मोतीलाल ओसवाल ने दी इन Top 5 स्टॉक में निवेश की सलाह दी। लॉन्ग टर्म में देंगे तगड़ा रिटर्न ।
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि यह 5 स्टॉक आने वाले दिनों में काफी अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते है ।
Raymond Ltd: इस शेयर में पिछले छः महीने से 34.29% की तेजी देखने को मिली हैं ।
PL Industries Ltd : मोतीलाल ओसवाल के अनुसार इस स्टॉक में 4560 रुपए का टारगेट देखने को मिल सकता हैं ।
Hero Motocorp Ltd : ऑटो सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी में निवेश की राय दी है ।
State Bank Of India : वर्तमान में यह शेयर 584 पर ट्रेड कर रहा है । इस स्तर पर खरीददारी करने पर इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
ऐसे ही मजेदार शेयर की ताजा न्युज सबसे पहले जानने के लिए हमारे Watsapp Group को Join करे ।