नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस नए आर्टिकल में आज हम अपके सामने एक ऐसा स्टॉक लेकर आय है, जिसने केवल तीन महीने में निवेशकों को धमाकेदार पैसा बना कर दिया है। जी हां दोस्तों 3 महीने पहले इस कंपनी का आईपीओ 102 रुपए की प्राइस बैंड पर आया था। लिकिन आज इसकी कीमत 503 रुपए हो चुकी है तो आइए हम इस स्टॉक के बारे में डीटेल से जानने का प्रयास करते हैं।
Last 3 Month Share Price History
आज से 3 महीने पहले इस छोटी कंपनी कंपनी का आइपीओ 102 रुपए की प्राइस बैंड पर सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। लेकीन आज इसकी वैल्यू 503 रूपए हो चुकी है। इस बीच कंपनी ने करीब 400% के धमाकेदार रिटर्न दिए हैं।
Company IPO Details
जी हां हम Meson Valves India Ltd के बारे में बात कर रहे हैं। यह 8 सितंबर से 12 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था। इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक को कम से कम 1200 शेयर के लिए बोले लगानी थी। कंपनी का मकसत Meson Valves India IPO के जरिए 31.09 करोड रुपए का फंड जुटाने का था।
Meson Valves India IPO Listing Price
बताना चाहेंगे इस आईपीओ की लिस्टिंग धमाकेदार हुई थी। 102 रूपए की प्राइज बैंड पर आने वाले Meson Valves India IPO की लिस्टिंग 193.80 रुपये के भाव पर हुई थी। Meson Valves India के शेयर 21 सितंबर को बाजार में ट्रेडिंग के लिए उतरे थे और इसकी लिस्टिंग बीएसई ओर एसएमई पर हुई थी।
About The Company
Meson Valves India इंडस्ट्रीज को वॉल्व्स, एक्चुएटर्स, स्ट्रेनर्स और रिमोट कंट्रोल वॉल्व सिस्टम सप्लाई करने का काम करती है। इसका मैनुफैक्चरिंग प्लांट महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट के 510 करोड रुपए के आसपास है। सालाना आधार पर कंपनी की सेल्स ग्रोथ 160% और प्रॉफिट ग्रोथ 112 प्रतिशत के आसपास बनी हुई है।
Company ka share holding pattern
Meson Valves India का शेयर होल्डिंग पेटर्न देखा जाए तो कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग 32.83% के आसपास बनी हुई है। FII और DII के पास 4.38% की हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर के पास 62.79% की हिस्सेदारी बनी हुई हैं।
अन्य खबरों को पड़े 👇
- Penny stock: ₹5 से कम वाले पेनी स्टॉक ने भरी उड़ान, पांच दिन में 35% उछला शेयर
- Ola इलेक्ट्रिक का आ रहा IPO, धमाकेदार निवेश का मिलेगा मौका, जाने डिटेल
- ₹4 वाले स्टॉक में आई धुआंधार तेजी, केवल 20 दिन में इन्वेस्टर का पैसा कर दिया डबल
- ₹17 वाले शेयर में आई भयंकर तेजी, कंपनी को मिला बड़ा प्रोजेक्ट
- ₹21 वाला पेनी स्टॉक दिखा रहा है अपना जलवा, निवेशकों की हो रही चांदी
- यह दिग्गज ऑटो स्टॉक जाएगा 225 के पार, ब्रोकरेज ने जताई तेजी की उम्मीद
- ₹10 वाले पेनी स्टॉक ने 6 महीने में ढाई गुना बड़ाया पैसा, जाने क्या है डिटेल
- मल्टीबैगर मिनी रत्न कंपनी को मिला करोड़ का ऑर्डर, शेयर ने पकड़ी रफ्तार
- सरकार के फैसले का दिखा असर, Adani Group की कंपनी में आई धमाकेर तेजी
- रेलवे सेक्टर का यह स्टॉक मचा रहा है धमाल, निवेशकों ने बनाया तगड़ा पैसा, भाव 66 रुपए
- इन 4 Stocks में होगी बंपर कमाई, ब्रोकरेज हाउस ने बताए अपने टारगेट
- गिरते हुए बाजार में भी तहलका मचा रहा है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले लगा दो पैसा होगा तगड़ा मुनाफा
- करोड़पति बनने का सबसे आसान फंडा, जो हर कोई नही जानता, जानें कैसे करना होगा निवेश
- ₹5 वाला स्टॉक मचा रहा है धूम, एक साल में 86% के दमदार रिटर्न
- 22 वाला स्टॉक मचा रहा है धूम, शेयर में आई जबरजस्त तेजी, जाने क्या है डीटेल
Disclaimer: यह लेख अनुमान और जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। हम वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। यदि आप इस लेख को पढ़ने के बाद शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का निर्णय लेते हैं, तो कृपया याद रखें कि हम आपके लाभ या हानि के लिए जवाबदेह नहीं हैं। अपनी समझ से निवेश करें, निवेश निर्णय लेने से पहले वित्तीय सलाहकारों से राय जरुर ले।
Important Information: दोस्तों हम किसी भी प्रकार की शुल्क लेकर Advise नहीं देते हैं। हम प्रतिष्ठित प्रकाशनों से प्राप्त जानकारी को अपनी भाषा में आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। हम किसी भी भ्रामक जानकारी का समर्थन या प्रचार नहीं करते हैं। कृपया ध्यान रखें कि हम व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप या यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर स्टॉक की खरीद के संबंध में कोई सुझाव या सलाह साझा नहीं करते हैं। यह समझना महत्वपूर्ण है कि निवेश में जोखिम शामिल है, और सोच-समझकर निर्णय लेना आवश्यक है। कोई भी निवेश करने से पहले, हम एक योग्य वित्तीय सलाहकार से मार्गदर्शन लेने की सलाह देते हैं जो आपके वित्तीय लक्ष्यों और जोखिम सहनशीलता के अनुरूप व्यक्तिगत सलाह प्रदान कर सकता है। सोच-समझकर लिए गए निर्णय एक सुरक्षित और सफल निवेश बनाने में साहायता करता है।