मोबाइल शॉप कैसे खोले जानिए पूरी जानकरी | mobile shop business plan in hindi

मोबाइल शॉप बिजनेस कैसे शुरू करे,मोबाइल की दुकान, मोबाइल शॉप फर्नीचर डिजाइन। [ How to start mobile shop business in hindi, mobile ki dukaan, mobile shop kaise khole ]

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

जैसा कि आप सब जानते हैं कि हर रोज हजारों मोबाइल बाजार में लांच हो रहे हैं, और हर रोज लाखों मोबाइल की बिक्री भी हो रही है,
भारत में लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल यूजर है और इसकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अगर आप एक मोबाइल शॉप खोलकर मोबाइल बेचने का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आप इस बिजनेस में अच्छा पैसा बना सकते हैं.

क्योंकी ज्यादातर लोगों को मोबाइल शॉप बिजनेस के बारे में पता तो होता है, लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि इस बिजनेस को किस तरह किया जा सकता है और मोबाइल की दुकान में कितना प्रॉफिट होता है. आज हम आपको मोबाइल शॉप बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी प्रोवाइड करवाएंगे.

mobile shop business

Table of Contents

मोबाइल बिजनेस प्लान की डिमांड ( mobile business plan demand )

मोबाइल की डिमांड मार्केट में बहुत अधिक है. क्योंकि हर रोज नए-नए मोबाइल लॉन्च होते हैं और लोगों को नये मोबाइल को खरीदने की चाह होती हैं. भारत में ज्यादातर लोग 3 से 4 महीने में मोबाइल बदलते रहते हैं.
उन्हे एक ही मोबाइल चलाना पसंद नहीं होता है और कुछ लोगों का मोबाइल खराब हो जाने से या फिर टूट जाने से या अन्य कुछ कारणों से भी मोबाइल को बदल देते है.

मोबाइल के बिजनेस की डिमांड इसलिए भी कम नहीं होगी. क्योंकि लांच होने वाला मोबाइल नए-नए टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होते हैं. इसलिए उनकी डिमांड मार्केट में बढ़ती ही जाती है. अगर आप मोबाइल की दुकान का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छा मौका है.

मोबाइल शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें ( mobile ka business kaise kare in hindi )

मोबाइल की दुकान खोलने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी. जैसे:

  • mobile ki dukaan को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का लाइसेंस लेना होगा. जिसे आप ऑनलाइन ले सकते हो.
  • उसके बाद आपको एक दुकान की जरूरत होगी. साथ ही उस मे कुछ फर्नीचर लगाना होगा और एक काउंटर की आवश्यक्ता होगी.
  • मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिऐ काच की आवश्यक्ता होगी.
  • अपको दुकान की सुरक्षा के लिए एक सिसी टीवी कैमरा लगवाना होगा.
  • और आपको मोबाइल की जरूरत होगी जिस भी कंपनी का बेचना चाहते हो.
  • दुकान में मोबाइल बताने के लिए एक या दो कर्मचारियों की जरूरत होगी.
  • अगर आप मोबाइल शॉप बिजनेस करना चाहते हो तो आपको इन सभी चीजों की जरूरत होगी.

मोबाइल शॉप बिजनेस के लिए जगह ( place for mobile ki dukaan )

mobile ki dukaan में आपको एक दुकान की जरूरत होगी. जिसमें आप मोबाइल को आसानी से रख कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो.
लेकिन आपको दुकान का चयन सिटी में करना है, क्योंकि अगर आप दुकान ऐसी जगह ले लेते हो जहा पर कोई आता जाता नहीं है. तो आपका बिजनेस इस स्थिति में नहीं चल पाएगा. इसलिए आपको लोकेशन को ध्यान रख कर ही दुकान का चयन करें ताकि आपके मोबाइल की बिक्री अच्छे से हो सके.
mobile ki dukaan को छोटी दुकान किराए से लेकर भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको कम से कम 200 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होगी.

मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास कार्ड बिजनेस कैसे शुरू करे

मोबाइल की दुकान का डेकोरेशन ( decoration of mobile ki dukaan )

दुकान को किराए से लेने के बाद आपको उसका अच्छे से डेकोरेशन करना बहुत जरूरी. ताकि उसमे मोबाइल को आसानी से जमाया जा सके. जेसा की आपने देखा होगा अधिकतर मोबाइल की दुकानों में ग्लास के काउंटर लगे होते है.l और उन काउंटर के अन्दर अलग अलग तरह के मोबाइल के सैंपल लगे होते है. जो ग्राहकों को दिखान के लिए रखे जाते है.

इसी तरह आपको भी ग्लास का काउंटर बनाना होगा. काउंटर की साइज आप अपनी दुकान के एरिया के हिसाब से रख सकते हो. इसके अलावा अपनी दुकान का ब्रांड नेम जो आप रखना चाहते है उसका Flex bord अच्छे से बनवाए. क्यो की यही आपकी पहचान होगी इसीलिए यह बॉर्ड दिखने में आकर्षित लगना चाहिए. ताकि यह अपनी दुकान को एक प्रोफेशनल लुक दे सकें.

मोबाइल शॉप फर्नीचर डिजाइन ( mobile ki dukan ka furniture )

मोबाइल की दुकान का डेकोरेशन करवाते वक्त आपको दीवारों पर फर्नीचर के छोटे-छोटे बॉक्स भी बनाने होगे. और उसके फ्रंट मे काच लगवाना होगा. जिससे मोबाइल सामने से दिख सके. इसके अलावा ग्राहकों को बैठने के लिए फर्नीचर का गद्दा और टेबर की व्यवस्था भी करनी होगी.

यदि आप अपनी दुकान को एक प्रोफेशनल लुक देना चाहते है. तो आप अपनी दुकान पर फर्नीचर डिजाइन यानी Pup भी करवा सकते हैं.

मोबाइल की दुकान के लिए स्टॉफ ( staff )

मोबाइल शॉप के लिए स्टॉफ की बात करे तो यह पूरी तरह आप पर डिपेंड करता है कि आप इस बिजनेस को किस तरह शुरू करते हो. अगर आप mobile ki dukaan को बड़े स्तर पर या शोरूम के रूप में शुरू कर रहे हो तो उसके लिए आपको 3 से 4 लोगो की जरूरत होगी. क्योकी एक अकेले व्यक्ती के लिऐ इतने बड़े शोरूम को चलाना संभव नहीं है. इसीलिए आपको अपने साथ कुछ लड़कों को रखना होगा. जो अपने ग्राहकों को मोबाइल या अन्य सामान दिखा सके.

लेकिन अगर आप mobile ki dukan को छोटे स्तर पर शुरू कर रहे है तो उसके लिए स्टॉप रखने की कोई जरूरत नहीं होगी. आप अकेले भी इसे आसानी से चला सकते है.

मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर ( mobile destributor )

mobile ki dukaan का डेकोरेशन करने के बाद आप को अलग अलग कंपनी के मोबाइल को रखना होगा. इस के लिऐ आपको अपने एरिया के डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा. आप को एक ही डिस्ट्रीब्यूटर से सम्पर्क नहीं करना है आपको इस के लिऐ अलग अलग डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना है ताकि आप को सारे कम्पनी के मोबाइल मिल सके.

सभी मोबाइल ब्रांड का चयन ( select all mobile brand )

आपको अपनी मोबाइल की दुकान के अंदर सभी प्रकार के कम्पनी के मोबाइल को रखना होगा, ताकि ग्राहक खाली नहीं जा सके.
और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना होगा की वही मोबाइल रखने है जिसकी मार्केट में अधिक डिमांड हो. इस के लिऐ आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी जिससे आपको पता चल सके कि मार्केट में कोन सा मोबाइल चल रहा है.
मार्केट में अधिक डिमांड वाले मोबाइल जैसे: vivo,oppo, i phon, oneplus, mi,samsung, motorola, आदि कंपनी की डिमांड मार्केट में अधिक होती है.

फोटो एडिटिंग बिजनेस कैसे शुरू करे

मोबाइल के साथ अन्य सामान भी रखे

अगर आप एक सफल मोबाइल की दुकान खोलना चाहते हो तो आपको मोबाइल के साथ साथ अन्य सामान भी रखना होगा. जैसे: मोबाइल चार्जर, बैक कवर, ग्लास कार्ड, एयर फोन, ब्लूटूथ, पावर बैंक, आदि सामानों को मोबाइल शॉप के अंदर रखना होगा.
साथ में आपको कुछ सुविधा भी दे सकते हैं.
जैसे:

मोबाइल सर्विस सेंटर की सुविधा: मोबाइल शॉप बिजनेस के साथ-साथ मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर भी खोलें ताकि मोबाइल खराब हो जाने पर ग्राहक को अलग-अलग दुकानों पर नहीं भटकना पड़ेगा एक ही दुकान पर अपना सारा काम करवा ले.

मोबाइल फाइनेंस की सुविधा: मोबाइल शॉप बिजनेस में फाइनेंस की सुविधा भी रखनी पड़ेगी. क्योंकि अगर किसी व्यक्ति को मोबाइल खरीदना है और उसके पास इतना बजट नहीं है तो वह मोबाइल फाइनेंस में खरीदना ही पसंद करें गा. इसलिए आपको फाइनेंस की सुविधा रखनी होगी ताकि आपका ग्राहक आप से आसानी से मोबाइल खरीद सके और किस्तों में पैसे चुका सकें.

मोबाइल शॉप खोलने में लागत ( cost to open a mobile ki dukaan )

मोबाइल शॉप बिजनेस में आपका सारा खर्च, जैसे: फर्नीचर, काउंटर, सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल से जुड़ा अन्य सामान, मोबाइल आदि खर्च को मिलाकर आप को कम से कम 4 से लेकर 5 लाख रुपए की जरूरत होगी.

और यदि आप इसे बड़े स्तर पर या शोरूम के रूप में खोलना चाहते हैं तो आपको 8 से 10 लाख रुपए की आवश्यकता होगी. इसके अलावा दुकान का किराय अलग हो सकता है. यह आपकी लोकेशन के ऊपर निर्भर करता है की आप कहा पर दुकान को खोलना चाहते है. नॉर्मली एक शोरूम खोलने के लिए दुकान का किराय लगभग 30 से 50 हजार तक होता.

मोबाइल की दुकान में EMI की सुविधाएं उपलब्ध करवाएं ( Provide EMI facilities in mobile shop )

दोस्तों आजकल ज्यादातर लोग मोबाइल को ईएमआई पर लेना चाहते हैं. यानी किस्तों में मोबाइल लेना पसंद करते हैं.
क्योंकि ईएमआई के द्वारा लोगों को मोबाइल किस्तों में मिल जाता है. जिससे उनको एक साथ पूरा पैसा नहीं देना पड़ता है. वही पैसा उन्हें मंथली इंस्टॉलमेंट में चुकाना होता है.

जिससे यदि उनके पास पैसे नहीं है तो भी वह मोबाइल खरीद सकते हैं. आजकल सभी मोबाइल शॉप वाले ईएमआई की सुविधा देने लग गए हैं. इसीलिए आपको भी यह सुविधा अपने ग्राहक को अवश्य देनी होगी. जिससे यदि ग्राहक के पास पैसे नहीं है तब भी वह मोबाइल खरीद सके और किस्त मैं आपको पैसा लौटा सकें.

मोबाइल शॉप बिजनेस के लिए लाईसेंस( license mobile shop business in Hindi )

दोस्त मोबाइल शॉप बिजनेस के लिए लाईसेंस लेना भी बहुत जरूरी है. तो आइये जानते है कि मोबाईल की दुकान खोलने के लिए कौन कौन से लाईसेंस की आवश्यकता होगी.

  • सबसे पहले आपको स्टेट government के लेबल डिपार्टमेंट में शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अन्तर्गत अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
  • उसके बाद आपको अपने बिजनेस के लिए GST रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. क्योंकि वर्तमान समय में सरकार ने हर बिजनेसमेन के लिए GST रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया है. इसीलिए आप भी अपनी मोबाइल दूकान के लिए जरूरी दस्तावेज को ऑनलाइन जमा करवाकर जीएसटी नंबर ले सकते हो. उसके बाद आपको सरकार की तरफ से एक ट्रेड मार्क मिल जाएगा. जिससे आपको किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.
  • इसके अलावा mobile ki dukaan के लिए सबसे पहले आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का लाइसेंस लेना होगा. जिसे आप ऑनलाइन ले सकते हो.

मोबाइल शॉप बिजनेस के लिए मार्केटिंग ( marketing in Mobile Business Ideas in hindi )

मोबाइल शॉप बिजनेस में कंपटीशन बहुत अधिक है. आपको एक सफल बिजनेस बनाने के लिए आपको इसकी मार्केटिंग करनी होगी.
मार्केटिंग करने से बहुत से तरीके हैं जिनमे से कुछ तरीके नीचे दिए गए हैं.
जैसे

  • आप अपने बिजनेस के पोस्टर बनवा कर आपके आसपास के क्षेत्रों में बांट सकते हो या फिर आप अपने बिजनेस के पोस्टर बनाकर अखबारों में डाल सकते हो ताकि वह आसानी से लोगों तक पहुंच सके.
  • मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा भी ले सकते हो जैसे: Whatsapp, Facebook, twitter, instragram आदि पर अपने बिजनेस के पोस्टर बाना के डाल सकते हो.

इस तरह आप मोबाइल की दुकान की मार्केटिंग करके अधिक से अधिक लोगों को अपनी दुकान पर ला सकते हो.

मोबाइल शॉप बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ( mobile ki dukan loan )

अगर आप मोबाइल की दुकान खोलने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं. सरकार की तरफ से सभी बैंकों को आदेश जारी किया है कि यदि कोई व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहता है तो उसे तुरंत लोन दिया जाए. ताकि वह अपना खुद का बिजनेस शुरू करके अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधार सके.

बैंक से लोन लेने के लिए अपने बिजनेस की रिपोर्ट और कुछ आवश्यक दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो.

मोबाइल शॉप बिजनेस में लाभ ( profit in mobile shop business hindi )

मोबाइल शॉप बिजनेस में प्रोफिट की बात करे तो इसमें आप को एक मोबाइल बेच ने पर 1500 से 2000 का
प्रॉफिट मिल सकता है. और अगर हम अन्य सामान की बात करे जैसे: मोबाइल चार्जर, बैक कवर, ग्लास कार्ड, एयर फोन, ब्लूटूथ, पावर बैंक, आदि सामानों को बेच कर आप 50% का मुनाफा कमा सकते हो.
अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो सुरूवात में आप इस mobile ki dukaan से 20 से 30 हजार रुपए कमा सकते हो.जैसे जैसे लोगो को आपकी दुकान के बारे में पता चले लोग आपकी दुकान पर अयगे और आप का प्रॉफिट भी बढ़ेगा.

इस तरह आप एक मोबइल बेचने का बिजनेस को शुरू कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते हो.

निष्कर्ष

दोस्तो आपको हमारे द्वारा लिखा गया पोस्ट केसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. और यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो ऐसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें.

FAQ

मोबाइल शॉप बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होती हैं ?

छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए 4 से 5 लाख रुपए की और बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए 8 से 10 लाख रुपए की जरूरत पड़ सकती हैं.

मोबाइल की दुकान के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है ?

जी हाॅं मोबाइल की दुकान के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है.

मोबाइल की शॉप कहा पर खोले ?

मोबाइल की दुकान मेन मार्केट में खोलनी चाइए जहा पर अधिक ट्राफिक हो.

मोबाइल की दुकान खोलना घाटे का सौदा तो नहीं है ?

जी नहीं, यदि इसे सही से चलाया जाए तो इससे बहुत अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

Leave a Comment