( 12+ ) टॉप कमीशन बेस्ड बिजनेस आइडिया 2023 में कमाई का मोका | Comission Business Ideas

Commission business ideas in hindi – आज के समय हर व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है । क्योंकि वर्तमान समय में देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही हैं । ऐसे में देश के कई युवा अपनी जॉब गवा रहे हैं । अभी के समय में हर व्यक्ति की रोजगार के प्रति चाह एक मात्र बिजनेस है । क्योंकि अगर व्यक्ति का खुद का धंधा होगा तो वह अपना खुद का मालिक होगा किसी के नीचे या दबाव में काम करने की जरूरत नहीं होगी ।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

खुद का बिजनेस तो सभी करना चाहते हैं लेकिन हर उद्यमी के सामने एक सामान्य समस्या वित्त व्यवस्था की आती हैं । जिसका समाधान कुछ उद्यमी कर लेते हैं और कुछ नही कर पाते जिसके कारण उन्हें अपने बिजनेस करने के विचार का त्याग करना पड़ता हैं । लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है ।

क्योंकि आज हम आपको इस लेख में कुछ कमीशन बेस्ड बिजनेस आइडिया ( commission based business ideas ) के बारे में बताएंगे जिसे आप बिना  पूंजी लगाए भी शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं । तो चलिए दोस्तो हम उन सभी कमिशन बिजनेस आइडिया के बारे में एक – एक करके जानते हैं । इससे पहले हम कमीशन बिजनेस होता क्या है ? इसके बारे में बात करेंगे ।

कमीशन बेस्ड बिजनेस आइडिया

कमिशन बेस्ड बिजनेस आइडियाज | comission Based Business Ideas

वैसे तो आप में से बहुत से लोग इस बिजनेस के बारे में पहले से जानते होंगे । लेकिन फिर भी हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा बिजनेस जिसमे किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट, सेवा या सर्विस को सेल करवाना जिसके बदले आपको कंपनी के द्वारा उस प्रोडक्ट या सर्विस का कुछ कमिशन दिया जाता है । यह आपकी शुद्ध इनकम होती हैं क्योंकि इसमें आपको सिर्फ ग्राहक लाना होता है । तो चलिए जानते है कोन कोन से कौन-कौन से कमीशन बिजनेस आइडियाज है जिन्हें शुरू करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।

Affiliat Marketing ( एफिलिएट मार्केटिंग )

यह एक online बिजनेस हैं । यह कमीशन बेस्ड बिजनेस आइडिया का एक ऑनलाइन तरीका है । जिसे आप किसी भी समय कही से भी कर सकते हैं। इसे घर बैठे पैसे कमाने के तरीके में भी गिना जाता हैं । इस बिजनेस में आपको ऑनलाइन  इ कॉमर्स कंपनी से जुड़ कर उसके प्रोडक्ट को सेल करना होता है जिसके बदले कंपनी आपको कुछ कमीशन देती हैं ।

Amezone, Flipcart, Clickbank, Digistore, meesho आदि affiliat marketing कंपनी है ।
Affiliat marketing करने के लिए आपको सबसे पहले किसी एफिलिएट कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा जो फ्री होता है । इसके बाद आपको अपना अकाउंट सेटअप करना होता है । जिसके बाद आपको एक लिंक दिया जाता है जिसे एफिलिएट लिंक कहते हैं ।

आप जिस प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हो इस प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट अकाउंट से लिंक कॉपी करके अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं। जो भी व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोड्यूट खरीदेगा उसका कुछ कमीशन आपको दिया जायेगा ।
Affiliat marketing का बिजनेस खासकर ऐसे लोगो के लिए कारगर साबित होता है जिसके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फ्रेंड फॉलोअर्स हैं ।

रिसेलिंग बिजनेस ( Reselling Business )

रिसेलिंग बिजनेस एक ऑनलाइन बिजनेस हैं । जिसमे आपको किसी प्रोडक्ट को resell करना होता है । Meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी हैं । जिस पर आपको जूते चप्पल से लेकर घर के  सजावट के सभी समान आसानी से मिल जाते हैं । Meesho आपको अलग से किसी प्रकार का कोई कमीशन नहीं देता । बल्कि इस बिजनेस में आप खुद एक सेलर बन कर कमीशन निकाला सकते हो । चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं ।

अगर आप meesho से जुड़ते हैं और उसके रिसेलर बनकर एक साड़ी जिसकी कीमत 500 रुपए हैं उसे आप अपना कमीशन 50 – 100 रूपय जोड़कर किसी ग्राहक को ऑनलाइन के माध्यम से सेल करते हो तो आपको इसमें अलग से जोड़े गए पैसे कमीशन के तौर पर मिलेंगे । और इसमें आपको प्रोडक्ट डिलीवरी की कोई झंझट नहीं रहती हैं । Meesho खुद प्रोडक्ट को सही ग्राहक तक डिलीवर करता है । 

इन्हे भी देखे

कार & बाइक रिसेलिंग बिजनेस ( Car & Bike Reselling Business )

यह एक ऑफलाइन रेसलिंग बिजनेस है । इस बिजनेस में काफी अच्छा मुनाफा मिलता है । इस बिजनेस में आपको सेकंड हैंड बाइक या कार को कम दाम में खरीद कर उसे अधिक दाम में सेल करना होता है । और यह बिजनेस काफी समय से चल रह है तथा कई लोग इस बिजनेस से लाखो रुपए कमा रहे हैं ।

वैसे तो यह बिजनेस ऑफलाइन है लेकिन कुछ कंपनियां इस तरह का काम ऑनलाइन भी करती हैं । जिसमे OLX सबसे अधिक प्रसिद्ध कंपनी हैं ।

आज के समय में हर कोई नई बाइक नहीं खरीद सकता क्योंकि   दिन प्रतिदिन बाइक और कार के कीमत बढ़ती जा रही हैं । जिससे कुछ लोग जिन्हें बाइक की जरूरत होती हैं तो वह सेकंड हैंड बाइक खरीदना पसंद करते हैं ।
अगर आप इस तरह का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो इसमें आपको गाड़ियों की थोड़ी बहुत नॉलेज लेनी होगी ।

डोमेन नेम रिसेलिंग बिजनेस ( Domain Name Reselling Business )

यह एक ऑनलाइन प्रॉफिटेबल और पॉपुलर बिजनेस है । इस बिजनेस में डोमेन नेम को सस्ते में खरीद कर महंगे दाम में बेच सकते हैं ।

डोमेन नेम का अर्थ है किसी भी नाम के पीछे एक एक्सटेंशन जोड़ते हैं जैसे amezone.in, flipcart.com, paytm.com  आदि ।

डोमेन नेम की जरूरत तब पड़ती हैं जब कोई वेबसाइट या एक ब्लॉग बनाता है । सामान्यत: एक डोमेन की कीमत 600 रुपए से शुरू होती हैं । याद रहे एक नेम का डोमेन एक ही होता है । इसीलिए डोमेन invester कुछ पॉपुलर डोमेन को पहले से खरीद लेते हैं तथा बाद में उसे महंगे दाम पर बेचते हैं । इस बिजनेस से बहुत से लोग लाखो रुपए कमा रहे हैं । अभी हाल ही में एक डोमेन Ai.com लगभग 88 करोड़ में सेल हुआ है तो आप सोच सकते हो कि इस तरह के बिजनेस की कितनी डिमांड है ।

Real Estate Business ( प्रॉपर्टी डीलिंग )

यदि आप कमीशन बेस्ड बिजनेस की तलाश इसमें प्रॉपर्टी डीलिंग बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता हैं । इस। बिजनेस में किसी प्रॉपर्टी, दुकान, या घर को कम कीमत में खरीदकर उसे अधिक कीमत में बेच कर मुनाफा कमाया जाता है । रियल एस्टेट बिजनेस से बहुत से लोग लाखो करोड़ों रुपए कमा रहे हैं । इस बिजनेस को आप दो तरीकों से कर सकते हो।

इस बिजनेस में पैसे की अधिक जरूरत होती है क्योंकि आज के समय में प्रॉपर्टी के दाम आसमान छू रहे हैं । इसलीए अगर आपके पास पूंजी है तो आप पहले सस्ते में प्रॉपर्टी को खरीदकर  अधिक कीमत में उसे बेच सकते हैं ।

लेकिन अगर आपके पास पैसे की कमी है या प्रॉपर्टी खरीद सके  इतने पैसे नही है तो आप प्रॉपर्टी के मालिक और प्रॉपर्टी खरीदने वाले इन्वेस्टर के बीच डीलिंग करवाकर अपना कमिशन निकाल सकते हैं । इसमें एक फायदा यह भी है कि आप दोनो पक्षों से कमीशन ले सकते हैं ।

ई बुक राइटिंग का बिजनेस ( E – Book writing Business )

यह भी एक ऑनलाइन कमिशन बिजनेस आईडिया का शानदार तरीका हैं । यह एक एजुकेशन से रिलेटेड बिजनेस आइडिया हैं । आज के समय में ऑनलाइन पढ़ाई के कारण बच्चो को नोट्स तथा कुछ प्रश्नों के उत्तर ढूंढने में काफी दिक्कत होती हैं ऐसे में उनके पास एक ही रास्ता होता है और वो हैं इंटरनेट वर्तमान में इंटरनेट पर सब उपलब्ध होता है ।

अगर आपको राइटिंग आती हैं तो आप बच्चो के सभी नोट्स की एक E – book बना सकते हो तथा इसके साथ आप कुछ सवाल जो बच्चे सर्च करते है उनके उत्तर भी ए बुक में जोड़ सकते हैं । इस ई बुक को आप अमेजोन किंडल या अन्य स्टोर पर सेल के लिए लगा सकते हैं ।
जब कोई बच्चा आपकी ई बुक को खरीदेगा आपको कमिशन मिलता रहेगा ।

फाइनेंस कंसलटेंसी बिजनेस ( Finance Consultancy Business )

वर्तमान समय में हर युवा फाइनेंस की नॉलेज रखना चाहता है क्योंकि हर किसी को अपने वर्तमान से अधिक भविष्य की चिंता रहती हैं । और पैसा एक ऐसी चीज है जो आपको भविष्य में होने वाली विपत्ति से बचा सकता है । इसलिए पेसो के बारे में एक कहावत है तुम मुझे आज बचालो कल में तुम्हे बचाऊंगा ।

इसीलिए कई लोग पैसे को इसी जगह इन्वेस्ट करना चाहते हैं जहा पर पैसे की ग्रोथ भी हो और आप टैक्स से भी बच सके ।

लेकिन इसमें हर किसी के पास फाइनेंस की नॉलेज नही होती हैं  । अगर आपके पास फाइनेंस की नॉलेज है तो आप एक ऐसी कंसलटेंसी खोल सकते हैं जहा आप लोगो को पैसे कहा इन्वेस्ट  करने चाहिए इसकी सलाह दे सकते हैं । जिसके बदले में आप इन से कमीशन के तौर पर कुछ अमाउंट चार्ज कर सकते हैं ।

स्टॉक ब्रोकर कमिशन बिजनेस ( Stock Broker Comission Business )

यह एक शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ बिजनेस हैं । आज के समय में कई लोग शेयर मार्केट में पैसे लगते हैं । बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो पहले नॉलेज भी नही लेते और सिधे पैसे शेयर मार्केट में लगा देते हैं और अधिकतर पैसे को गवा देते हैं । अगर आपके पास शेयर मार्केट की टेक्निकल तथा फंडामेंड्टल आदि सभी को एनालिसिस करने की नॉलेज हैं तो आप इस तरह के बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं ।

इस बिजनेस में आपको लोगों को शेयर मार्केट में किस शेयर में पैसे लगाने चाहिए जिसमे उन्हें अधिक रिटर्न मिल सके इसकी जानकारी देनी होती हैं जिसके बदले आप चार्ज कर सकते हो ।

ट्रैवल एजेंट का बिजनेस ( Travel Agent Business )

ट्रैवल एजेंट का बिजनेस भी एक शानदार कमीशन बिजनेस आइडिया हैं । इसमें किसी फेमस जगह पर घूमने आने वाले टूरिस्ट को किराए पर होटल, रूम तथा रेस्टोरेंट उपलब्ध कराने का काम ट्रैवल एजेंट का होता है ।

अगर आप इस तरह का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक ऐसी जगह का चयन करना होगा जहा पर अधिक मात्रा में लोग घूमने आते हैं । वहा के होटल तथा रेस्टोरेंट मालिक से बात करके आप वहा के ट्रैवल एजेंट बन सकते हैं । आपका काम ग्राहक लाकर उन्हें  होटल में रूम तथा रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध करानी होती हैं जिसके बदले आपको कमीशन मिलता है ।

एलआईसी एजेंट बिजनेस ( LIC Agent Business )

यह एक प्राचीन और एक फायदेमंद बिजनेस हैं । LIC ( Life insurance corporation of india ) के साथ जुड़कर एक अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है । कई लोग इस बिजनेस से लाखो रुपए महीने का कमा रहे हैं । इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि आप अनलिमिटेड इनकम कर सकते हैं । इसमें एजेंट जितना अधिक काम करेगा उतना अधिक कमाएगा।

एलआईसी बीमा कंपनी अपने एजेंट को प्रति ग्राहक 25% का कमिशन देती हैं । इसमें पॉलिसी धारक जितनी बार अपनी किस्त जमा करेगा उतनी बार एजेंट को कमीशन मिलेगा । इसमें  यदि एक ग्राहक 20 साल की बीमा पॉलिसी कराता है तो वह 10 हजार रुपए हर साल प्रीमियम भरता है तो साल के अंत तक एजेंट को 1.35 लाख का मुनाफा होता है ।

यह सिर्फ एक ग्राहक के द्वारा की गई कमाई है और एक एजेंट साल में कई ग्राहक की पॉलिसी करा सकता है । इस प्रकार एलआईसी एजेंट बन कर इस बिजनेस से लाखो रुपए कमाए जा सकते हैं ।

जॉब ब्रोकर बनकर ( Job Broker )

आज के समय में प्रत्येक युवा अपनी पढ़ाई तो पूरी कर लेता है लेकिन उसके बाद उसके सामने एक ही चुनौती आती हैं और वह है जॉब की आज के समय में बहुत से युवा बड़े बड़े शहरों में सिर्फ जॉब के लिए दिनभर भटकते रहते हैं लेकिन उन्हें जॉब नहीं मिल पाती हैं ।
अगर आप युवाओं की इस समस्या का समाधान करते हैं तो आप महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।

यह बिजनेस भी एक एजेंट की तरह ही है आपको शहर की कुछ एजेंसी या कंपनियों से कॉन्टैक्ट करना है और उनको अपनी कंसलटेंसी के लिए रिक्वार्ड और अनुभवी लडको को ढूंढना है जिसके बदले वह आपको प्रत्येक फ्रेशर पर कमीशन मिलेगा तथा इस प्रकार आप जॉब ब्रोकर बन कर कमाई कर सकते हैं ।

ठेकेदारी का बिजनेस ( Contractor Business )

यह एक कमिशन बिजनेस आइडिया का बहुत ही फायदेमंद बिजनेस हैं । इस बिजनेस से कई लोग लाखो रुपए महीने का कमा रहे हैं । ठेकेदारी के बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आप बिना अनुभव के भी शुरू कर सकते हैं ।

इस बिजनेस में आपको मकान तथा बिल्डिंग की मरम्मत तथा नए बनाने का ठेका लेना हैं और किसी मकान बनाने वाले मिस्त्री और कुछ मजदूर को रखकर वह ठेका पूरा करना है इसमें आपको मिस्त्री और मजदूर को हर महीने उनकी मजदूरी के हिसाब से पैसे देना है । बाद में जब ठेका पूरा हो जाए तब आपको मकान मालिक से पूरे पैसे लेना है और मिस्त्री तथा मजदूर के हिसाब के बाद बचे हुए पैसे आपकी सुद्ध कमाई होगी ।

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में ऐसे कमिशन बिजनेस आइडिया के बारे में चर्चा की जिनको शुरू करके एक अच्छी कमाई की जा सकती हैं । इनमे से बहुत से बिना इन्वेस्टमेंट के business ideas हैं । इंडिया में कमिशन बेस्ड बिजनेस आइडिया ( Comission based business ideas ) को काफी लोग पसंद करते हैं क्योंकि इनमें कमाई अधिक होती हैं और लागत कम आती हैं ।

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख पसंद आया तो कमेंट जरुर करें तथा जरूरत मंद लोगो तथा अपने दोस्तो को यह आर्टिकल जरूर शेयर करे ताकि वे इसका लाभ उठा सके ।