फलों के बिजनेस केसे शुरू करे, प्लान,जगह ,फल कहा से खरीदे, उपकरण, लागत ,लाभ, मार्केटिंग, होम डिलीवरी,
जी हा आप फलों का बिजनेस ( fruit business ideas in hindi ) कर के बहुत अच्छे पैसे कमा सकते COVID के चलते आज कल लोग अपनी सेहद को लेकर बहुत सिंसियर रहते है. जदातर लोग अब कुछ भी खाने की बजाए फलों का सेवन करना अच्छा मानते ऐसे में अगर आप ताजे फलों का बिजनेस करते हो, और रोज लोगों को ताजे फल उपलब्द करवा सकते हो तो आप इस बिजनेस से अच्छे पैसे कमा सकते हो.
आप को बता दे कि ( fruit business ideas in hindi ) फ्रूट बिजनेस की डिमांड हर समय रहती है क्यो कि रेगुलर फलों का सेवन करने से हमारे शरीर को बहुत सारी बीमारियो से लडने की ताकत मिलती है. अगर आप भी फलों की दुकान खोलने की सोच रहे हो या फिर कोई बिजनेस करने की सोच रहे हो तो आप के लिए यह बिजनेस बेस्ट रहेगा. आज हम आप को इस लेख के माध्यम से फलों के बिजनेस की पुरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताएंगे.
फलों का बिजनेस केसे शुरू कर ( How to Start fruit business ideas in hindi )
चलिए जानते है कि आप फलो के बिजनेस को केसे शुरू कर सकते हो.
फलों के व्यापार का बाजार कितना बड़ा है (How Big is The Fruits Market)
अगर हम फलों के व्यापार की बात करे इसका बाजार बहुत बड़ा है .क्योंकि हर तीसरा व्यक्ति फलों का सेवन करता है, ज्यादातर फलों की मांग सादियों के सीजन में और त्योहारो के समय बहुत अधिक होती यह एक ऐसा बाजार है जो साल भर चलता रहता रहता है.
फलों की दुकान खोलने के लिऐ बिजनेस प्लान तैयार करे (Business Plan For Fruit Shop)
इस बिजनेस के लिए अपको एक प्लान तेयार करना होगा, उस प्लान मे आपको फलों के बिजनेस में आने वाला खर्चा, कहा कहा से हम अच्छे फल खरीद सकते हैं, इस बिजनेस की डिमांड कितनी है. इस बिजनेस को बड़ा केसे किया जाये इत्यादि जेसिं चीजों की जानकारी लिखनी होगी. और इसके अलावा आप अपने आसपास के फलों की दुकान पर जाकर देखें कि उसने किस तरह के फलों को अपनी दुकान में रखा और वह क्या और बेच रहा है. इस प्रकार आप को अपने बिजनेस की पूरी जानकारी होनी चाहिए.
फलों की दूकान के लिए जगह (Location)
फलों के बिजनेस के लिए आप को सबसे पहले जगह का चयन करना होगा. इस बिजनेस के लिए आप को भीड़ भाड़ वाली जगह का चुनाव करना होगा. जैसे हॉस्पिटल, रोड़ साइड, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल कॉलेज आदि जगह का चुनाव कर सकते हो, या फिर आप मेन मार्केट में भी जगह का चुनाव कर सकते हो,
लेकिन याद रखे जिस जगह का आप चुनाव कर रहे हो वहा पर गंदगी ना हो इस बिजनेस में आपको साफ सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा.
यह भी पढ़े – मिठाई की दुकान कैसे खोलें, पूरी जानकारी |
इस बिजनेस के लिए कहां से खरीदें फल(Buying fruit)
इस बिजनेस में अपको बाजार का सर्वे करना बहुत जरूरी है आसपास के बाजारों या सब्जी मंडियों में जाकर आपको यह देखना है कि आपको फल कहां से सस्ते दामों में मिल जाएंगे. आप कहां-कहां से फल खरीद सकते हैं इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गए हैं.
थोक बाजार से( Wholesale Market)
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आसपास के थोक बाजार का पता लगाना होगा, उसके बाद वहां पर जाकर अपने आवश्यकतानुसार फलों को खरीद सकते हो. थोक बाजार से आपको फल कम भाव में मिल जाएंगे.
सबिजी मंडी से(Vegetable Market)
अगर आप चाहो तो फल सब्जी मंडी से भी खरीद सकते हो वहां पर भी आपको अच्छे दामो में फल मिल सकते हैं.
किसानो से (Farmers)
अगर आप ताजे फल खरीदना चाहते हो तो आप अपने आसपास के फलों की खेती करने वाले किसान को ढूंढ कर उन से संपर्क करके डायरेक्ट माल खरीद सकते हो. यह ताजा फल खरीदने का सबसे बेस्ट तरीका है.
यह भी पढ़े – लघु उद्योग के रूप में शुरू करे लाल मिर्च का व्यापार
फलों की दूकान खोलने के लिऐ जरूरी उपकरण ( Equipment for Fruit Business Idea Hindi )
इस बिजनेस को शुरू करने के लिऐ आप को कुछ उपकरण की जरूरत होगी जैसे:
- पहले आपको एक बड़ा रेफ्रिजरेटर की जरूरत होगी
- जिसमे आप फलों को अधिक समय तक रोख सको.
- और आप को एक तोल काटे की जरूरत होगी जिसमें आप फॉलो तोल सको.
- और आप को एक फर्नीचर या फिर लोहे का स्टेन की जरूरत होगी जिसमें आप फलों को सजा कर रख सको याद रहे आप को फर्नीचर या लोहे का स्टेन इस तरह बनवाना है जिसमे आप फल को अच्छी तरह सजा सको.
- और आप को कुछ केरट की जरूरत होगी जिसमें आप
- फलों को रख सको.
फलों का रख रखाव (Fruits Handling)
फलों का रख रखाव करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है. क्यो कि बहुत बार ऐसा होता है कि सारे फल एक ही दिन में नहीं बिकते इसीलिए बचे हुए फलों को अच्छी तरह से रखना होगा. लेकिन याद रहे आपको फलों को इस प्रकार रखना है कि फलों में हवा भी जाए और उन पर किसी प्रकार की मक्खी ना बैठे जिससे फल खराब नहीं होंगे.
मार्केट की डिमांड के हिसाब से फलों का चयन करें (Select Fruit)
आपको यह देखना जरूरी है कि मार्केट में कौन से फल ज्यादा बिक रहे हैं. उसके हिसाब से आप वही फल ज्यादा रखें जिसकी की डिमांड मार्केट में अधिक हों आप सीजन के हिसाब से भी फल को रख सकते हो.
जैसे: गर्मी के सीजन में आम,तरबूज,चीकू,केले ,अंगूर आदि और बारिश के मौसम में चुकंदर, सेब,पपीता, आदि कुछ ऐसे भी फल रहते है जो हर सिजन मे चलते है जैसे: केले, सेब,पपीता ,अंकुर अनार, जैसे फल सदा बाहर चलते है.
इस प्रकार आप सीजन के हिसाब से फलों का चयन कर सकते हो.
यह भी पढ़े – दूध का व्यापार कैसे करे ? | कम लागत में शुरू करें दूध डेयरी का बिजनेस होगी मोटी कमाई
फलों की दुकान के लिए लागत ( Fruit Shop Cost)
इस बिजनेस को आप कम लागत में भी शुरू कर सकते हो शुरुवात में आपके लिए इस बिजनेस को कम लागत में शुरू करना ही बेहतर रहेगा. जैसे जैसे आप इस बिजनेस को करो गे तो आप को इस बिजनेस के बारे में पता चलता जाएगा उस के बाद आप इस बिजनेस को बड़ा सकते हो.
इस बिजनेस मे लागत की बात करे तो आप को कम से कम 20 से 30 हजार के फॉलो के लिऐ और इसके अलावा आपको दुकान का किराया, इलेक्ट्रिसिटी,फर्नीचर या लोहे का स्टेन और रेफरीजिरेटर आदि का खर्च अलग से करना होगा. कुल मिलाकर आप को शुरू मे 80 से 90 हजार का इनवेस्मेंट करना होगा.
फलों के बिजनेस में लाभ (Profit in Fruit Business Hindi )
इस बिजनेस मे आप बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हो. इस बिजनेस मे आप कम से कम 30% से 35% का मुनाफा कमा सकते हो.
अगर आप क्वालिटी पर फोकस करते हो और अपने ग्राहकों उचित मूल्य में ताजे फल उबलब्द करवा ते हो, तो अपने आप आपकी दुकान पर ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगेगी और आप इस बिजनेस मे अच्छा मुनाफा कमा पाओगे.
फलों के बिजनस की मार्केटिंग (Fruit Business Marketing)
अगर आप किसी बिजनेस को शुरू कर रहे हो तो उसको बहुत अच्छे से चलाने के लिए आपको मार्केटिंग करनी बहुत ही जरूरी है. इसके लिए आप अपने बिजनेस के टेंप्लेट छपवा कर अपने आसपास के क्षेत्र में बटवा सकते हो या फिर अपने बिजनेस मार्केटिंग करने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हो.
जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप आदि जैसे प्लेटफार्म पर आप अपने बिजनेस का पोस्टर बनवाकर भेज सकते हो या फिर पोस्ट कर सकते हो. जिससे लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चल सके
इस तरह आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग करके अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हो.
होम डिलीवरी की सुविधा( Home Delivery Facility)
आप अपने ग्राहकों को होम डिलीवरी की सुविधा भी दे सकते हो आजकल लोग बीमारियों के चलते ऑनलाइन सामान मंगवाना ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आप भी लोगों को होम डिलीवरी सुविधा उपलब्ध करवा सकते हो तो आपके बिजनेस के लिए यह बहुत ही अच्छा होगा, क्योंकि आजकल हर व्यक्ति घर पर सामान मंगवाना चाहता है, अगर आप यह सुविधा उनको दे सकते हो तो वह फल आपसे ही खरीदेगा. इस तरह आपके बिजनेस की सेल भी बढ़ेगी और आपका बिजनेस भी बढ़ेगा.