भैंस पर लोन कैसे ले 2023 | Bhains Par Loan Kaise Milega

2023 में भैंस पर लोन कैसे ले, भैंस पर लोन कैसे मिलता है,आवेदन कैसे करें, लोन कहां से मिलेगा, एक भैंस पर कितना लोन मिलता है [ Bhains Par Loan Kaise Milega ]

Whatsapp Group
Telegram channel

सरकार कृषि से संबंधित रोजगार के लिए कई तरह की योजना चला रही है. ताकि किसान कृषि के साथ-साथ अपना खुद का बिजनेस शुरू करके एक्स्ट्रा इनकम निकाल सके. जिनमें पशु पालन लोन और पशु क्रेडिट कार्ड लोन योजना भी सामिल है.

दोस्तो आज कल बहुत लोग पशुपालन का व्यवसाय करके मोटा पैसा बना रहे हैं. ऐसे में क्या आप भी पशु पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. और आपके पास पशु खरीद ने के लिए पैसे नहीं है, तो ऐसी स्थिति में आप पशु पालन लोन योजना के तहत किसी भी बैंक से आसानी से कम ब्याज मे लोन ले सकते है.

पशु पालन योजना के तहत गाय भेस, भेड़ बकरी, मुर्गी पालन, मछ्ली पालन आदि जैसे व्यवसाय को प्रारंभ करने के लिए लोन दिया जाता हैं.

लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको भैंस पर लोन कैसे ले 2023 में इसके बारे में बताने जा रहे है.

अगर उद्यमी Bhains Per Loan लेना चाहता है तो हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पड़ सकता है. इस आर्टिकल के खत्म होते ही. उद्यमी को ( Bhains Par Loan Kaise Milega ) इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.

bhains par loan kaise milega

Table of Contents

पशुपालन योजना क्या है ( What Is Animal Husbandry Scheme )

देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ज्यादातर लोग कृषि और पशुपालन जैसे रोजगार पर ही निर्भर रहते हैं. लेकिन उनमें से कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पशुओं का पालन पोषण नहीं कर पाते हैं. इसलिए वह उन्हें बेच देते हैं. या फिर कई लोगों के पास पैसा नहीं होता हैं पशु खरीदने के लिए जिससे वह अपना रोजगार चला सके.

इस तरह की समस्या को देखते हुए सरकार ने सभी बैंकों का आदेश दिए हैं कि लोगों को पशुपालन के लिए लोन उपलब्ध कराया जाए. ताकि वह पशुपालन के प्रति दिलचस्पी दिखाएं और अपना खुद का रोजगार करके अपने परिवार का पालन पोषण करें.

1योजन का नामपशु पालन लोन
2योजना का प्रकारएनिमल स्कीम
3योजना शुरू हुई2020
4विभागडेयरी विभाग
5योजना का लाभ1.60 लाख तक का लोन
6पात्रतासभी पशु पालक
7दस्तावेजआधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो
8आवेदन फीस0
9आवेदन प्रोसेसऑफलाइन
10एप Sarkar yojana App
11सरकारी योजनाyojana List

भैंस पर लोन कैसे ले ( Bhains Par Loan Kaise Milega )

जैसा कि हमने बताया सरकार ने सभी बैंकों को आदेश जारी किया है कि‌ यदि कोई किसान या पशुपालक पशुओं को पालने के लिए लोन लेता है, तो उसे तुरंत लोन दिया जाए.यह योजना पिछले कई वर्षों से चल रही है. जिसके अंतर्गत गाय, भैंस, भेड़, बकरी इत्यादि जैसे पशुओं को पालने के लिए लोन ले सकते हैं.

चलिए जानते हैं कि Bhains Par Loan Kaise Milega

यह भी पढ़े – पशु आहार का व्यवसाय कैसे करें ?

गाय भैंस लोन योजना के अंतर्गत कितना लोन मिलता है ( Gay Bhains Loan )

अगर बात करें गाय भैंस लोन योजना के अंतर्गत कितना पैसा मिल सकता है, तो इसमें सभी पशुओं के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गई है.

अगर आप Bhains Per Loan लेना चाहते हैं तो आपको एक भैंस के लिए ₹60000 तक का ऋण मिलता है. और वही यदि 2 Bhains Per Loan लेना चाहते है तो आपको बैंकों की तरफ से ₹120000 का ऋण मिल सकता है.

इसी प्रकार एक गाय के लिए ₹40000 तक का लोन मिलता है. और दो गाय के लिए ₹80000 तक का लोन मिल सकता है.

हम आपको बता दे की उद्यमी इस योजना के अतर्गत गाय भैंस के साथ साथ अन्य पशु जैसे भेड़ बकरी, मछली पालन मुर्गी पालन आदि के लिए भी लोन ले सकता है. लोन लेने की अधिकतम सीमा 1 लाख 60 हजार रुपए है. यानी बैंक से आपको अपने पशु खरीदने के लिए 160000 का ऋण मिल सकता है.

सभी पशुओं के लिए ऋण राशि ( Loan Amount For Animals )

  • एक भैंस पर लोन ₹60000
  • एक गाय के लिए ₹40000
  • एक भेड़ के लिए ₹5000
  • एक बकरी के लिए ₹3600
  • सभी पशुओं के लिए अधिकतम सीमा ₹160000

यह भी पढ़े – डेयरी फार्म का व्यवसाय कैसे शुरू करे ?

भैंस पर लोन लेने के लिए पात्रता ( Bhains Par Loan Lene Ke Liye Patrata )

भैंस पर लोन कैसे ले इसके बारे में जाने से पहले आपको यह पता करना होगा कि कौन व्यक्ति भैंस पर लोन ले सकता है.

  • भारत का कोई भी नागरिक पशुपालन योजना के तहत भैंस पर लोन ले सकता है.
  • पशुपालक या डेरी फार्मिंग वाले इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
  • ऋण लेने वाले व्यक्ति के पास पहले से ही पशु होने चाहिए.भैंस पर लोन ले पाएगा.
  • Bhains Per Loan लेने वाले उद्यमी के पास चारागाह जमीन होनी चाहिए.
  • Bhains Per Loan लेने वाला व्यक्ति इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आना चाहिए.

भैंस पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज ( Bhains Par Loan Lene Ke Liye Avashyak Dastavej )

भैंस पर लोन कैसे या फिर Bhains Per Loan लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज भी होनी चाहिए जो निम्नानुसार है.

  • आधार कार्ड ( Adhar Card )
  • पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport Photo)
  • बैंक पासबुक ( Bank Passbook )
  • पशु होने का प्रमाण पत्र ( Animal Proof )
  • आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )
  • जमीन की नकल ( Land Copy )
  • पैन कार्ड ( Pan Card )

यह भी पढ़े – दूध का व्यापार कैसे शुरू करे ?

भैंस पर लोन लेने के लिए आवेदन केसे करे ( Apply Kaise Kare )

दोस्तो एक बात हम आपको बता दें कि Bhains Per Loan लेने के लिए आपके पास किसान क्रेडिट होना जरूरी है. अगर आपके पास नहीं है तो आप निम्न स्टेप को फॉलो करके अवेदन कर सकते है.

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसी नजदीक बैंक में जाकर इसके लिए अप्लाय करें.
  • बैंक में क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते वक्त आपको एक एप्लीकेशन जमा करनी होगी.
  • एप्लीकेशन के साथ आपको पहचान पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो समेत कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे.
  • आवेदन फार्म जमा करने के बाद 1 महीने के अंदर आपका पशु किसान क्रेडिट कार्ड बन जाएगा.
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनने के बाद आसानी से भैंस पर लोन ले सकते हैं.
  • इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी पशुपालन विभाग में जाकर संपर्क कर सकते हैं.

10 भैंस पर कितना लोन मिल सकता है?

किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप 1.60 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है और अगर आप अपनी संपत्ति गिरवी रखते हैं तो आपको अधिकतम ₹200000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास अधिक संपत्ति है तो आप क्रेडिट कार्ड लोन की बजाय अपनी जमीन पर अगेंस्ट प्रॉपर्टी लोन ले सकते हैं यह लोन आपको अपनी जमीन की कीमत के हिसाब से 80% तक मिलता हैं

इसलिए दिया 10 भैंस पर लोन लेना चाहते हैं तो अगेंस्ट प्रॉपर्टी लोन की ओर जा सकते हैं.

पशुपालन के लिए लोन कहां से लें ( Animal Husbandry Loan )

ऐसे किसान या व्यक्ति जो पशुपालन के लिए लोन लेना चाहते हैं वह अपने नजदीकी पशु विभाग में जाकर संपर्क लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

किसान या पशुपालक krishi shak shakahari समिति एवं पशुपालन विभाग के नजदीकी संस्था में जाकर संपर्क करके लोन का लाभ ले सकते हैं.

लोन के लिए अगर आप पशु चिकित्सालय से संपर्क करते हैं तो वहां से आपको अच्छी जानकारी के साथ सहायता भी प्राप्त हो सकती है.क्योंकि बैंक में इस लोन के लिए आवेदन करने पर हर आम आदमी का लोन अप्रूवल नहीं होता है.

इसीलिए पहले आप जमीनी स्तर पर लोन लेने की पूरी प्रक्रिया क्या होगी. इसके बारे में पशु चिकित्सालय से पता कर सकते हैं. इसके अलावा पशुओं के लिए कौन सी नस्ल को बढ़ावा दें, दुधारू पशु कौन से हैं इसके बारे में जानकारी भी पशु चिकित्सालय से प्राप्त हो सकती हैं.

यह भी पढ़े – खाद-बीज की दुकान कैसे खोले ?

पशुपालन लोन लेने के लिए सरकारी योजनाएं ( Government Scheme )

राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कई सारी पशुपालन लोन योजना चलाई जा रही हैं. आप इनमें से किसी भी योजना का लाभ ले सकते हो.

  • प्रधानमंत्री कामधेनु योजना
  • चारा और चारा विकास
  • डेयरी विकास कोड योजना
  • मधुमक्खी पालन वित्तपोषण योजना
  • पशुधन बीमा योजना
  • भेड़ बकरी पालन हेतु वित्तपोषण योजना
  • मुर्गी पालन के लिए वित्तपोषण योजना
  • मत्स्य विकास वित्तपोषण हेतु योजना
  • रेशम उत्पादन के लिए वित्तपोषण योजना
  • अच्छी नस्ल के दुधारू पशु के लिए वित्तपोषण योजना.

गाय भैंस खरीदने हेतु लोन का आवेदन कैसे करें ( Loan Apply )

गाय भैंस खरीदने हेतू लोन लेने के लिए आप ऋण देने वाली संस्था या बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

वर्तमान समय में कई सरकारी या प्राइवेट बैंक है जो अपने ग्राहकों को पशुओं के लिए लोन उपलब्ध करवाती है. इसके अलावा ऐसी कई सरकारी या अन्य संस्था भी इस योजना के तहत पशुपालकों को लोन उपलब्ध करवा रही है.

आवेदन करने की प्रक्रिया ( Process )

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाकर गाय भैंस लोन अप्लाई करने हेतु आवेदन फार्म लेना होगा.
  • उस फार्म मैं बता गई सारी जानकारी सई से भरकर बैंक में जमा करना होगा.
  • फार्म भरने के बाद आपको KYC भी करवाना होगा.
  • KYC करवाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूर दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है.

गाय भैंस लोन एवं पशु लोन योजना के लाभ ( Animal Loan Scheme Benefit )

इस योजना से पशुपालक को कई सारे लाभ हो सकते है. जो निम्नानुसार है.

  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार की पहल से लोन देने का उद्देश्य लाभार्थी को लाभ पहुंचाना होता है.
  • कई राज्य सरकार इस क्षेत्र में सहयोग देती है ताकि पशुपालन का विकास हो सके.
  • गाय भैंस पर लोन लेने पर उद्यमी को प्रत्येक पशु के हिसाब से लोन दिया जाता है. ताकि वह आसान किस्तों में चुका सकें.
  • अगर उद्यमी लोन लेने पर उसे समय पर चुकता है तो उसे 3% से 4% तक ही ब्याज देना होता है. जो कि सामान्य दिए जाने वाले 7% ब्याज की दर से काफी कम है.
  • पशुपालन का व्यापार शुरू करने के लिए आप शुरुआत में छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको ₹160000 तक का लोन मिल सकता है. जो की शुरुआत में पशुपालन व्यवसाय शुरू करने के लिए पर्याप्त रकम है.
  • इस लोन के लिए आपको किसी प्रकार की गारंटी देनी की आवश्यकता नहीं होती है. इस योजना के तहत आप बिना गारंटी के लोन का लाभ उठा सकते हैं.
  • इसके अलावा भी उद्यमी को कई सारी सुविधाएं प्राप्त होती है जैसे एडिशनल चार्ज या प्रोसेसिंग फीस भी अलग से नहीं देना होती है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल मे वह सारी जानकारी बताई गई है जिससे एक नए व्यक्ती को Bhains Per Loan लेने में आसानी होगी. अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

अगर उद्यमी को हमारे द्वारा [ भैंस पर लोन कैसे ले 2023 या Bhains Par Loan Kaise Milega ] बताई गई जानकारी पसंद आई है तो इसे कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

FAQ

भैंस पर लोन कैसे ले 2023 ?

भैंस पर लोन कई तरह कैसे लिया जा सकता है. Bhains Per Loan लेने के लिए आपको नजदीकी बैंक में जाना होगा. अगर आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड है तो आप उसी बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहां पर आपको आसानी से भैंस पर लोन मिल जाएगा.

एक भैंस पर कितना लोन मिलता है ?

एक भैंस पर आपको कम से कम ₹60000 का लोन मिलता है अगर आप दो Bhains Per Loan लोन लेना चाहते हैं तो आपको ₹120000 का लोन दिया जाएगा.

भैंस पर लोन लेने के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ?

भैंस पर लोन लेने के लिए किसान या पशुपालक आवेदन कर सकता है.

Bhains Per Loan लेने पर कितना ब्याज दर चुकाना होगा ?

अगर आप भैंस पर लोन लेते हो तो आपको 4% का ब्याज देना होगा.

पशु पालन लोन कैसे लिया जाता है ?

पशुपालन के लिए बैंक में आवेदन देना होता है. उसके बाद बैंक तय करती है कि आपको लोन देना है या नहीं‌. पशुपालन में गाय लोन, भैंस लोन, भेड़ बकरी लोन, मुर्गी पालन, मछली पालन आदि के लिए लोन दिया जाता है.

पशुपालन लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, खेती का प्रमाण पत्र, पशु होने का प्रमाण पत्र, पासबुक आदि दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है.

Leave a Comment