हमारे देश में किसान खेती तो करते हैं लेकिन उससे अच्छा मुनाफा नही कमा पाते हैं।

हम बात कर रहे हैं राकेश चौधरी की जो राजस्थान के नागोर जिले के राजपुर गांव के निवासी हैं।

राकेश जब ग्रेजुएशन कर रहे थे तब उन्हे एक व्यक्ति से मुलाकात हुई जो औषधीय पौधों की संस्था चलाते तथा औषधीय पौध लगाने के लिए प्रोत्साहित करते ।

राकेश ने भी इस संस्था में अपना एडमिशन करवाया और मेडिसन प्लांट की खेती करना सीखा

अब उन्होंने गांव के लोगो को औषधीय पौधों की खेती के लिए मनाया और लोग मान गए लेकिन फसल में उन्हे नुकसान उठाना पड़ा।

फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और एलोवेरा की खेती शुरू करी उनकी सफलता देख किसान उनसे जुड़ने लगे।

आज राकेश चौधरी की सालाना 10 करोड़ का टर्नओवर है

राकेश चौधरी ने बताया कि 2022 में उनका 100 करोड़ का टेरनोवर्वकेन की उम्मीद है।

ALSO read more stories

आज हम ऐसे युवा किसान के बारे में आपको बताएंगे जो खेती से 10 करोड़ सालाना कमा रहे है।