Murgi Farming Business शुरू करके कमाए लाखो रुपए.

Poultry Farming बिजनेस को बहुत ही कम लागत में शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

सबसे पहले Murgi Farming Business के लिए अनुभव या प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा.

​पोल्ट्री फॉर्म व्यवसाय को शुरू करने के लिए अच्छी जगह का चुनाव होगा जहा पर पानी पर्याप्त मात्रा में हो.

जगह का चुनाव करने के बाद Poultry Farm व्यवसाय के लिए फार्म स्थापित करना होगा.

Poultry Farm को स्थापित करने के बाद आपको Murgi Farming Business के लिए मुर्गियों की नस्ल का चुनाव करना होगा.

मुर्गियों का चयन करने के बाद आपका अगला काम चूजे को खरीद कर लाने का होना चाहिए. 

• लेयर मुर्गी के खाने में कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए. • ब्रायलर मुर्गी के खाने में प्रोटीन की मात्रा भरपूर होनी चाहिए.

पोल्ट्री फार्म बिजनेस को MSME के तहत एक कंपनी या एमएसएमई के द्वारा पंजीकरण भी कराना जरूरी है.

अगर हम लागत की बात करें तो Murgi Farming Business को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए 50 हजार से लेकर 1.5लाख रुपए की आवश्यकता हो सकती है.