ईट बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें, डिमांड, ईट बनाने की मशीन, प्राइस, बनाने की विधि, स्टॉफ,लाभ, लागत, लोन, रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस How to Start Brick Manufacturing Business, investment, profit, processing
ईट बनाने का व्यवसाय वर्तमान समय में शूरू करना बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है. क्या आप भी एक सफल बिजनेस की तलाश में हो तो आपके लिए ईट का बिजनेस एक बेस्ट विकल्प हो सकता हैं. क्योंकि इस बिजनेस के अंतर्गत बनने वाली ईट की मांग भी बढ़ती ही जा रही है.
ईट का इस्तेमाल निर्माण के कार्य जैसे भवन निर्माण, स्कूल कॉलेज निर्माण, हॉस्पिटल, मॉल, मंदिर निर्माण आदि जगह ईट की आवश्यकता होती है. क्यों की ईट के बिना निर्माण के कार्य को नहीं किया जा सकता है. इसीलिए ईटों की मांग निर्माण के कार्य में बहुत अधिक होती है. क्या आप भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हो तो आज हम आपको इस लेख में ईट के बिजनेस को केसे शुरू करें इसके बारे पूरी जानकारी बतायगे.
ईट बनाने के बिजनेस के लिए योजना ( Brick manufacturing business plan)
जैसा कि आप सब जानते है. हम अक्सर योजना के बारे में बात करते है कि एक नए बिजनेस को शुरू करने से पहले उसकी योजना बना लेनी चाइए. ताकि उस बिजनेस को शुरू करने में आसानी हो. चलिए जानते हैं की योजना कैसे बनाएं. योजना बनाते वक्त आप निम्न बिंदुओं को ध्यान में रख सकते हो.
- सबसे पहले इस बिजनेस के लिए के लिए जगह की व्यवस्था करनी है. किन्तु याद रहे उस जगह पर पानी और बिजली की भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए.
- इस बिजनेस के लिए कच्चा माल कहां से खरीदें उसके बारे में जानकारी प्राप्त करनी है.
- ईटों के बिजनेस के लिए कितने कर्मचारियों की आवश्यकता होगी.
- इस बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें.
- ईट बनाने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होगी.
- माल को कहा पर बेचे, इस तरह इन सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर योजना बना लेनी है.
ईट बनाने के व्यपार के लिए जगह का चयन करें ( Brick manufacturing business place)
ईट बनाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको जगह की आवश्यकता होगी. ईट उत्पादन के साथ आपको उसकी बिक्री के संबंध में विचार करने की जरूरत नहीं होगी. क्यों की यह एक “फर्स्ट मूवी कस्टमर ट्यूरेबल” आइटम है. जिसे बेचने के लिए आपको दुकान की आवश्यकता नहीं होगी. बल्कि आप ईटों को बनाकर वही से ठेकेदार और ग्राहकों को सप्लाई कर सकते हो.
ईट उत्पादन के लिए आप को कम से कम 1000 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होगी. जिसके लिए आप जगह का चुनाव गांव या शहर से बाहर भी कर सकते हो. ताकि आपको जगह का किराया कम देना पड़े. किन्तु आपको इस बात का ध्यान रखना है कि वहां पर बिजली और पानी की व्यवस्था पर्याप्त होनी चाहिए. क्योंकि निर्माण के वक्त पानी की आवश्यकता बहुत अधिक होती है. इसलिए आपको ऐसी जगह का चुनाव करना है जहां पर पानी की व्यवस्था पर्याप्त होने के साथ-साथ उसका किराया भी कम हो.
यह भी पढ़े – सीमेंट का व्यवसाय कैसे शुरू करे
ईट बनाने की ट्रेनिंग ( brick making training)
ईट बनाने के व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको ईट कैसे बनाई जाती है इसके बारे में जानना जरूरी है.
इसके लिए आप जहा पहले से ही ईट बनाने का काम किया जाता है. वहां पर आप कुछ दिन काम करके इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा जहा से आप मशीन खरीदोगे वहा पर भी आपको मशीन को सही ढंग से चलाने और उसको ऑपरेट करने की पूरी जानकारी दी जाती है. और कई जगह पर तो मशीन विक्रेता ही आपके लिए ऐसे व्यक्ति का प्रबंध करके देंगे, जो उस मशीन को अच्छी तरह चलाना जानता है. किंतु उस व्यक्ति को हर महीने आपको सैलरी देने पर होगी
ईट बनाने के लिए मशीन एवं अन्य साधन ( brick manufacturing machine)
वर्तमान समय में ईट बनाने के लिए मिट्टी, सीमेंट, राखड़ इत्यादि जैसी कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन पुराने जमाने में पारंपरिक तरीके से मिट्टी की ईट कारीगरों द्वारा हाथों से बनाकर उसे आग में जलाकर पकाया जाता था. लेकिन अब ईटों के उत्पादन के लिए अलग-अलग मटेरियल और नई नई तकनीक का उपयोग किया जाता है.
आपको बाजार में ऐसी कई तरीके की स्वचालित और अर्थ स्वचालित मशीनें देखने को मिल जाएगी. जिसकी सहायता से बहुत ही आसानी से ईटें बनाई जा सकती है.
इन मशीनों की प्राइस की बात करें तो यह 3 लाख रुपए से शुरू होकर इसकी क्षमता के अनुसार प्राइस भी बढ़ती रहती है. मशीनों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप IndiaMART की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हो.
यह भी पढ़े – ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे शुरू करे
ईट बनाने की विधि ( bricks making process)
जैसा कि हमने बताया ईट बनाने के लिए बाजार में कई तरह की स्वचालित और अर्थ स्वचालित मशीनें अलग अलग टेक्नोलॉजी की उपलब्ध है. जिसके कारण इनकी बनाने की विधि मे भी थोड़ा परिवर्तन आ सकता है. इसलिए हमने ईट बनाने की सामान्य विधि के बारे में नीचे बताया गया है. ताकि आपको इसके बारे में थोड़ा आईडिया लग जाएगा.
कच्चे माल को उचित अनुपात में मिलाना : अच्छी गुणवत्ता वाली ईट बनाने के लिए आपको कच्चे माल को उचित अनुपात में मिलाना होगा. अच्छी क्वालिटी की ईंट बनाने के लिए सीमेंट, पत्थर के टुकड़े और मिट्टी को 1:6 के अनुपात में मिलाएं.
मिक्सिंग: अब आपका अगला कदम कच्चे माल को मिक्सिंग करने का होता है. इसके लिए कच्चे माल में पानी डालकर उसका अच्छी तरह से मिश्रण कर ले. और फिर उस मिश्रण को कंक्रीट गोल में डालकर लगभग 1 से 2 मिनट तक अच्छी तरह घूमाए. ताकि वह अच्छी तरह से मिश्रित हो जाए.
मिश्रण को ईट का आकार देना: मिश्रण तेयार होने के बाद आप जिस भी आकार की ईट बनाना चाहते है. उस बाक्स में मिश्रण को डालना है और फिर उसे 24 घंटे तक धूप और हवा से दूर रखना है. किन्तु याद रहे इसे तब तक बाहर नहीं निकला है जब तक कि ईटें पूरी तरह मजबूत होकर बाहर आने की स्थिति में ना हो.
सुखाना: लेकिन याद रहे ईटों को हमेशा छांव में ही सुखाए. क्योंकि कंक्रीट नमी के कारण हल्का या सिकुड़ता है. जिसके कारण धूप में सुखाने से यह बिगड़ सकता हैं. इसीलिए आप इसे छाव में धीरे-धीरे ही सूखने दें. इसके अलावा आप इसे सुखाने के लिए मशीन का उपयोग भी कर सकते हो.
इस तरह आपकी ईट बनके तेयार हो जाएगी अब आप इसे बेच सकते हो.
या भी पढ़े – जूते चप्पल की दूकान कैसे खोले
ईट बनाने के व्यवसाय के लिए कर्मचारी ( workers in Brick manufacturing business)
ईट के बिजनेस के लिए आप को कर्मचारियों की भी आवश्यक्ता होगी. क्यो की इस व्यवसाय को एक अकेला व्यक्ति नहीं चला सकता है. इसीलिए आपको ऐसे अनुभवी व्यक्ति का चयन करना होगा. जिसे ईट बनाने का काम आता हो. आप अपनी आवश्यक के अनुसार कर्मचारियों का चयन कर सकते हो. लेकीन अपने बजट के हिसाब से ही आप कर्मचारियों का चयन करे. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति अपने बिजनेस के लिए आवश्यकता से अधिक कर्मचारियों को रख लेता हैं. जिससे उसका बहुत सारा पैसा कर्मचारी को वेतन देने में ही खर्च हो जाता है. जिससे उसे बहुत सारा नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए आपको अपने आवश्यकता अनुसार ही कर्मचारियों का चयन करना है. ताकि आपका पैसा बच सके.
ईट बनाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन ( Brick manufacturing license)
ईट बनाने का व्यवसाय एक तरह से मैन्यूैक्चरिंग बिजनेस है. इस को शूरू करने के लिए आप को कुछ लाइसेंस की आवश्यकता पड़ सकती है.
- उद्योग के लिए नगर निगम लाइसेंस
- लैंड यूज लाइसेंस
- उद्योग लाइसेंस
- एनवायरमेंट कंसेंट लाइसेंस
- कमर्शियल बिजली कनेक्शन
इन सभी रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस लेना जरूरी है. तभी आप ईट बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हो.
सीमेंट की ईटों का मूल्य एवं इस व्यवसाय में लाभ ( brick business profit)
पहले केवल मिट्टी की ईटों का व्यापार ही फायदे मंद रहता था. लेकिन साल 2012 में मिट्टी के अवैध खनन पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद, मिट्टी के ईटों के व्यापार में काफी गिरावट आई थी. जिसके चलते बाजार में सीमेंट की ईट का रूख बहुत तेजी से बढ़ने लगा. और आज के समय में सीमेंट की बनी ईट का व्यवसाय भी बहुत लाभकारी साबित हो रहा है. सीमेंट की ईटों की मूल्य की बात करें तो यह सीमेंट के मूल्य और उत्पादन की कीमत पर निर्भर करता है.
ईट का व्यापार में मुनाफा भी मार्केट की कंडीशन पर निर्भर करता है. किंतु हम एक अनुमानित मुनाफे की बात करें तो यदि आप 1 महीने में 1 लाख ईट बेच देते हो तो इसमें लगने वाला खर्च को काट दिया जाए तो आप लगभग 1.5 से 2 लाख रुपए कमा सकते हो. और यदि आप चाहो तो 1 महीने में 1 लाख ईट से अधिक उत्पादन करके और भी अधिक मुनाफा कमा सकते हो.
ईट को कहा पर बेचे ( Where to sell bricks)
यदि आप चाहते हैं कि आपका ईट का व्यापार अच्छा चले तो आपको सबसे ज्यादा क्वालिटी पर फोकस करना होगा. यदि आपकी ईटों की क्वालिटी अच्छी होगी तो ग्राहक आपको अपने आप ढूंढते हुए आएंगे. इसलिए आपको क्वालिटी पर बहुत अधिक फोकस करना है.
और रही बात शुरुआती दौर में ईट को बेचने की तो आप अलग अलग ठेकेदार, मिस्त्री, कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले लोग से संपर्क करके बेच सकते हो.
इसके अलावा यदि आप चाहो तो ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर भी ईटों को बेच सकते हो.
ईट बनाने के बिजनेस में लागत ( brick business investment)
ईट बनाने के व्यवसाय में लागत की बात करें तो इस व्यवसाय में पूरा प्लांट सेट करने के लिए आपको 15 से 20 लाख रुपए की आवश्यकता होगी. इसमें आपके सारे खर्च जैसे कच्चे माल का खर्च, मशीन,जगह कर्मचारियों का वेतन और अन्य कई प्रकार के खर्च भी सामिल है. इसके अलावा यदि आप और भी बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आपकी लागत का खर्च बड़ सकता है.
ईट बनाने के व्यवसाय के लिए लोन ( Brick manufacturing business loan)
यदि आप के पास इस बिजनेस के लिए पैसे नहीं है तो आप बैंक से लोन भी ले सकते हो. बैंक से लोन के लिए आप अपनी नजदीकी बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हो. वहा पर आपको लोन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी. लेकिन बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज़ जरूर होना चाहिए. जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक स्टेटमेंट, निवासी प्रमाण पत्र, बिजनेस का प्रमाण पत्र, आयकर रिटर्न एत्यादी जैसे डॉक्यूमेंट आपके पास होना जरूरी है. तभी जाकर आप बैंक से लोन प्राप्त कर पाओगे.
सीमेंट की ईटों की मांग ( cement bricks demand)
जब से सरकार ने मिट्टी की बनी ईटों पर प्रतिबंध लगाया है. तब से सीमेंट से बनने वाली ईट की मांग बहुत तेजी से बढ़ने लगी है. यदि मिट्टी की ईट की जगह सीमेंट की ईट का उपयोग किया जाए तो निर्माण के समय सीमेंट की मांग कम हो जाती हैं. इसके अलावा सीमेंट की ईटों की फिनिशिंग भी बहुत अच्छी होती हैं. सीमेंट की ईट का उपयोग करने से घरों में नमी की दिक्कतें नहीं होती है.
और वही मिट्टी की ईटों से बरसात के समय घर में नमी और सीलन आ जाती हैं.
FAQ
ईट बनाने की मशीन कितने में आती है ?
ईट बनाने की मशीन की कीमत 3 लाख रुपए से शुरू होती है और इसकी क्षमता के अनुसार इसकी प्राइस भी बढ़ती है.
ईट बनाने के बिजनेस में कितने पैसे की आवश्यकता होती हैं ?
इस व्यवसाय मे आपको 15 से 20 लाख रुपए की जरूरत पड़ सकती है.
अधिक मुनाफा कमाने के लिए कौन सी ईट का बिजनेस करे ?
अधिक मुनाफा कमाने के लिए बाजार की मांग के अनुसार आप सीमेंट की ईट का बिजनेस शुरू कर सकते हो.
अधिक मुनाफा कमाने के लिए बाजार की मांग के अनुसार आप सीमेंट की ईट का बिजनेस शुरू कर सकते हो.
ईट बनाने के व्यवसाय के लिए कितने कर्मचारियों की आवश्यकता होती हैं ?
इस व्यवसाय को यदि छोटे स्तर पर शुरू करते हो तो आप को 4 से 5 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी. और यदि आप इसे बढे स्तर शूरू कर रहे हो तो आप अपनी आवश्यकानुसार कर्मचारियों को रख सकते हो.