मिनरल वाटर बिजनेस कैसे शूरू करें पूरी जानकारी | how to start mineral water plant business in hindi

मिनरल वाटर प्लांट बिजनेस कैसे शूरू करें, लाइसेंस , कॉस्ट, मशीन प्राइस mineral water plant business , machine price, Cost, license

Whatsapp Group
Telegram channel

Mineral water business – जी हा दोस्तो आप ने सई सुना है मिनिरल वाटर प्लांट का बिजनेस ( mineral water business ) शुरू कर के आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो.
जैसा कि आप सब जानते हो भारत में बीमारियो का प्रकोप बड़ता ही जा रहा है. और लोग अपनी सेहत को लेकर बहुत गंभीर रहते है. ऐसे में लोग शुद्ध खाना और शुद्ध पानी पीना पसंद कर ते है.

ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हो तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो.
क्यो कि मिनरल वाटर का इस्तमाल बहुत सी जगह पर किया जाता जैसे होटल, दुकानों, बैंको में, घरो में आदि जगह पर इसका इस्तेमाल किया जाता है.

अगर आप mineral water business शुुरू करना चाहते हो तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहे हम आपको इस बिजनेस मे पूरी जानकारी देने की कोशिश करेगे.

mineral-water-business-plan

Table of Contents

मिनरल वाटर बिजनेस क्या है ( What Is Mineral Water Business)

इसके अंदर अशुद्ध पानी को purify करके mineral water बनाया जाता है.
पानी प्राकृतिक पदार्थ दो अनमोल तत्व ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन का समान है. जो संसार के सभी जीवधारियों के जिंदा रहने के लिए जरूरी है.

इसीलिए आज के समय में प्रदूषण‌ फैलने के कारण नदियों तालाबों और झीलों का ‌पानी खराब हो जाता है. जिसमें बहुत सारे अशुद्धियां जीव पैदा हो जाते हैं. जिसके कारण बीमारियां फैलने का डर बाना रहता है इसीलिए आज के समय में पानी को purify करना‌ बहुत ही जरूरी है.

आज कल डॉक्टर भी मिनरल वाटर पीने की सलाह देते हैं. ताकि पानी से आने वाली बीमारियां से बचा जा सके.

मिनरल वाटर प्लांट का उद्योग कैसे शुरू करे ? ( Start Mineral Water Business )

यह एक पानी जुड़ा हुआ बिजनेस हैं । जिसमे अधिक पूंजी निवेश की आवश्यकता होती हैं । इस बिजनेस में आने वाली चुनौतियों तथा बिजनेस प्लान को समझने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं जिसमे एक बिजनेस को किस प्रकार से शुरू करे तथा उसे एक ऊंचे स्तर पर ले जाने के लिए कोन कोन से चरणों को अपनाए ।

मिनरल वाटर बिजनेस में संभावनाएं

मिनरल वाटर का उपयोग आज के समय में बहुताए से होने लगा है । हर जगह पर्यटन हो या फिर कोई सार्वजनिक स्थान आज के समय में लोग मिनरल वाटर साथ में रखते हैं । क्योंकि वर्तमान में हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत अधिक गंभीर हैं क्योंकि व्यक्ति को बीमारियों ने घेर लिया है ऐसे में सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी होता है ।

इसी कारण से बहुत से लोग बाहर का पानी पीना पसंद नहीं करते क्योंकि उसमे बहुत सी असुध्धिया होती हैं । और बहुत से डाक्टर भी साफ पानी पीने की सलाह देते हैं ।
लोगो की इस उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए अगर कोई Mineral water plant business शुरू करता है तो उसमे सफलता की अधिक संभावना है ।

मिनरल वाटर बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च

जैसा कि आप जानते हैं कि इस बिजनेस में उद्यमी को पूंजी की अधिक आवश्यकता पड़ती हैं । क्योंकि इस बिजनेस में उपयोग में आने वाली मशीनों की कीमत अधिक है ।

इसीलिए एक उद्यमी को भविष्य में होने वाले नुकसान से बचने के लिए सबसे पहले अपने बिजनेस की मार्केट में रिसर्च करना जरूरी है । जिसमे उद्यमी जान पाता हैं कि उसे अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए किन किन स्टेप्स को फॉलो करना होगा । तथा उसे अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने के लिए किन किन परिस्थितियों से गुजरना होगा ।

मिनरल वाटर बिजनेस के लिऐ प्लान ( Plan For Mineral Water Business)

इस बिजनेस को शूरू करने के लिऐ आप को प्लान बाना ना होगा.प्लान बनाने के लिऐ निम्न लिखित बातो को ध्यान में रखना है.

  • वाटर प्लांट लगाने के लिऐ आप को सबसे पहले जगह का चयन करना होगा.
  • उसके बाद आप को पानी की व्यवस्था करनी होगी.
  • वाटर प्लांट के लिऐ हमे कोन कोन सी मशीनों की जरूरत होगी.
  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिऐ कितने एम्प्लॉय को आवश्यकता होगी.
  • मिनरल वाटर बिजनेस को शुरू करने के लिऐ कितने इन्वेस्टमेन्ट की जरूरत होगी.
  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिऐ कोन कोन से उपकरण की आवश्यक्ता होगी.

इस प्रकार आप को बिजनेस को शुरू करने से पहले बिजनेस की पूरी जानकारी ले लेनी है. जिससे आप को mineral water business शुरू करने में आसानी होगी.

वाटर प्लांट बिजनेस के लिए जगह ( Place For Mineral Water Business )

इस बिजनेस के लिऐ सब से पहले आप को जगह की आवश्यकता होगी लेकिन जगह का चुनाव करते वक्त आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा
जैसे:

  • mineral water business को शहर में शूरू करे क्यो की गाव में मिनिरल वाटर की खपत ज्यादा नहीं होती है इसलिए बेहतर रहे गा की आप इस बिजनेस को बड़े शहर या बड़ी सिटी में शुरू करे.
  • जगह का चुनाव आप को शहर से बाहर करना होगा. क्यो की mineral water business मे आप को अधिक जगह की आवश्यकता होगी और शहर में आप को अधिक जगह नहीं मिल पायेगी.
  • जीस जगह का आप चुनाव कर रहे हो वहा पर पानी पर्याप्त होना चाहिए अगर उस जगह पानी नहीं है तो आप को बोरिंग लगवाना होगा.
  • जगह का चुनाव ऐसी जगह करे जहां पर बड़े वाहन आसानी से आ सके.
  • water plant business के लिऐ आप को कम से कम 5000 स्क्वेयर फिट जगह की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें – मटर बिजनेस कैसे शुरू करे

मिनरल वाटर बिजनेस के लिऐ मशीनरी एवम उपकरण ( Water Plant Machine)

मिनरल वाटर बिजनेस के लिऐ आप को निम्न मशीनों की आवश्यक्ता होगी,

  • जनरेटर
  • स्टोरेज टैंक
  • ट्रीटमेंट टैंक
  • सैंड फिल्टर
  • Ro plant 2000 ltr फिल्टर
  • 100 केन
  • टेंपो

आदि मशीनों एवम उपकरण की जरूरत होगी.

मिनरल वाटर बिजनेस में एम्प्लॉय Employee in Mineral Mater Business)

mineral water business एक ऐसा बिजनेस है जिसे एक अकेला व्यक्ति शुरू नहीं कर सकता. यह एक बड़ा बिजनेस है. जिसके लिए आपको driver, helper, production manager, production helper, इत्यादि की आवश्यकता होगी. इसलिए आपका अगला कदम अपने बिजनेस के लिए एक अच्छा स्टॉफ चुनने का होना चाहिए.

स्टॉफ मेंबर का चुनाव jD ( job discription) के माध्यम से कर सकते हो.इस बिजनेस के लिए आप को कम से कम 5 से 7 स्टॉफ मेंबर की आवश्यकता होगी. ताकि बिजनेस के अंदर होने वाले सारे काम को अच्छे से मैनेज किया जा सके.

मिनरल वाटर बनाने की प्रोसेसिंग( Mineral Water Processing)

मिनरल वाटर बनाने के लिए सबसे पहले बोरिंग से पानी स्टोर किया जाता है. उसके बाद ro machine की सहायता से पानी को साफ किया जाता है. जिससे पानी में होने वाली अशुद्धियां दूर हो जाए और पानी पुरी तरह साफ हो जाए.

उसके बाद पानी को कार्बन फिल्टर मे स्टोर करने के बाद उसमें फिल्टर लगाकर पानी में से कचरा बाहर निकाला जाता हैं. फिर चिलिंग मशीन की सहायता से पानी को ठंडा किया जाता है. इसके अलावा यह पानी को मिनरल वाटर में कन्वर्ट करने का काम भी करता है. उस के बाद पानी का सैंपल लेकर लैब में टेस्ट किया जाता है. इस तरह मिनरल वाटर पूरी तरह तैयार होने के बाद पानी की पैकिंग की जाती है.

यह भी पढ़ें – गुलाब जल का बिजनेस केसे शुरु करे

मिनरल वाटर की पेकेजिंग (Water Packaging)

पानी पूरी तरह तेयार होने के बाद इसे मार्केट में बेचने के लिए पैकेजिंग करना बहुत ही जरूरी है. मार्केट पानी को कई तरह से पेक करके बेचा जाता है. जैसे

पाउच पेकेजिंग: पाउच पेकेजिंग करने के लिए छोटे छोटे पल्स्टिक के पाउच की आवश्यकता होगी.जिसमे पानी को भर कर मार्केट में 2 रुपए प्रति पाउच के हिसाब से बेच सकते हो.

मिनरल वाटर प्लांट में जरूरी लाइसेंस ( Required Licence In Mineral Water Business)

water plant business को कानूनी रूप देने के लिए आपको कुछ लाइसेंस की जरूरत होते हैं

  • सबसे पहले अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
  • उसके बाद आपको एक छोटे स्तर पर उद्योग सर्टिफिकेट की जरूरत होगी.
  • आपके पानी की टेस्ट की एक लेबोरेटरी रिपोर्ट होनी चाहिए.
  • और पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेट.
  • खाद्य विभाग की परमिशन होनी चाहिए.

इस प्रकार आपको बिजनेस के लिए मिनरल वाटर प्लांट लाइसेंस लेने की आवश्यकता होगी.

मिनरल वाटर बिजनेस में लागत ( Minerals Water Plant Cost )

मिनरल वाटर प्लांट कॉस्ट की बात की जाय तो आपको इसमें अधिक इनवेस्टमेंट करने की जरूरत होगी. क्योंकी इसमें आपको जगह किराए से लेनी होगी और उस जगह पर बोरिंग करवाना होगा. साथ ही कुछ कर्मचारियों को रखना होगा और एक दो टेंपो की आवश्यकता होगी इस के अलावा मशीनें भी खरीद नी होगी इन सभी खर्चों को मिलाकर आपको कम से कम 8 लाख से लेकर 12 लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा.

water plant business मे आपको सबसे ज्यादा जगह और मशीनों पर खर्च करना पड़ सकता है यदि आपके पास खुद की जगह होगी तो आपको इस में कम खर्च करना होगा.

यह भी पढ़े – पुराने टायर का बिजनेस केसे शुरु करे

मिनरल वाटर बिजनेस के लिए लोन ( Loan For Mineral Water Business)

यदि आपके पास मिनरल वाटर बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो इसके लिए आप लोन भी ले सकते हो.

लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बिजनेस का प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर रिटर्न आदि दस्तावेज को लेकर अपने नजदीकी बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो.

मिनरल वाटर प्लांट की मार्केटिंग ( Water Plant Business In Marketing )

इस बिजनेस में आपको मार्केटिंग की जरूरत होगी. मार्केटिंग के लिए आप बहुत से तरीके अपना सकते हो. जैसे
ऑफलाइन तरीके: अगर आप इस बिजनेस को अपने आसपास के क्षेत्र में शुरू करते हो तो आपको सिर्फ ऑफलाइन मार्केटिंग करनी होगी. ऑफलाइन मार्केटिंग में आप अपने बिजनेस के नाम से पोस्टर बनवा कर या फिर छोटे कार्ड बनवा कर अपने आसपास के क्षेत्र में बटवा सकते हो. साथ ही सोशल मीडिया का सहारा लेकर भी अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते हो.

ऑनलाइन तरीके: अगर आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हो तो आपको ऑनलाइन मार्केटिंग करनी होगी
जैसे:

अपने बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको टीवी में ऐड देना होगा. आपने देखा होगा कि टीवी में जो ऐड आती है वह किसी ना किसी ब्रांड को प्रमोट करती हैं. इसी प्रकार आप भी टीवी में अपने बिजनेस की ऐड चलवा सकते हो जिससे आपके बिजनेस प्रचार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके.

इसी प्रकार आप गूगल पर भी ऐड चलवा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हो. क्योंकि आपने देखा होगा कि मोबाइल पर भी आजकल बहुत सारी ऐड आती हैं वह सभी ऐड गूगल के माध्यम से ही आती है इसी प्रकार आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग गूगल के माध्यम से भी कर सकते हैं.

वॉटर प्लांट बिजनेस में प्रॉफिट ( Profit Margin In Mineral Water Business)

Water business का लाभ पूरी तरह मार्केटिंग और क्वालिटी पर पर निर्भर करता है.
अगर आप इस बिजनेस की मार्केटिंग अच्छे से करते हो और क्वालिटी पर फोकस करते हो तो आप अच्छा मुनाफा बना सकते हो.

शुरुआती दौर में अगर मुनाफा की बात करें तो आप कम से कम 30 से ₹35000 आराम से कमा सकते हो.
जैसे-जैसे आप का बिजनेस बड़ा होता जाएगा आप का मुनाफा भी बढ़ता जाएगा.

मिनरल वाटर बिजनेस में ध्यान देने योग्य बातें ( Things To Note)

यदि आप मिनरल वाटर बिजनेस को शुरू करना चाहते हो तो आपको कुछ बातो का ध्यान भी रखना होगा. जैसे

  • इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इसके बारे में पुरी जानकारी ले लेनी है. उसके बाद ही आप इस बिजनेस को शुरू करें क्यो की बिना जानकारी के बिजनेस को शुरू करने में आप को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.
  • बड़ी बड़ी मशीनों को चलाने के लिए बिजली विभाग से अलग से बिजली कनेक्शन लेना होगा. ताकि आपको बिजली से सम्बंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
  • पानी को मार्केट में बेचने से पहले उस की जांच जरूर कर ले की पानी पूरी तरह शुद्ध हुआ है या नहीं.
  • अधिक मात्रा मे पानी का उत्पादन नहीं करे. बचा हुवा माल बिक जाने के बाद ही मिनरल वाटर का उत्पादन करे.
  • मिनिरल वाटर बिजनेस शुरू करने से पहले लाइसेंस लेना अनिवार्य है. अगर आप लाइसेंस नहीं लेते हो तो आप के ऊपर कानुनी करवाई हो सकती है.

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में मिनरल वाटर बिजनेस कैसे शुरू करे, मिनरल वाटर प्लांट लाइसेंस, मार्केटिंग और लागत के बारे में संक्षिप्त में चर्चा की है । इसके बावजूद भी अगर इस लेख में हमसे कोई टॉपिक छूट गया हो तो कमेंट करे हम उसे लेख में जोड़ने की कोशिश करेंगे ।

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया मिनरल वाटर प्लांट बिजनेस का लेख पसंद आया तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करें ताकि वो इस लेख को पढ़ सके और इस बिजनेस की नॉलेज ले सके ।

FAQ

मिनरल वाटर बिजनेस कैसे शुरू करें ?

• बिजनेस की योजना बनाएं.
• जगह का चुनाव करें.
• मशीनरी एवं उपकरण खरीदे.
• बिजनेस का पंजीकरण करवाएं.
• माल सप्लाई करने के लिए ट्रक या टेंपो खरीदें.
• मिनरल वाटर बिजनेस के लिए स्टाफ रखें.

मिनरल वाटर बिजनेस में कितनी लागत आएगी ?

मिनरल वाटर प्लांट बिजनेस में आपको कम से कम 12 से 15 लाख रुपए तक का निवेश करना पड सकता है । इसमें बिजली, पानी आदि की व्यवस्था शामिल हैं । इसमें सबसे अधिक निवेश मिनरल वाटर मशीन जिसकी कीमत करीबन 2 से 3 लाख रुपए है ।

मिनिरल वाटर बिजनेस में लाभ ?

इस बिजनेस से शुरूवात मे 30 से 35 हजार रूपए कमा सकते हैं. बाद मे जैसे-जैसे आप का बिजनेस बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आपका प्रॉफिट भी बढ़ता जाएगा.

मिनरल वाटर बिजनेस में जरूर लाइसेंस ?

• छोटे स्तर के व्यवसाय का उद्योग सर्टिफिकेट AOA और MOA की आवश्यकता होगी.
• अपने पानी की जांच रिपोर्ट होनी चाहिए.
• पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेट.
• बीआईएस का रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

Leave a Comment