Infosys ने दिया ₹18 का डिविडेंड तो इस शख्स की 138 करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति ।

भारत की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस ने हाल ही में वित्त वर्ष 2023 के तिमाही आंकड़े जारी किए हैं ।

इसी बीच कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को ₹ 18 प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की हैं ।

इंफोसिस की इस घोषणा के बाद ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति में 138 करोड़ का इजाफा हुआ हैं ।

अक्षता मूर्ति Infosys limited के मुख्य प्रमोटर्स में से एक है जिनके पास कंपनी के 3,89,57,096 शेयर है ।

अक्षरा मूर्ति इंफोसिस के को-फाउंडर एन. आर. नारायण मूर्ति और इंफोसिस फाउंडेशन की वर्तमान में चेयरपर्सन सुधा मूर्ति की बेटी हैं ।

डिविडेंड की घोषणा के बाद अब वर्तमान में अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति 206 करोड़ हो गई हैं ।