लाइट डेकोरेशन का बिजनेस कैसे शुरू करें | Light decoration business in hindi

लाइट डेकोरेशन बिजनेस क्या है , इसे केसे शुरू करे, उपकरण, लागत रखरखाव, प्रॉफिट, मार्केटिंग light decoration

Light decoration business – इस बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत में शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हो लाइट डेकोरेशन बिजनेस की डिमांड ज्यादातर त्यौहार और शादियों में बहुत अधिक होती है. ज्यादातर लोग शादियों और त्योहारों पर अपने घर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए लाइट डेकोरेशन करवाते हैं.

इस बिजनेस को कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी कर सकता है इस में ‌ आप को सिर्फ थोड़ी बहुत lighting की जानकारी होनी चाहिए. अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हो तो आपके लिए यह किसी भी अपॉर्चुनिटी से कम नहीं है, क्योंकि लाइट डेकोरेशन की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है.

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको light decoration की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे.

Light decoration business

लाइट डेकोरेशन बिजनेस क्या है ( what is light decoration business )

लाइट डेकोरेशन एक ऐसा बिजनेस है. जिसके अंदर आप शादीयो और पार्टियों में लोगों के घरों को अलग-अलग रंगीन लाइटों से सजाकर उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो.
अर्थात घरों को लाइट के जरिए सजा ना ही लाइट डेकोरेशन ( light decoration for home ) कहलाता हैं. इस बिजनेस को आप गांव में रहकर भी शुरू कर सकते हो.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

एलईडी बनाने का बिजनेस केसे शुरु करे

लाइट डेकोरेशन बिजनेस कैसे शुरू करें ( how to start decoration light)

एक सफल बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जो कि नीचे विस्तार पूर्वक बताएं गए हैं.

लाइट डेकोरेशन बिजनेस में लागत ( light decoration cost )

इस बिजनेस को आप दो तरह से कर सकते हो
बड़े स्तर पर: अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आपको 3 से 4 लाख का इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होगी. जिसमें आपको अधिक कर्मचारी और अधिक लाइटों की जरूरत होगी.
छोटे स्तर पर: किंतु अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो शुरुआत में इस बिजनेस में आपको सिर्फ 1 लाख रुपए की आवश्यकता होगी जैसे-जैसे आप का बिजनेस अच्छा चलने लगे वैसे आप इस बिजनेस को बढ़ा सकते हो.

लाइट डेकोरेशन बिजनेस के लिए जगह ( light decoration place )

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको गोडाउन की की आवश्यकता होगी. जिसमें आप अपना लाइटों का सामान आसानी से रख सको, इसके लिए आपको कम से कम 500 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होगी.

लाइट डेकोरेशन का सामान

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लाइट डेकोरेशन सामान और कुछ decoration light की आवश्यकता होगी जैसे:

  • झालर लाइट
  • प्लार
  • पेचकस
  • LED bulb
  • डेकोरेशन स्टिंग लाइट
  • लेड स्ट्रिंग लाइट
  • LED स्ट्रिप लाइट
  • LED लेड मोटिफ लाइट
  • LED pr Can

आदि चीजों की आपको आवश्यकता होगी.
लेकिन इन सभी लाइट को खरीदने के लिए आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी. ‌जहां पर आपको सस्ते दामों पर लाइटे उपलब्ध हो जाए आप वहीं से इन लाइटों को खरीदें. ताकि कम बजट में आप अच्छी से अच्छी लाइट खरीद सके

लाइट डेकोरेशन बिजनेस के लिए कर्मचारी ( Employe for light decoration business )

इस बिजनेस के लिए आपको कर्मचारी की जरूरत होगी. क्योंकि आप अकेले सारा काम नहीं कर सकते हो इसलिए आपको एक या दो कर्मचारी की जरूरत होगी.
लेकिन याद रहे आपको ऐसे कर्मचारियों को रखना है, जिसे इस बिजनेस के बारे में पहले से थोड़ा बोध नॉलेज हो या फिर उसने इस तरह का काम कहीं किया हो जिससे आपको काम करने में आसानी होगी और आपक कम समय में l से अधिक डेकोरेशन कर पाओगे.

यह भी पढ़े – मोबाइल शॉप कैसे शुरू करे

लाइट डेकोरेशन बिजनेस में लाइटों का रखरखाव

इस बिजनेस में आपको लाइटों को रखने के लिए उनके रखरखाव पर आपको अधिक ध्यान देना होगा. जिससे वह लंबे समय तक सर्विस दे सके लाइट को रखरखाव के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा.
जैस

  • आपको लाइटों को अच्छी तरह से रखना होगा.
  • अपने लाइट को इस तरह रखे कि वहां पर कोई चूहा नहीं जा सके, क्योंकि चूहे आपकी लाइट तक पहुंच गए तो वह आपकी लाइट को खराब कर सकते हैं.
  • समय-समय पर आप को लाइटों को चेक करते रहना है कि वह लाइट चल रही है या नहीं.

इस प्रकार आप छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर अपने लाईट की सर्विस को बढ़ा सकते हो.

लाइट डेकोरेशन बिजनेस मे प्रॉफिट ( profit in light decoration business )

इस बिजनेस मे प्रॉफिट की बात करे तो यह आप के ऊपर निर्भर करता है, कि आप इस बिजनेस कितने अच्छे तरीके से चला सकते हो. अगर आप महीने का 10 ऑडर भी लेते हो तो 50 हजार महीने का आराम से कमा सकते हो.

लाइट डेकोरेशन बिजनेस की मार्केटिंग ( marketing for light decoration )

इस बिजनेस की मार्केटिंग करनी बहुत ही जरूरी है. आप जितने अच्छे से इस बिजनेस की मार्केटिंग करो गे, आप उतना ज्यादा प्रॉफिट आप इस बिजनेस से कमा सकते हो
मार्केटिंग के लिऐ आप कुछ तरीको को अपना सकते हो.

Whatsapp के जरिए आप अपने बिजनेस का कार्ड बनवाकर ग्रुप में भेज सकते और आप के कॉन्टेक्ट वाले को भी भेज सकते हो.
Fecbook ,instragram के जरिए पोस्ट करके अपनी बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हो.
इस तरह आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हो

Leave a Comment