिए एम्प्लॉय ( Employe )
यदि आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आपको किसी कर्मचारी की आवश्यकता नहीं होगी. यह बिजनेस आप अकेले भी शुरू कर सकते हो.
लेकिन अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हो.तो आपको एक या दो पर कर्मचारियों की आवश्यकता होगी. जोकी आप की मशीन को ऑपरेट करने करने के साथ-साथ आप के प्रोडेक्ट को मार्केट में बेचने मे आप की सहायता करे गे.
पापड़ को कहा पर बेचे
अब आप के मन मे यह सवाल आता होगा कि पापड़ बन के तैयार हो गई है. अब इसे कहा पर बेचे. तो हम आप को बता दे की आप अपनी पापड़ को आपके आस पास के थोक विक्रेता व रेस्टोरेंट, ढाबा ,सोसाइटी ,किराना की दुकानों पर बेच सकते हो. इस के अलावा पापड़ को ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर या फिर Flipkart Amazon जेसी कंपनियों से जुड़ कर भी बेच सकते हो.
पापड़ बिजनेस की मार्केटिंग ( marketing )
अपने बिजनेस का प्रॉफिट बढ़ाने के लिए आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनी होगी.
मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram, Twitter, whatsapp आदि की सहायता से आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हो.इसके अलावा आप पोस्टर बनवाकर अपने आस पास के क्षेत्र में बांट सकते हो या फिर अपने पोस्टर को अखबारों में ढाल कर घर घर तक पहुंचा सकते हो.
पापड़ बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी लाइसेंस
इस बिजनेस के लिए आपको निम्न लाइसेंस की आवश्यकता होगी.
- यदि आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आपको कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
- उसके बाद आपको अपने बिजनेस को कानूनी रूप देने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा.
- इसके अलावा आपको FSSAI लाइसेंस भी लेना होगा.
पापड़ बिजनेस मे लागत ( investment )
इस बिजनेस को दो तरीको से शुरू कर सकते हो
छोटे स्तर: यदि आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करने की सोच रहे हो तो आपको 20 से ₹30000 की आवश्यकता होगी.
बड़े स्तन पर: लेकिन यदि आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करते हो तो आप की लागत बढ़ सकती है.
इसमें आपको मशीन का खर्च, रॉ मटेरियल का खर्च, कर्मचारियों का वेतन, बिजली बिल आदि को मिलाकर
आप इस बिजनेस को 2 से 3 लाख रुपए में शुरू कर सकते हो.
पापड़ बनाने के बिजनेस प्रॉफिट ( profit in papad making business )
इस बिजनेस मे प्रॉफिट की बात करे तो आप एक kg पापड़ मे 20 रुपए का मुनाफा कमा सकते हो. यदि आप एक दिन में 50 kg पापड़ को बेच सकते हो तो आप दिन का (20×50) 1000 रुपए कमा सकते हो. इस प्रकार आप महीने का 30 हजार रुपए कमा सकते हो.
लेकिन हम आप को बता दे की यह प्रॉफिट फिक्स नहीं है यह आप के क्षेत्र के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकता है.
इस प्रकार आप पापड़ बनाने के बिजनेस को शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हो.
पापड़ बिजनेस क्या हैं ?
अलग अलग दाल से पापड़ बाना कर मार्केट में बेचना ही पापड़ बिजनेस कहलाता है.
पापड़ बनाने की मशीन की कीमत क्या है ?
पापड़ बनाने की मशीन 1 लाख से 4 लाख रुपए तक की आती है.
पापड़ को केसे बेचे ?
पापड़ को आप होटल, रेस्टोरेंट, थोक विक्रेता, किराने की दुकान आदि जगह पर आप पापड़ को बेच सकते हो.
पापड़ बिजनेस को शुरू करने में कितनी लागत लगेंगी ?
आप इस बिजनेस को 20 से 40 रुपए मे शुरू कर सकते हो।.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्जुन पाटीदार है. मैं पिछले दो सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं, यह ब्लॉग इसी वर्ष शुरू किया है । इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य उ्देश्य लोगों को नए नए बिजनेस आईडिया के बारे में बताने का है.