Moti Farming Business | 2023 में मोती की खेती कैसे करें

Moti farming business, pearl farming business in hindi मोती की खेती कैसे करें, मोती कहा बेचे , लाभ, मोती की खेती करने के लिए प्रशिक्षण, (what is pearl farming business)

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Moti farming business अर्थात मोती की खेती शुरू करके आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हो. इस बिजनेस को आप अन्य बिजनेस जैसे मछली पालन बिजनेस की तरह कर सकते हो. क्यो की जिस तर मछली पालन बिजनेस में तालाब इत्यादि की आवश्यकता होती है.

ठीक उसी प्रकार pearl farming business में भी आप को तालाब इत्यादि की आवश्यकता होगी. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को ट्रेनिग लेनी होगी. क्यो की बिना प्रशिक्षण के इस बिजनेस को नहीं किया जा सकता. इसलिए आप को इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आधुनिक तकनीकी का ज्ञान प्राप्त करना होगा. जो प्रशिक्षण के द्वारा ही संभव है.
यदि आप मोती की खेती कैसे करें, उसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो हमारे साथ अंत तक बने रहे. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से मोती के बिजनेस की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे.

Moti farming business

Table of Contents

मोती की खेती क्या है ( what Is Pearl Farming Business)

मोती एक प्राकृतिक रतन है. जो पानी के अंदर रहने वाले जीवो से प्राप्त होते हैं. एक अच्छा मोती पूरी तरह गोल और चिकना होता है. किन्तु आज के समय में बहुत सारे अन्य आकर के मोती भी पायें जाते है. इसीलिए मोती को मुख्यत दो भागो मे बाटा गया है, पहला है प्राकृतिक और दूसरा के कृत्रिम,
प्राकृतिक या नेचुरल मोती, मे वो मोती आते है जो जंगलों मे होते है और कृत्रिम मे वो मोती आते है जिसका उत्पादन खेती कर के किया जाता हैं.

यह भी पढ़े – 2023 में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोले

मोती की खेती कैसे करें( Pearl Farming Business)

मोती की खेती करने का सही समय अक्टूबर से दिसंबर का माना जाता है

  • moti farming करने के लिए आप को सबसे पहले प्रशिक्षण लेना होगा.
  • मोती की खेती के लिए आप को तालाब का निर्माण करना होगा.
  • उस के बाद तालाब मे साफ पानी भरना होगा.
  • सीप का चयन आपको सावधानी पूर्वक करना होगा उस मे कोई सीप मृत न और सभी सीप वयस्क हो.
  • अब सीप की सर्जरी करके उन्हे पानी में डालना होता है.
  • मोती तैयार होने में लगभग ढाई से तीन साल का समय लग सकता है.
  • इस तरह आप मोती की खेती कर सकते हो.

मोती के बिजनेस के लिऐ प्रशिक्षण ( Moti Farming Training)

सबसे पहले आप को मोती की खेती के लिए ट्रेनिंग लेनी की जरुरत होगी. बिना तकनीकी ज्ञान के इस बिजनेस को शुरू नहीं किया जा सकता है. इस बिजनेस की ट्रेनिग के लिए आप को यह पता करना होगा की आपके‌ क्षैत्र मे इस बिजनेस को पहले से कोन कर रहा है. यदि कोई व्यक्ति आपके क्षैत्र मे इस बिजनेस को कर रहा हो तो आप उस व्यक्ति से इसकी पुरी जानकारी ले सकते है. लेकिन यदि आपको ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिलता है. जो मोती का बिजनेस करता हो तो फिर आप को कृषि विज्ञान केन्द्र या भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से संपर्क करना होगा. इन सस्थनो द्रारा pearl farming ka प्रशिक्षण करवाए जाते है.

यह भी पढ़े – दूध का व्यापार कैसे करे ? | कम लागत में शुरू करें दूध डेयरी का बिजनेस होगी मोटी कमाई

मोती की खेती करने के लिए जगह ( Moti Farming Business Place)

मोती की खेती करने के लिऐ आप को जगह की आवश्यकता होगी. जगह का चुनाव करते वक्त आपको कुछ निम्न बातों को ध्यान रखना पड़ेगा.

  • मोती की खेती के लिए जगह का चुनाव खुली जगह पर करें.
  • जगह का चुनाव करते वक्त यह चेक कर ले की वहा पर पानी पर्याप्त मात्रा में है या नहीं, क्यो की मोती की खेती करने के लिए सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है.
  • इसके अलावा लोकेशन स्थाई होनी चाहिए क्योंकि एक बार फार्म का निर्माण होने के बाद इसे बार-बार चेंज नहीं किया जा सकता. इसलिए आपको ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जो स्थाई हो उसे बार बार बदलने की आवश्यकता नहीं हो.
  • इसके अलावा वह जगह moti farming business के लिए उपयुक्त होनी चाहिए.
  • इस तरफ कुछ बातों को ध्यान में रखकर जगह का चुनाव कर सकते हो.

मोती फार्मिंग बिजनेस के लिए फार्म बनवाए (Install Form)

moti farming को शुरू करने के लिए आपको एक तालाब बनवाना होगा. यह तालाब आप अपने आवश्यकतानुसार बनवा सकते हैं. जिसमें आप सिप को डालकर आसानी से मोती की खेती कर सको, इसके अलावा सर्जरी इत्यादि करने के लिए आपको एक छप्पर बनाने की आवश्यकता होगी. तालाब और छप्पर के अलावा आपको culture unit स्थापित करने की आवश्यकता होगी.
फार्म का निर्माण करते वक्त आपको यह ध्यान रखना होगा, कि फार्म को इस तरह से बनवाया जाए ताकि उसमें चोरी डकैती आदी का डर ना हो.

यह भी पढ़े – मसाला उद्योग केसे शुरू करे

सीप को एकत्रित करे (Oyster Storage)

फार्म बनवाने के बाद आपका अगला कदम सिप को एकत्रित करने का होगा. आप को कम से काम 1000 सीप को एकत्रित करना होगा.
शिपो को आप नदी तालाब झील आदि जगह से पकड़ कर इकट्ठा कर सकते हो, या फिर आप सीप को खरीद भी सकते हो. खरीदने के लिए आपको आपके आसपास के मार्केट में रिसर्च करनी होगी की सीप कहां पर मिलती है.
यदि आप शिप को मार्केट से खरीद रहे हो तो आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक सीप का चयन करना होगा ध्यान रहे कि सीप मृत न और सभी वयस्क ही हो.

Moti farming business

मोती की खेती के लिए सबसे अच्छा समय ( Best Time For Pearl Farming)

मोती की मांग घरेलू बाजार के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी बहुत अधिक होती है. मोती की खेती में अधिक मुनाफा होने के कारण किसान इस मे दिलचस्पी देने लगे है और इसकी खेती करने लगे है.यदि वैज्ञानिक तरीके से प्रशिक्षण लेकर इसकी खेती की जाय तो अच्छी क्वालिटी वाले मोती की खेती किजा सकती है, और इसे मार्केट मे बेच कर अच्छा मुनाफा बनाया जा सकता है.

मोती की खेती का सबसे अच्छा समय शरद ऋतु यानी अक्टूबर- से दिसंबर तक का समय अच्छा माना जाता है. खेती करने के लिए आपको एक तालाब की जरूरत होती है. तालाब में सीप के माध्यम से मोती खेती की जाती है. डीडी किसान एक रिपोर्ट के माध्यम से माना गया है कि इस तरह के मोती को हमारी इच्छा अनुसार आकार, रंग और रूप दे सकते हैं, और प्राकृतिक मोती मे यह करना संभव नहीं होता है.

सीप से मोती उत्पादन करने की प्रक्रिया (Pearl Production Process)

अब आपको सीप से मोती उत्पादन करने की प्रक्रिया जानना होगी. क्योंकि बिना जानकारी के आप मोती उत्पादन नहीं कर सकते हो.
सीप से मोती उत्पादन की प्रक्रिया निम्न बिंदुओं मे सरल पूर्वक बताई गई है.

  • सीप को एकत्रित करने बाद उसकी सर्जरी की प्रक्रिया को चालू करना होगा. सीप की सर्जरी करने से पहले उस को 10 से 15 दिन तालाब में रखना है. क्यो की जब आप सीप को अलग अलग जगह से एकत्रित करते हो तो वह अलग अलग वातावरण के पानी से निकाल कर आती है. इसीलिए इनको 10 से 15 दिन तक रखने से आप के क्षेत्र के पानी के अनुकूल हो जाती है. फिर भी इनको निकालते समय कुछ सीप मृत भी हो जाते है जो पानी के वातावरण में नहीं ढल पाति है. इतने दिनों बाद इनकी सर्जरी करना भी आसान होता है क्यो की यह सीप ढीले पड़ जाते है.
  • अब आप को सिप की सर्जरी करनी होगी. इसके लिए आप को सीप को पानी से बाहर निकाल कर सीप का मुह किसी नुकुले हथियार से खोल ना होगा. ध्यान रहे आप को सीप का मुंह 8 सेंटीमीटर तक ही खोलना है इस से अधिक खोलने से सीप के मरने की संभवना हो सकती है.
  • सीप का मुंह खोलने के बाद उसकी कोशिका में एक छोटा कट लगाकर पॉकेट बनाया जाता है. जिसमें बीड को डाला जा सके, बीड को पॉकेट में सावधानीपूर्वक डालना होगा और यह ध्यान रखना होगा कि यह सीप के बाहरी हिस्से को स्पर्श करें. अब इसके मुंह को बंद करके इसे 10 से 12 दिन तक एंटीबायोटिक के उपचार के लिए रखा जाता है. इसके अलावा इन्हें प्राकृतिक फूड भी दिया जाता है. अब इनको रोजाना चेक करना होता है कि सीप सुरक्षित है या नहीं यदि किसी सीप की मृत्यु हो जाती है तो उसे अलग हटा दिया जाता है. अब इसे नायलॉन बेग मे रखा जाता हैं प्रति बेग मे 2 सीप को रखा जाता है.
  • और इन्हें बांस के डंडे या pvc पाइप के माध्यम से तालाब में लटका दिया जाता है. उसके बाद आपको समय-समय पर सीप का निरीक्षण करना होगा और साथी 12 से 20 महीनों में नायलॉन बेग को साफ करना होगा.
  • इस तरह दो से ढाई सालों में सीप से मोती का उत्पादन कर सकते हो.

मोती को कहा पर बेचे ( Where to Sell Pearls)

मोती कहा बेचे यह सवाल सबके मन में आता है लेकिन मोती को बेचना बहुत ही आसान है. क्यो की मोती की डिमांड बहुत अधिक होती है. इसीलिए इसे आसानी से बेचा जा सकता है. मोती की खेती करने वाले किसान को व्यपारी द्वारा एडवांस पैसे भी दिए जाते है और यदि किसान चाहे तो इस की खेती कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की तरह भी कर सकता है. यदि आप खुद से खेती करके इसका उत्पादन लेना चाहते हो तो भी आप इसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हो.

इसको बेचने के लिए आप सीधे अलग-अलग व्यापारी से कांटेक्ट करके अपने कीमतों के अनुसार बेच सकते हो. या फिर आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी मोतियों को बेच सकते हो.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से मोती को बेच सकते हो.

Pearl farming business

मोती farming business मे ध्यान देने वाली बाते ( Things To Note in Pearl Farming Business)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिऐ निम्न बातो को ध्यान में रखना होगा.

  • यदि आप मोती के बिजनेस से सफलतापूर्वक कमाई करना चाहता हो तो इसके लिए आपको लंबा समय लग सकता है.
  • यहां तक कि 2 या 3 साल लग सकते हैं इसीलिए इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सिर्फ पैसे ही नहीं मेहनत भी करनी होती है. इसके लिए आपको धीरज रखने की जरूरत होती है पहली बार मे मोती का उत्पादन 2 से 3 साल मे किया जाता है.
  • यही कारण है कि इस तरह का बिजनेस करने के लिए व्यक्ति को काफी समय और पैसा खर्च करना पड़ता है. व्यक्ति को इस बात का ध्यान रखना होगा कि बिजनेस को सफल बनाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले मोती का उत्पादन करना होगा और उसकी देख बाल भी सई से करनी होगी.
  • moti farming के लिए आप को उच्च प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता होगी जिससे आधुनिक तकनीकी ज्ञान प्राप्त हो सकता हैं.

मोती फार्मिंग बिजनेस में लागत ( Pearl Farming Business Cost )

इस बिजनेस में लागत की बात की जाए तो आप इस बिजनेस को 2 तारीख से कर सकते हो पहला है छोटे स्तर पर और दूसरा बड़े स्तर पर,

  • यदि आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आपको छोटे तालाब या फिर पानी की टंकी की आवश्यकता होगी. जिसमें आप सीप को डालकर मोती का उत्पादन कर सकते हो. छोटे स्तर पर शुरू करने से आप अधिक उत्पादन नहीं कर सकते हो. क्योंकि आप का तालाब छोटा होने के कारण उसमे अधिक सीप नहीं डाले जा सकती हैं.
  • छोटे स्तर बिजनेस शुरू करने के लिए आप को 1 से 1.5 लाख रुपए की आवश्यकता होगी.
  • लेकिन यदि आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आपको इसमें लगभग 4 से 7 लाख रुपए की आवश्यकता होगी. चुकी बड़े स्तर पर शुरू करने पर अधिक मात्रा मे सीप का उत्पादन किया जा सकता है और अधिक मुनाफा कमाया जा सकता हैं.
  • लेकिन इसके लिए आप को बड़े तालाब की आवश्यकता होगी और एक छप्पर बनाना होगा जिसके लिए आप को अधिक पूंजी जरूरत होगी.

मोती फार्मिंग बिजनेस में लाभ ( Pearl Farming Business Profit)

इस बिजनेस मे आप बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते हो. यदि आप अच्छे क्वालिटी के मोती का उत्पादन करते हो, जो दिखने में पूरी तरह गोल होते है और चिकने होते है. जिसकी डिमांड मार्केट में बहुत अधिक होती है. तो आप इस बिजनेस से 40 से 60% का उमाफा कमा सकते हो.

FAQ

मोती फार्मिंग बिजनेस क्या है ?

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे सीप के द्वारा मोती का उत्पादन किया जाता है इस प्रक्रिया को मोती फार्मिंग बिजनेस कहा जाता है.

मोती फार्मिंग बिजनेस को शुरू करने में कितनी लागत लगेगी ?

छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए एक से डेढ लाख रुपए की आवश्यकता होगी.
और बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए 4 से 7 लाख रुपए की जरूरत होगी.

मोती को कहां पर बेचे ?

मोती को आप ज्वेलर्स व्यापारिय से कांटेक्ट करके उन्हें बेच सकते हो या फिर अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी आप मोतियों को बेच सकते हो.

सीप कहा मिलती है ?

सीप को नदी, तालाब, झील, आदि जगह से आप सीप को पकड़ सकते हो

मोती फार्मिंग बिजनेस में कितना मुनाफा कमाया जा सकता है ?

इस बिजनेस में आप 40 से 60% का मुनाफा कमा सकते हो.

एक मोती की कीमत कितनी होती है ?

एक अच्छे मोती की कीमत लगभग ₹300 से लेकर ₹1500 तक हो सकती है. यह अपनी क्वालिटी के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकती हैं.

Leave a Comment