एक ही दिन में 60% का तगड़ा रिटर्न, कुछ ही देर में लगा 5% अपर सर्किट, जानिए क्या हैं नाम ।
E Factor Experience IPO के लॉन्च होते ही लगा 5% का अपर सर्किट ।
E Factor Experience कंपनी का मकसद IPO के जरिए 25.92 करोड़ रुपए जुटाने का था ।
E Factor Experience के शेयर का एक लोट 1600 शेयर का हैं ।
यह शेयर 53 फीसदी की तेजी पर 115 रुपए पर एनएसई पर लिस्ट हुआ हैं ।
इस IPO ने आखरी दिन धमाल मचाया इस IPO को लास्ट दिन 73 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया ।
यह कंपनी लाइटिंग साउंड और इवेंट से संंधित कार्य करती हैं ।