अगर आप कोई बिज़नेस करने को सोच रहे हो तो आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते हो।

आप मधुमक्खी पालन बिज़नेस को कम लागत में कर सकते हो और बंपर कमाई कर सकते हो।

शहद का उपयोग दवाइयों में भी किया जाता है इस वजह से भारत के साथ विदेशों में भी इसकी डिमांड अधिक है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की ओर आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है।

कई राज्यों द्वारा इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सब्सिडी दी जाती है।

आप मधुमक्खी पालन गांव या शहर कही भी शुरू कर सकते हो।

मधुमक्खी पालन से शहद और मोम के अलावा बीजवैक्स, रॉयल जेली, प्रोपोलिस या मधुमक्खी गोंद, मधुमक्खी पराग जैसे प्रोडेक्ट बनते है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार 80 से 85 फीसदी तक की सब्सिडी मुहैया कराती है।

आप 10 बॉक्स से भी मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।

1 बॉक्स से 40 किलो शहद भी निकलता है तो 10 डिब्बों से 400 किलो शहद प्राप्त होगा।

यह शहद ₹350 रुपए के रेट से मार्केट में बिकता है ऐसे में आप इससे 1.40 लाख की कमाई कर सकते है।

इसमें प्रति बॉक्स खर्च 3500 रुपये आता है तो कुल खर्च 35,000 रुपये होगा 

और इस व्यवसाय से आपको शुद्ध लाभ 105000 रुपए का मिलेगा।

इस बिजनेस को आप हर साल आपके प्रॉफिट के हिसाब से बड़ा सकते हो और अधिक मुनाफा कमा सकते हो।

मशरूम की खेती करके हर महीने कमाए 50000 रुपए।