देश में बढ़ती जनसंख्या के कारण कुछ नुकसान भी है और कुछ फायदे भी । इसका एक बड़ा नुकसान वर्तमान में यह देखने को मिल रहा है कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है लेकिन पिछले कुछ सालो से आत्मनिर्भरा भारत के चलते कई लोगो को रोजगार भी मिला है और कुछ तो अपना खुद का व्यवसाय भी चला रहे हैं ।
बढ़ती जनसंख्या का एक फायदा हमारे बिजनेस आइडिया को सफल बनाने में बहुत ही बड़ा योगदान रहेगा । क्योंकि भारत में कई ऐसे पर्यटन स्थल है । जो काफी प्रसिद्ध और प्रचलित हैं । इन पर्यटन पर देश के लोग तो जाते ही साथ ही बहुत से विदेशी भी घूमने और मनोरंजन के लिए भारत आते हैं ।
आप समझ ही गए होंगे कि हम किस बिजनेस की बात करना चाह रहे हैं । हम बात कर रहे हैं travel agency business की । जी हां दोस्तो ट्रैवल एजेंसी बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड वर्तमान में बहुत अधिक देखने को मिल रही है । क्योंकि आज हर व्यक्ति घूमने का शौकीन होता है । ऐसे में आप समझ ही चुके होगे की इस बिजनेस की डिमांड भारत में कितनी अधिक है ।

अगर आप भी इस बिजनेस के बारे में अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढे ।
कम लागत में शुरू करें स्टेशनरी का बिजनेस, लागत से 2 गुना अधिक हो सकती हैं कमाई
Travel agency क्या है ?
ट्रैवल एजेंसी वह एजेंसी है जो भारतीय लोगो को एक स्थान से दूसरे पर्यटन स्थान पर एकमात्र घूमने के लिए हर तरह की सुविधा जैसे ट्रैवलिंग सुविधा उपलब्ध कराती हैं । ट्रैवलिंग एजेंसी कहलाती हैं ।
अपने शब्दो मे कहे तो घूमने के शौकीन लोग जिन्हें हर पर्यटन का अच्छे से नॉलेज नहीं होता है वह किसी ट्रैवल एजेंसी से सम्पर्क करके ट्रैवलिंग के लिए पर्यटननार्थी की संख्या के हिसाब से वाहन बुक कराते है । अर्थात किसी पर्यटननार्थी को ट्रैवलिंग सुविधा उपलब्ध करा कर उसके इच्छा अनुसार पर्यटन पर घुमाना ट्रैवलिंग एजेंसी का काम होता है । तथा इस पूरे ट्रैवल मे जितना खर्चा आया ओर एजेंसी का कमीशन आदि जोड़ कर पर्यटननार्थी से चार्ज करना ट्रैवलिंग एजेंसी बिजनेस कहलाता हैं ।
बहुत कम निवेश में लोगो की इस आवश्यकता की करे पूर्ति, ग्राहक की कमी नहीं
कैसे शुरू करे ट्रैवलिंग एजेंसी बिजनेस ?
Travel agency business एक ऐसा बिजनेस है । जिसमे प्लानिंग की बहुत अधिक जरूरत है । क्योंकि इस बिजनेस में दो ऑप्शन है । आप खुद की एजेंसी भी खोल सकते हैं या किसी ट्रैवल कंपनी से जुड़ कर उस कंपनी की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं । इसके अलावा आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए traveling या अलग अलग पर्यटन स्थानों तथा होटल कहा कहा पर है इसका ज्ञान होना आवश्यक है ।
बिजनेस के लिए वित्त का प्रबंधन
यह बिजनेस को शुरू करने से पहले आप travel agency business में लगने वाले लागत का विश्लेषण कर ले ताकि अप वित्त का प्रबंधन पहले से कर सके । अगर आप इस बिजनेस को घर से शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको इंटरनेट कनेक्शन, लैपटॉप आदि की जरूरत पड़ेगी लेकिन अगर आप इस बिजनेस को किसी ऑफिस से शुरू करते है तो इसके लिए आपको किराए का ऑफिस, पीने का पानी, इंटरनेट कनेक्शन, ऑफिस के लिए फर्नीचर,लैपटॉप आदि की आवश्यकता पड़ेगी ।
बिजनेस के लिए मार्केटिंग
जैसा कि हम आपको हर बिजनेस में बताते हैं कि बिना मार्केटिंग के बिजनेस को बढ़ाना असंभव है । क्योंकि अगर हम अपने बिजनेस की मार्केटिंग नही करेंगे तो लोग हमारे बिजनेस के बारे में कैसे जानेंगे और जानेंगे नही तो स्वाभाविक है कि वह हमारे प्रोडक्ट या सर्विस को नहीं खरीदेंगे । इसी प्रकार से travel agency business में भी आपको मार्केटिंग की जरूरत पड़ेगी । इसके लिए आप डिजिटल तरीके में सोशल मीडिया तथा पैंपलेट आदि बाटकर कर सकते हैं ।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अर्जुन पाटीदार है. मैं पिछले दो सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं, यह ब्लॉग इसी वर्ष शुरू किया है । इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य उ्देश्य लोगों को नए नए बिजनेस आईडिया के बारे में बताने का है.