गुलाब जल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें, ब्रांड नेम, मशीनरी, स्थान, लाइसेंस, लागत, लाभ, मार्केटिंग [ Rose water business in hindi, Plan, profit ](Rose water manufacturing Plant, manufacturing process, making machine, raw material)
गुलाब जल का इस्तेमाल बहुत जगह होता है इसका इस्तेमाल ज्यदा तर चेहरे पर लगाने और आखो मे डालने के लिऐ किया जाता है. कुलाब जल की डिमांड दिन पे दिन बढ़ती जा रही है. आज कल इस का इस्तेमाल हर व्यक्ती कर रहा है क्यों की गुलाब जल एक नेचुरल पदार्थ है. जिसका कोई साइट इफेक्ट नही है इसी कारण से इसे लोग जादा पसंद करते है. क्या आप भी कोई बिजनेस सुरू करना चाहते हो तो गुलाब जल बिजनेस को ट्राय कर सकते हो.
गुलाब जल बिजनेस सुरु करने से पहले इस बिजनेस के बारे में आप को पूरी जनकारी होनी चाहिए, जिससे आप को बिजनेस शुरू करने में कठिनाई का सामना ना करना पड़ेे.
गुलाब जल बिजनेेेेस (Rose water business Plan) शुरू करने से पहले आप को कुछ बातें ध्यान रखनी होगी जिसका विवरण नीचे दिया गया है.

अपने बिजनेस का ब्रैंड नेम चुने_
अगर आप गुलाब जल का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हो तो अपको सबसे पहले अपने बिसनेस का ब्रांड नाम चुनना होगा, क्यों की गुलाब जल के बिजनेस को शुरू करने के लिऐ आप को एक ब्रांड नेम की ज़रूरत होगी. जिसके जरिए आप अपने प्रोडक्ट को बाजार में सेल कर सकते हो. याद रहे ब्रांड नाम ऐसा होना चाहिऐ जिसे आसानी से पढ़ा जा सके.
गुलाब जल बनाने के लिए जगह व स्थान ( location )
Rose water business Plan को शुरू करने के लिए आपको स्थान की जरूरत होगी, वह स्थान कहीं भी हो सकता है चाहे आप गांव से करना चाहते हो या फिर सिटी मे रहकर, आप इस बिजनेस को कहीं भी रहकर कर सकते है. इसके लिए आपको 500 वर्ग फीट जगह की जरूरत होगी जिसमें आप अपनी मशीनें और राॅ मटेरियल रख सको और आसानी से गुलाब जल बना सको.
गुलाब जल बनाने के लिए जरूरी मशीन ( rose water making machine )
गुलाब जल बनाने के लिए आपको दो मशीन की जरूरत होगी.
पहली मशीन distillation machine जिसकी मदद से आप गुलाब जल बना पाओगे और,
दूसरी मशीन labeling & Peckaging machine इसकी मदद से गुलाब जल ऑटोमेटेकली बोतल के अंदर भर जाएगा और जिस नाम से आपने स्टिकर बनाया होगा वह भी ऑटोमेटिक चिपक जाएगा.
गुलाब जल बनाने के लिए राॉ मटेरियल ( rose water raw material )
गुलाब जल बनाने के लिए आपको कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी.
- गुलाब का फूल
- साफ पानी
- पैकिंग के लिए बोतल
- अपने ब्रांड नेम का स्टीकर
- और गुलाब जल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए कार्टून की जरूरत पड़ेगी.
अगर आप गुलाब जल बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो इन सभी सामानों की आपको जरूरत पड़ेगी.
गुलाब जल बनाने की प्रक्रिया ( rose water manufacturing process )
गुलाब जल बनाने की प्रक्रिया निम्न बिंदुओं में दर्शाई गई है.
- सबसे पहले आपको गुलाब को अच्छे से साफ करके उनकी पंखुड़ियों(पत्तियां) को तोड़ कर अलग कर लेना है उसके बाद पत्तियों को distillation machine मैं डालकर छोड़ देना है.
- धीरे धीरे गुलाब की पत्तियां उस मशीन में उबलने लगेगी और उसकी स्टीम डिस्टिल होकर मशीन के दूसरी तरफ रखे बर्तन की और से एक एक बूंद करके टपकने लगेगी
- अब जो बूंद बाहर आ रही है वही गुलाब जल है अब आपका गुलाब जल बनकर तैयार हो गया हैं.
- अब आप इसको पैक करके मार्केट में बेचने के लिए भेज सकते हो.
गुलाब जल बिजनेस में एम्प्लॉय ( Employ )
गुलाब जल बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 4 से 6 एम्प्लॉय की जरूरत होगी. इस बिजनेस में आपको दो ऑपरेटर और दो वर्कर और दो एम्प्लॉय आपको बाहर आपका प्रोडक्ट सेल्स एंड मार्केटिंग के लिए जरूरत होगी.
गुलाब जल बिजनेस में लागत ( investment )
अगर आप Rose water business Plan को शुरू करना चाहते हैं, तो इसमें थोड़ा ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत होगी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम ₹800000 से लेकर 1000000 रुपए तक की जरूरत होगी इसमें आपका सारा सामान और मशीनें और जगह भी शामिल है.
गुलाब जल बिजनेस में प्रॉफिट ( Rose water business profit )
गुलाब जल बिजनेस मैं प्रॉफिट की बात करें तो आपको इसमें 50% से लेकर 60% तक का प्रॉफिट मिल सकता है
गुलाब जल बिजनेस की मार्केटिंग ( marketing )
गुलाब जल बिजनेस की मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हो, क्योंकि सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा मार्केटिंग प्लेटफार्म है. जिसमें आप कम से कम खर्चे में आपके बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हो, इसके अलावा आप अपने एम्पलाई को मार्केटिंग करने के लिए बाहर दुकानों पर भेज सकते हो.
गुलाब जल बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी लाइसेंस ( required Licence )
गुलबा जल की कंपनी शुरू करने से पहले कई प्रकार के लाइसेंस लेने पड़ते हैं और इन लाइसेंस के बाद ही आप गुलाब जल बेच सकते हैं. वहीं गुलाब जल बनाने के लिए किन लाइसेंस की जरूरत पड़ती है और इन्हें कैसे लिया जाए, उसकी जानकारी इस प्रकार से है.
सबसे पहले आपको Company Registration करवाना होगा, जो कि आपके शहर के Company Registration ऑफिस में जाकर बन जाएगा.
व्यापार के लिए PAN Card की जरूरत भी होगी MSME Registration से लाइसेंस लेने का बाद ही आप काम शुरू कर सकते हैं. ये लाइसेंस आपको आसानी से MSME के ऑफिस जाकर मिल जाएगा. इसी प्रकार से आपको Trade License, Goods and Service Tax (GST) Registration और Bureau of Indian Standards (BIS) Certification की जरूर भी पडे़गी.
FAQ
गुलाब जल के बिजनेस में कितने कर्मचारियों कि जरूरत होती है ?
इस बिजनेस में आपको 5 से 6 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी.
गुलाब जल बिजनेस में कितना मुनाफा कमाया जा सकता है ?
गुलाब जल बिजनेस मे लगभग 50 से 60% का मुनाफा कमाया जा सकता है.
गुलाब जल बनाने के लिए कौन-कौन से कच्चे माल की आवश्यकता होती है ?
• गुलाब का फूल
• साफ पानी
• पेकिंग के लिए बोतल
गुलाब जल बिजनेस को शुरू करने के लिए कितने पैसे की जरूरत होती हैं ?
गुलाब जल बिजनेस को शुरू करने के लिए 8 से 10 लाख रुपए की आवश्यकता होती हैं.
अन्य पढ़े –
Mobile tempered glass card business कैसे करे ।
coffee shop business कैसे करें ।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्जुन पाटीदार है. मैं पिछले दो सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं, यह ब्लॉग इसी वर्ष शुरू किया है । इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य उ्देश्य लोगों को नए नए बिजनेस आईडिया के बारे में बताने का है.