इस बिजनेस में एक बार लगाए बहुत कम पैसे, कमाए प्रतिदिन 2,000 रुपए

आज बहुत से युवा अपनी पढ़ाई पूरी करके जॉब या नौकरी के लिए घूम रहे हैं । किसी के पास अच्छी डिग्री होने के बाद भी नोकरी नही मिल रही तो किसी के पास कोई स्किल नही है सिर्फ डिग्री है इस वजह से नोकरी नही मिल रही हैं । लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है दोस्तो क्योंकि आज हम जिस बिजनेस के बारे में जानेंगे दरअसल उसे भारत के कुछ युवा है जो इस बिजनेस को शुरू करके एक कंपनी के रूप में चला रहे हैं ।

दोस्तो जैसा कि हमने टाइटल में लिखा कि इस बिजनेस को आप बहुत ही कम पैसे में शुरू कर सकते हैं । क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कम से कम पैसों में भी शुरू कर सकते हो और बड़े स्तर पर भी शुरू कर सकते हो ।

आप समझ ही गए होंगे कि हम किस बिजनेस की बात कर रहे हैं लेकिन अगर नही समझे तो हम आपकों बता दे कि हम चाय के बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं। आप यह सुनकर इस पोस्ट को स्किप कर देंगे लेकिन यह सही है दोस्तो आप भी जानते हैं कि MBA चायवाला और चाय सुट्टा बार जेसी कंपनी ने भी अपनी शुरुआत एक छोटे से ठेले से की थी और आज भारत की टॉप कंपनी में शामिल हैं । तो अगर आप भी इस बिजनेस को अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िएगा ।

Start tea shop business

क्या है चाय का बिजनेस ?

आज हिंदुस्तान में हर किसी व्यवक्ति के दिन की शुरुआत चाय से होती हैं । ऐसा ही नहीं दोस्तो चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है जिसे अधिकतर लोग दिन में तीन से चार बात पीते हैं । कई लोग घर की चाय ही चाय पीते हैं । लेकिन भारत में कई लोग होटल या किसी ठेले की चाय पीना पसंद करते हैं । क्योंकि ठेले या होटल की चाय का टेस्ट बहुत अच्छा होता है । हमारे शब्दो में कहे तो एक ऐसा बिजनेस जो व्यक्ति के दिन की शुरुआत करने में मदद करता है तथा पूरे दिन तंदुरस्ती रहने में मदद करता है चाय का बिजनेस कहलाता हैं ।

भारतीय रेलवे के साथ जुड़कर शुरू करे यह बिजनेस, नही होगी अधिक निवेश की जरूरत

कैसे शुरू करे बिजनेस ?

दोस्तो चाय के बिजनेस को शुरू करने में लोकेशन ( जगह ) और आपका ग्राहक के प्रति व्यवहार का बहुत बढ़ा रोल होता है । वैसे तो हर बिजनेस में लोकेशन का महत्व होता है लेकिन इस बिजनेस लोकेशन और व्यवहार ही ऐसा विकल्प है जो इस बिजनेस को बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे ।

Business idea: एक अनुभव लेने की है जरूरत, कमाई लाखो में, मांग बढ़ती जा रही

जगह के सिवाय चाय के बिजनेस में कोई विशेष प्लानिंग नही करनी होती हैं । अगर आपके पास अधिक बजट है तो आप इस बिजनेस को किराए की दुकान लेकर भी शुरू कर सकते हैं । वरना आप चाय के बिजनेस को एक ठेले से भी शुरू कर सकते हैं ।

बिजनेस में उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्री

जैसा कि हमने बताया कि आप इस बिजनेस को दुकान या ठेले कही से भी शुरू कर सकते हैं । इसके बाद आपका अगला कदम सामग्री के लिस्ट तैयार करना और उसके स्वरूप सामग्री को खरीदना होगा । सामग्री की सूची हमने नीचे बनाई है उसे आप देख सकते हैं उसके बाद आप आपकी आवश्यकता अनुसार कोई सामग्री जो सूची में नहीं है उसे खरीद सकते हैं ।

  • गैस सिलेंडर या गैस चूल्हा
  • दूध रखने के लिए कंटेनर
  • चाय की केतली
  • चाय पिलाने के लिए कांच के ग्लास या डिस्पोजल
  • चाय बनाने के लिए सॉस पैन
  • चाय छानने के लिए स्टील का जग
  • चाय पत्ती, चीनी तथा कुछ चाय मसाले
  • दूध की आवश्यकता प्रतिदिन
  • स्टील की चाय छन्नी
  • लोहे के तार से निर्मित चाय की ट्रे जिसमे कांच के गिलास रखे जा सके
  • पानी के स्टोक के लिए प्लास्टिक का बड़ा कंटेनर

कितना आएगा निवेश

जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके है कि इस बिजनेस को आप छोटे से निवेश में भी शुरू कर सकते हैं और एक बड़े स्तर पर भी । अगर आप चाय के बिजनेस को एक ठेले से शुरू करना चाहते हो तो आपको कम से कम 10,000 की जरूरत पड़ेगी । अगर आप इस बिजनेस को किराए की दुकान से शुरू करते हैं तो इसमें आपको 50 से 60 हजार रुपए की जरूरत पड़ेगी ।

इसके अलावा अगर आपके पास अधिक बजट है तो आप चाय के बिजनेस को किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर भी शुरू कर सकते हैं । इसमें आपको मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वह कंपनी जानी मानी कंपनी होगी उसे लोग पहले से ही जानते होंगे । सभी कंपनी की फ्रेंचाइजी की कॉस्ट अलग अलग होती हैं । इसलिए आप अपने लेवल पर रिसर्च करके उस कंपनी के साथ जुड़ सकते है ।

Leave a Comment