आज के समय में बहुत से लोगो को अपने आवास के पास अच्छी ( high leval ) शिक्षा या सही जॉब नहीं मिल पा रही है । ऐसे में लोग अपने गांव,शहर या अपने आवास से दूर रहने के लिए मजबूर है। जहा वे अच्छी शिक्षा या जॉब पा सके ।
ऐसे में इनके सामने अब एक बड़ी समस्या आ रही हैं कि कही लोगो को खाना बनाना नहीं आता, खाना बनाने के लिए उपयुक्त सामन जैसे गैस, बर्तन इत्यादि का न होना या जॉब से टाइम न मिल पाना आदि समस्याओं के कारण उन्हें अपने घर जैसा खाना नही मिल पाता है । इसी समस्या को दूर करने के लिए हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जो इन लोगों कि यह समस्या को भी दूर कर देगा और इसमें लागत।भी कम आएगी ।
वैसे तो इस बिजनेस को काफी लोग पहले से ही कर रहे हैं लेकिन लोगो की पलायन संख्या में बढ़ती वृद्धि को देखते हुए इस बिजनेस में काफी स्कोप है । आप समझ ही गए होंगे कि हम किस बिजनेस की बात कर रहे हैं । फिर भी हम आपकी समझे जानकारी के लिए बता दें कि हम टिफिन सर्विस सेंटर के बारे में बात कर रहे ।
अगर आप भी टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस के बारे में सभी जानकारी को अच्छे समझना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़िएगा ।

टिफिन सर्विस सेंटर क्या है ?
टिफिन सर्विस सेंटर से आशय एक ऐसा बिजनेस जो अपने आवास से दूर रह रहे लोगों जिसमे जॉब करने वाले, शिक्षा लेने शहर में आए आदि के लिए भोजन सुविधा को टिफिन के द्वारा उनके रूम तक पहुंचाना होता है ।
यह भोजन बाहर मिलने वाले भोजनालयो, रेस्टोरेंट से कई अलग होता है । क्योंकि इस भोजन में घरेलू तरीके से मसालों आदि का प्रयोग किया जाता है । इस भोजन को इस प्रकार से बनाया जाता है कि भोजन करने वाले व्यक्ति को घर के भोजन की कमी न हो । टिफिन सेंटर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है ।
इस बिजनेस में एक बार लगाए बहुत कम पैसे, कमाए प्रतिदिन 2,000 रुपए
टिफिन सेंटर के प्रकार
टिफिन सेंटर के मुख्यत दो प्रकार होते हैं । आप यह बिजनेस इन दोनो प्रकार से एक साथ भी कर सकते हैं या इनमे से किसी एक प्रकार को चुन कर भी कर सकते हैं ।
- लोगो को उनके स्थान पर खाना पहुंचाना – यह सर्विस उन लोगो के लिए होती है जो जॉब कर रहे हैं, स्कूल – कॉलेज वाले युवा या ऑफिस वाले व्यक्ति शामिल हैं । इस सर्विस के द्वारा इन लोगो को एक निश्चित समय पर टिफिन पहुंचाना अनिवार्य होता है । क्योंकि उनको ऑफिस या स्कूल कॉलेज की जल्दी होती हैं ।
- अपने स्वयं के स्थान पर ग्राहकों को भोजन करवाना – यह सर्विस उन लोगो के लिए होती है जो गर्म खाना खाना पसंद करते हैं । इस सर्विस में ग्राहकों को भी फायदा है और उद्यमी को भी । क्योंकि इस सर्विस के तहत ग्राहक गर्म भोजन का आनंद ले सकते हैं और उद्यमी को टिफिन पहुंचाने की भी झंझट नहीं रहती हैं ।
ड्राइविंग आती है तो शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होंगी 60-70 हजार रुपये की कमाई
बिजनेस के लिए आवश्यक सामग्री
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए पूर्व में हमे कुछ आवश्यक सामग्री की प्लानिंग करनी होती हैं । उसी प्रकार टिफिन सेंटर के लिए भी कुछ सामग्री की आवश्यकता होती हैं जो इस प्रकार हैं ।
- खाना बनाने के लिए जरूरी बर्तन
- आकर्षक टिफिन
- एल्यूमिनियम फॉयल बॉक्स
- खाना परोसने के लिए बर्तन
- खाना बनाने के लिए आवश्यक सामग्री का प्रबंध
- टेबल और कुर्सी की व्यवस्था
मार्केटिंग कैसे करे
देखा जाए तो मार्केटिंग बिजनेस का हृदय हैं । क्योंकि बिना मार्केटिंग के कोई भी बिजनेस करना या उसे बढ़ाना असंभव है । मार्केटिंग के बहुत से तरीके है जिनमे से हमने आपको कुछ तरीको के बारे में बताया है ।
- आप अपने टिफिन सेंटर की मार्केटिंग शहर के किसी टीवी चैनल या रेडियो आदि में एड के द्वारा भी कर सकते हैं ।
- आप अपने बिजनेस का डिजिटल तरीको जैसे सोशल मीडिया तथा शहर की जानी मानी वेबसाइट में स्पॉन्सर्ड ( sponserd ) करके भी कर सकते हैं ।
- आप अपने टिफिन सेंटर के लिए शहर में पेंपलेट बांटकर, एड होर्डिंग लगवाकर या अपने एरिया के न्यूज पेपर में विज्ञापन देकर भी मार्केटिंग कर सकते हैं।
कितना करना होगा निवेश
अगर आप अपने घर से खाना बनाकर लोगो को उनके रहन स्थान या रूम तक टिफिन के द्वारा खाना पहुंचाते हैं तो इसमें आपको टिफिन या एल्यूमीनियम फॉयल बॉक्स खरीदने की आवश्यकता होती हैं । अर्थात आप इस बिजनेस को 10 से 15 हजार रुपए लगाकर शुरू कर सकते हो ।
इसके अलावा आप लोगो को अपने स्थान पर खाना खिलाने का काम करते हो तो इसमें आपको टेबल – कुर्सी, खाना बनाने के बर्तन तथा जगह की आवश्यकता होगी । स्वाभाविक है कि इसमें आपका निवेश ( investment ) बढ़ जाएगा । इसमें आपको लगभग 50 हजार से लेकर 1 लाख तक का निवेश करना पढ़ सकता है ।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्जुन पाटीदार है. मैं पिछले दो सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं, यह ब्लॉग इसी वर्ष शुरू किया है । इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य उ्देश्य लोगों को नए नए बिजनेस आईडिया के बारे में बताने का है.